Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shiv Bhan
More news from Ayodhya and nearby areas
- विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट2
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1
- आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था। अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी। : नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍रामलीला मैदान, दिल्ली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- कुत्ता काटने से इंसान हुआ पागल1
- वर्ष 2026 हेतु ग्रापए कार्यकारिणी का हुआ गठन1
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen1
- जयगुरुदेव वाणी1
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1