दिनांक 04/11/24 को फरियादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री पहलूराम जाटव उम्र 62 साल नि० वार्ड क्र0 12 पीएचई कार्यालय के पीछे झांसी रोड करैरा थाना करैरा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट की, कि बबलू गुचैट बंगाली डाक्टर करीबन एक साल से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान करैरा में क्लीनिक चला रहा था तथा किराये से अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में रह रहा था। मैं अपने बच्चों का इलाज कराने उसके क्लीनिक पर ले जाता था तब से हमारी डाक्टर बबलू गुचैट से जान पहचान हो गयी थी। डाक्टर ने मुझसे कहा कि आपकी जो कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान है उसमें मुझे लैब खोलना है उसमें करीब 16 लाख रुपये का खर्चा आयेगा उसने मुझे पार्टनरसिप में लैब खोलने के लिये कहा तब मैं अपनी दुकान में लैब खुलवाने के लिये तैयार हो गया। उसके बाद दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 27.10.2024 तक फोनपे स्कैनर से डाक्टर को 07 लाख रुपये दिये थे। दिनांक 31.10.2024 को डाक्टर अपने परिवार के साथ कही चला गया और मकान से अपना सामान भी ले गया है उनके मोबाइल भी बंद आ रहे है। डाक्टर द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर 07 लाख रुपये ऐंठ ले गया है। है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 831/24 धारा 318(4) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा ड़ॉ आयुष जाखड़ जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा विश्वश्निय मुखबिर की सूचना पर सायबर शैल शिवपुरी की मदद से आरोपी बब्लू गुचैट पुत्र चितरंजन गुचैट उम्र 36 साल नि. बी 377 सी वैष्णवघाट पाटुली कलकत्ता बंगाल को मथुरा ब्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उसने अपने ससुर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना बताया। जिसपर से बब्लू गुचैट के ससुर आरोपी राजू साह पुत्र चेथरू साह उम्र 55 साल नि वार्ड 03 अररिया आर.एस गुप्ता टोल अररिया बिहार को मथुरा व्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
दिनांक 04/11/24 को फरियादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री पहलूराम जाटव उम्र 62 साल नि० वार्ड क्र0 12 पीएचई कार्यालय के पीछे झांसी रोड करैरा थाना करैरा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट की, कि बबलू गुचैट बंगाली डाक्टर करीबन एक साल से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान करैरा में क्लीनिक चला रहा था तथा किराये से अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में रह रहा था। मैं अपने बच्चों का इलाज कराने उसके क्लीनिक पर ले जाता था तब से हमारी डाक्टर बबलू गुचैट से जान पहचान हो गयी थी। डाक्टर ने मुझसे कहा कि आपकी जो कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान है उसमें मुझे लैब खोलना है उसमें करीब 16 लाख रुपये का खर्चा आयेगा उसने मुझे पार्टनरसिप में लैब खोलने के लिये कहा तब मैं अपनी दुकान में लैब खुलवाने के लिये तैयार हो गया। उसके बाद दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 27.10.2024 तक फोनपे स्कैनर से डाक्टर को 07 लाख रुपये दिये थे। दिनांक 31.10.2024 को डाक्टर अपने परिवार के साथ कही चला गया और मकान से अपना सामान भी ले गया है उनके मोबाइल भी बंद आ रहे है। डाक्टर द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी
कर 07 लाख रुपये ऐंठ ले गया है। है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 831/24 धारा 318(4) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा ड़ॉ आयुष जाखड़ जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा विश्वश्निय मुखबिर की सूचना पर सायबर शैल शिवपुरी की मदद से आरोपी बब्लू गुचैट पुत्र चितरंजन गुचैट उम्र 36 साल नि. बी 377 सी वैष्णवघाट पाटुली कलकत्ता बंगाल को मथुरा ब्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उसने अपने ससुर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना बताया। जिसपर से बब्लू गुचैट के ससुर आरोपी राजू साह पुत्र चेथरू साह उम्र 55 साल नि वार्ड 03 अररिया आर.एस गुप्ता टोल अररिया बिहार को मथुरा व्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
- Post by Hrdas Emr tje4
- दिनांक 04/11/24 को फरियादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री पहलूराम जाटव उम्र 62 साल नि० वार्ड क्र0 12 पीएचई कार्यालय के पीछे झांसी रोड करैरा थाना करैरा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट की, कि बबलू गुचैट बंगाली डाक्टर करीबन एक साल से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान करैरा में क्लीनिक चला रहा था तथा किराये से अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में रह रहा था। मैं अपने बच्चों का इलाज कराने उसके क्लीनिक पर ले जाता था तब से हमारी डाक्टर बबलू गुचैट से जान पहचान हो गयी थी। डाक्टर ने मुझसे कहा कि आपकी जो कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान है उसमें मुझे लैब खोलना है उसमें करीब 16 लाख रुपये का खर्चा आयेगा उसने मुझे पार्टनरसिप में लैब खोलने के लिये कहा तब मैं अपनी दुकान में लैब खुलवाने के लिये तैयार हो गया। उसके बाद दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 27.10.2024 तक फोनपे स्कैनर से डाक्टर को 07 लाख रुपये दिये थे। दिनांक 31.10.2024 को डाक्टर अपने परिवार के साथ कही चला गया और मकान से अपना सामान भी ले गया है उनके मोबाइल भी बंद आ रहे है। डाक्टर द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर 07 लाख रुपये ऐंठ ले गया है। है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 831/24 धारा 318(4) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा ड़ॉ आयुष जाखड़ जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा विश्वश्निय मुखबिर की सूचना पर सायबर शैल शिवपुरी की मदद से आरोपी बब्लू गुचैट पुत्र चितरंजन गुचैट उम्र 36 साल नि. बी 377 सी वैष्णवघाट पाटुली कलकत्ता बंगाल को मथुरा ब्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उसने अपने ससुर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना बताया। जिसपर से बब्लू गुचैट के ससुर आरोपी राजू साह पुत्र चेथरू साह उम्र 55 साल नि वार्ड 03 अररिया आर.एस गुप्ता टोल अररिया बिहार को मथुरा व्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।2
- दतिया में कांग्रेस एव भाजपा की सियासी जंग। दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट👆1
- झांसी परिजनों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर हुई थी बात उसके बाद शादी 6 महीने बाद यह वक्त ने की खुदकुशी1
- झांसी नवाबाद पुलिस की कार्रवाई झांसी महोत्सव में नाबालिक बच्चों से भीख मंगवाने वाला युवक गिरफ्तार1
- झांसी:डिंपल यादव के जन्मदिन पर राहुल यादव बबीना के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण कर जनसेवा की मिसाल पेश की गई। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के 48वें जन्मदिन के अवसर पर राहुल यादव बबीना के नेतृत्व में कंबल वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित कर ठंड से राहत दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने डिंपल यादव की समाज में महिला सशक्तिकरण और कमजोर वर्गों की सहायता के योगदान की सराहना की।कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी की।आयोजन स्थल करारी स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं और कार्यक्रम शांति एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।1
- झांसी महोत्सव में नाबालिक बच्चों से भीख मंगवाने वाला युवक गिरफ्तार मेले महोत्सव में समाजसेवी संस्था ने लगाया बच्चा चोर गिरोह द्वारा बच्चों को विकलांग कर भीख मंगवाने का आरोप। पुलिस जांच में जुटी।2
- मुराटा अ'बैध बालू घाट पर म'जदूरी मांगने पर युवक का म'र्डर, परिजनों का आ'रोप, पुलिस जांच में जुटी....कुशवाहा समाज को फुटबॉल की तरह सभी पार्टियां यूज कर रही हैं कुछ चंद गुलाम नेताओं की बातों में आकर के😔1