Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला अमरोहा ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव सिलारा मां गंगा की रेती में एक आश्रम धाम बना हुआ है जिसमें शुक्रवार को बसंत पंचमी का बड़ी धूमधाम से मनाया । जिसमें दूर दराज से महात्मा संत कबीर आए हुए हैं और इस आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया गया समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा इस मौके पर राजेश कुमार, तिरथपाल ,करण सिंह, योगेश आदि लोग मौजूद रहे।
दिपांशु गौतम
जिला अमरोहा ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव सिलारा मां गंगा की रेती में एक आश्रम धाम बना हुआ है जिसमें शुक्रवार को बसंत पंचमी का बड़ी धूमधाम से मनाया । जिसमें दूर दराज से महात्मा संत कबीर आए हुए हैं और इस आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया गया समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा इस मौके पर राजेश कुमार, तिरथपाल ,करण सिंह, योगेश आदि लोग मौजूद रहे।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Kaif Army1
- नगर विकास उर्जा मंत्री ए के शर्मा एक्शन मोड नौगावा सादात में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर एक्शन लाइनमैन की सेवाएं समाप्त j e निलंबित करने के निर्देश एसडीओ और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है JPN 7 NEWS Mashkoor Amrohvi 86304422011
- नगर विकास उर्जा मंत्री ए के शर्मा एक्शन मोड नौगावा सादात में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर एक्शन लाइनमैन की सेवाएं समाप्त j e निलंबित करने के निर्देश एसडीओ और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है JPN 7 NEWS Mashkoor Amrohvi 86304422011
- I Love 💚 🚜 Buldozer Baba1
- असगरीपुर में गारे का कोई अंत नहीं है1
- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई कथित व्यक्तिगत और विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। इस बयान के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर जोरदार प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें भाजपा पर तीखा हमला बोला गया। कांग्रेस नेताओं ने बयान को अशोभनीय बताते हुए तत्काल माफी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं दी गई तो प्रदेशभर में भाजपा के जिला मुख्यालयों पर व्यापक आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे, जिससे सियासी टकराव और तेज होने के आसार हैं।#HapurNews #RahulGandhi #CongressVsBJP #BrajeshPathak #PoliticalNews #UPPolitics #BreakingNews1
- मुरादाबाद–अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हुआ सड़क हादसा चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत मझबली वीनस शुगर मिल पर हुआ भीषण सड़क हादसा मटर से भरा ट्रक और तेल का कैंटर आपस में भिड़े संभल जनपद के थाना बनियाठेर क्षेत्र अंतर्गत मंझावली शुगर मिल के पास मुरादाबाद–अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचने के प्रयास में एक ट्रक और तेल से भरे कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक का परिचालक बाल-बाल बच गया, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की हालत बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार ट्रक जबलपुर से कच्ची मटर लादकर स्वार जनपद रामपुर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । बाइट - दिलशाद खा ट्रक परिचालक3
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- महावा नदी के पुनरुद्धार और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का हल्ला बोल, 20वें दिन भी जारी रहा धरना धनारी (संभल)। राजकीय पशु चिकित्सालय (रेलवे स्टेशन, धनारी) के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) का धरना प्रदर्शन शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। कड़कड़ाती ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। आज धरने की अध्यक्षता करते हुए किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब वे प्रशासन की उदासीनता को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभाग को जगाएंगे किसान धरनास्थल पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित समस्या है, उस विभाग के अधिकारियों को स्वयं धरनास्थल पर आकर किसानों से वार्ता करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन का यही ढुलमुल रवैया रहा, तो वे 'ताली-थाली' बजाकर सो रहे विभागों को जगाने का काम करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महावा नदी का मुद्दा गरमाया यूनियन के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने महावा नदी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "महावा नदी हमारी आस्था का केंद्र है। इसके पुनर्जीवित करने की बात स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं और जनपद संभल के जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर इसका उद्घाटन भी किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश अब काम बंद पड़ा है।" उन्होंने मांग की कि नदी के पुनरुद्धार का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। प्रमुख मांगें: * पशु चिकित्सालय: राजकीय पशु चिकित्सालय की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। * आवारा गौवंश: आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु सहभागिता योजना का लाभ सीधे किसानों को दिया जाए। * स्थानीय मुद्दे: किसानों से जुड़ी अन्य लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। मौके पर रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रूप से बहादुर सिंह यादव, किशनलाल, गजराम सिंह, विजय सिंह, बीरन सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, मनमोहन सिंह, चंद्रभान सिंह और बदन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।3