Shuru
Apke Nagar Ki App…
आजमगढ़ फूलपुर हत्या के मामले में लाश को रोड पर रखकर किया चक्का जाम
D
Dhruv
आजमगढ़ फूलपुर हत्या के मामले में लाश को रोड पर रखकर किया चक्का जाम
More news from Kerakat and nearby areas
- केराकत तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न.1
- केराकत विधायक तूफानी सरोज व सांसद प्रिया सरोज || पहुंचे मुर्तजाबाद गांव में || Anand Jaunpuriya👍1
- मेरठ हत्याकांड: मिल गया हत्यारा. तांत्रिक नईम बाबा ने किया पूरे परिवार का कत्ल, ऐसे मिला सुराग मेरठ। सुहेल गार्डन के सनसनीखेज पांच कत्ल में परिवार के इर्द-गिर्द ही पुलिस की कार्रवाई घूम रही है। पुलिस की अभी तक जांच में सामने आया कि सौतेले भाई तांत्रिक नईम बाबा ने अपने साले के संग मिलकर मोइन के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।उसके बाद मोइन का मोबाइल लेकर मुजफ्फरनगर गए, वहां पर मोबाइल बंद करने के बाद वापस लौट गए। शुक्रवार की रात 8:55 पर नईम और उसके साले का मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद दोनों की लोकेशन अजमेर की आ रही है। पुलिस की तीन टीमें उन्हें पकड़ने के लिए नासिक भेजी गई है। समझिए पूरा घटनाक्रम मूलरूप से किठौर के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय मोइन परिवार के साथ जाकिर कॉलोनी में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। दो साल पहले वह परिवार के साथ रुड़की के पुआना गांव चला गया और वहीं पर रहकर राजमिस्त्री का काम करने लगा। दो माह पहले मोइन ने पुआना में काम छोड़ दिया और पत्नी 32 वर्षीय आसमा, आठ वर्षीय बेटी अक्सा, दो वर्षीय अजीजा व एक वर्षीय अलइसबा उर्फ जिया को लेकर लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में आकर साजिद के मकान में किराए पर रहने लगा। उसके सौ मीटर की दूरी पर अपना मकान बना रहा था। बुधवार शाम मकान पर लेंटर डालने के बाद मोइन का पूरा परिवार घर पर आ गया। गुरुवार को दिनभर मोइन के मकान पर ताला लटका हुआ था। सुबह अमजद की पत्नी नजराना ने मोबाइल कॉल की। मोबाइल बंद होने के बाद ही उसने परिवार के अन्य लोगों को बताया। तब परिवार के लोगों ने छत के रास्ते देखा कि मोइन के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। उसके बाद एडीजी से लेकर कप्तान तक मौके पर पहुंचे। जांच में खुला मोइन के सौतेले भाई का नाम हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें लगा दी गई। जांच में सामने आया कि माेइन के सौतेले भाई नईम ने साले सलमान के संग मिलकर मोइन के पूरे परिवार की हत्या की। करीब दस साल पहले नईम पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को छोड़कर महाराष्ट्र के नासिक में जाकर रहने लगा था। वहां पर उसने तांत्रिक क्रिया का काम शुरू कर नईम बाबा बन गया। उसके बाद नईम ने वहां पर दूसरा निकाह कर लिया। सोमवार को नईम अपने साले सलमान के संग मेरठ में आया था। वह अपने बेटे अब्दुल्ला के घर पर रुका था। बुधवार की रात को नईम ने अब्दुल्ला और परिवार के अन्य सदस्यों को बताया कि वह अपने पुश्तैनी गांव शाहजहांपुर किठौर जा रहा है, लेकिन अपने साले को साथ लेकर मोइन के घर पर पहुंच गया। रातभर मोइन के परिवार के संग रुका। पुलिस की जांच में सामने आया कि साले के साथ मिलकर नईम ने भाई उसकी पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या कर दी। उसके बाद सुहेल गार्डन स्थित घर पर अब्दुल्ला के संग लौट गया। पुलिस की तीन टीमों को नासिक भेजी गई गुरुवार की रात 8:50 पर घटना की जानकारी हुई। उसके पांच मिनट बाद नईम ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, जबकि बेटे अब्दुल्ला ने नईम को मोइन और उसके परिवार की हत्या करने की जानकारी दी थी। नईम और उसके साले सलमान को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को नासिक भेजा गया है। मोइन के सौतेले भाई नईम की गतिविधि और सर्विलांस से मिले सबूत उसकी तरफ हत्या करने का इशारा कर रहे हैं। नईम की धरपकड़ को लेकर पुलिस की तीन टीमों को बाहर भेजा गया हैं, जबकि पांच टीमें जनपद में काम कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए है। मोइन के रुड़की के रहने वाले भाई मोबिन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। -डाॅ. विपिन ताडा, एसएसपी आसमा के भाई ने तीन लोगों पर लगाया आरोप एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में आसमा के भाई अमीर अहमद की तरफ से एक महिला समेत तीन लोगों को नामजद किया। अमीर का आरोप है कि मोइन के भाई अमजद की पत्नी नजराना के प्लाट का बैनामा आशमा ने अपने नाम करा लिया था। इसी रंजिश में नजराना अपने जेठ तस्लीम और नईम बाबा के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल तस्लीम और नजराना को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को घुमाने की कोशिश सर्विलांस और परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस मान रही है कि सौतेले भाई तांत्रिक नईम बाबा ने साले सलमान के संग मिलकर मोइन के पूरे परिवार की हत्या की। उसके बाद नईम का मोबाइल लेकर गुरुवार को नईम का साल सलमान मुजफ्फरनगर चला गया। वहां पर जाकर उसने मोइन का मोबाइल दोपहर को बंद कर दिया, ताकि पुलिस समझे कि नईम मुजफ्फरनगर गया था। उसके बाद से नईम का मोबाइल नहीं खुला। गाड़ी नहीं मिलने पर शव ठिकाने नहीं लगा सके हत्यारे क्राइम सीन से पुलिस मान रही है कि नईम और सलमान ने परिवार के खाने में नशीली गोलियां डाल दी होगी। उसके बाद लोहे की राड से मोइन और उसके परिवार के सिर पर वारकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया। इसलिए मोइन और आसमा के शव को चादर की गठरी में बांध दिया। बच्चों को बोरे में बंद कर दिया। पुलिस मान रही है कि गुरुवार की रात उन्हें शव ले जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल पाई। दिन निकलने की वजह से शवों को बेड के बाक्स में डालकर निकल गए। शुक्रवार की रात को गाड़ी में डालकर शवों को ठिकाने लगाने की प्लानिंग थी।1
- महाकुंभ 2025: महंत राजलक्ष्मी मंडा की 2000 किमी बुलेट यात्रा | 'आओ कुंभ नहाओ' अभियान1
- *जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी शहर में चला रहा जागरूक अभियान* वाराणसी।उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा जानलेवा चाइनीज मंझे के जागरूकता अभियान के जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में आज शनिवार को गिरजाघर चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे उपस्तिथि रहे।इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की मुहिम का कार्य स्वागत योग्य है क्योंकि आज काशी की हर गली,चौराहे, सड़को पर चाइनीज मंझे का कहर है जो घातक है।धरातल पर उतर कर शासन प्रशासन को कार्य करना होगा। वहीं काशीवासी भी अपने अपने घरों में बच्चो को चाइनीज मंझे का उपयोग करने से मना करे।पूर्ण रूप से चाइनीज मंझे का बहिष्कार हो मेरी समस्त काशीवासियों से अपील है की इस जानलेवा मंझे का बहिष्कार करिए।कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद वर्मा,अब्दुल हमीद डोडे,मो उज्जैर,राहुल गुप्ता, बैजनाथ प्रताप, किशन यादव,गुटर भाई, राजू यादव,कृष्णा गौड़,रामजी गुप्ता,विकास पाण्डेय,संजय यादव,समेत कई लोग उपस्थित रहे।1
- |How To Control Fasting Blood Sugar| #Nutexy#drmeherabbas#diabeticdiet#sugarcontrolfood#diabetesmuktbharat#diabetescare|1
- Banaras 📍: Dream Home 🏠1
- तेरी बनाई गई दुनियां में कोई तुझसा मिला नहीं!! 🔱1