Shuru
Apke Nagar Ki App…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा खुलासा बोले मेरे लिए पिछले नोबेल पुरस्कार विजेता अपना नोबेल पुरस्कार वापस करने को तैयार..देखिए राजपथ न्यूज़ पर
Rajpath News
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा खुलासा बोले मेरे लिए पिछले नोबेल पुरस्कार विजेता अपना नोबेल पुरस्कार वापस करने को तैयार..देखिए राजपथ न्यूज़ पर
More news from Betul and nearby areas
- ₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- सहकारिता एवं युवा कल्याण खेल मंत्री विश्वास सारंग बोरगांव पहुंचे और आईपीएल क्रिकेट में चयनित मंगेश यादव के परिवार से मिले2
- Post by Dvarka tumram1
- छिंदवाड़ा mp महिला की मौत पर आग-बबूला नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों, सड़क पर उतरे एंकर - नरसिंहपुर नाका रोड पर गुरुवार सुबह हुई महिला की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। हादसे से नाराज़ लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों, समिति क्षेत्र के लोगों और स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क पर लंबे समय से कांक्रीट और मलबा पड़ा हुआ था, जिसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगों ने मौके पर कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सड़क की सफाई और मरम्मत होती, तो एक महिला की जान नहीं जाती। उन्होंने सड़क के तत्काल निर्माण और मलबा हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कुछ समय के लिए मौके पर तनाव की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर नियंत्रित किया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की सड़कों की बदहाली और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस घटना से सबक लेता है या नहीं। बाइट - सोनू मांगों नगर निगम अध्यक्ष3
- आखिरकार अब क्या होगा1
- बनखेड़ी भाजपा ने परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जन्मदिवस जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित गुरुवार दोपहर 3 बजे भाजपा मंडल बनखेडी ने ग्राम बाचावानी बूथ क्रमांक 187, बूथ क्रमांक 188 , बघेडी के बूथ क्रमांक 186 ग्राम सिंगपुर के बूथ क्रमांक 307 , बनखेडी नगर परिषद के बूथ नयाखेड़ा क्रमांक 281में *परम श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जिसने बाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।1
- *शमशाद पहलवान दिल्ली ने जीता प्रथम पुरस्कार* आज दिन बुधवार को कुरई विकासखंड के में बादलपार में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, हरियाणा, खंडवा,हरियाणा, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय पहलवान सहित दंगल पहुंचकर अपने दाव पेंच लगाकर कला प्रदर्शन दिखाए जिसमें प्रथम पुरस्कार शमशाद पहलवान दिल्ली ने 31 हजार रुपए जीता एवं सौरभ पहलवान उपविजेता रहे, द्वितीय पुरस्कार राहुल दिल्ली एवं आकाश पहलवान प्रयागराज के बीच आपसी की कुश्ती रही जो 21 000 रखी गई थी, तृतीय पहलवान कालू खंडवा ने 11000 जीता इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रवीण पहलवान हरियाणा को पछाड़ा,चतुर्थ काली घटा दिल्ली 7000 इन्होंने अमन पहलवान को पछाड़ा,पंचम पुरस्कार राजेंद्र हरियाणा 5 000 इन्होंने उमेंद्र पहलवान खंडवा को पछाड़ा इस दौरान दंगल में विधायक कमल मार्सकोले ,पूर्व विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, सम्माननीय चेतन सिंह चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य तेज सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, घुमक्कड़ जनजाति प्रदेश अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मार्सकोले, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान रघुवंशी,महामंत्री परसराम चौहान, जनपद सदस्य राधेश्याम धुर्वे, मयंक तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में दर्शक लोग ने कुश्ती का प्रदर्शन बड़ी रोमांचक मुकाबला का आनंद लिया।2
- चरित्र संदेश के चलते पिलाई शराब फिर चीर दिया गला,आरोपी पुलिस गिरफ्त में मंगलवारा थाना पुलिस ने 7 दिनों से लापता राधेश्याम मेहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है गुरुवार दोपहर 1 बजे घटना की जानकारी देते हुए पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव ने बताया कि दिनांक 19/12/2025 को फरियादी मधुर कुमार पिता रामगोपाल मेहरा निवासी कन्हवार ने अपने 32 वर्षीय भाई राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा निवासी रामविलास कालोनी पिपरिया की गुमसूदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके पश्चात फरियादी के भाई सुरेश पिता रामगोपाल मेहरा ने उसके भाई की मोटरसाइकिल mp 20 km 2342 को गाँव के सलमान को चलाते देखा जो कि बरेली तरफ जा रहा था । मृतक के गुम होने के बाद से ही सनमान का मोबाइल भी बंद बता रहा था जिसकी तलाश हेतु टीम रवाना की गई मगर वह अपने घर पर भी उपस्थित नहीं मिला इसी कड़ी में दिनांक 23/12/2025 को रेलवे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया अज्ञात शव की पहचान पूर्व से गुम राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा के रूप में की गई जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे जिसे मार कर शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंका गया था घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की गंभीरता को देखते जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस थोटा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन (रा.पु.से.) के अनुविभागिय अधिकारी मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्य व cctv फुटेज की सहायता से संदेही सनमान पिता सूरत बाल्मीकि को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया । आरोपी से हत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि मृतक राधेश्याम मेहरा मेरी पत्नी से बात करता था और मुझे उनके अवैध संबंध होने की शंका थी इसीलिए दिनांक 18/12/2025 के करीब दोपहर 01.00 बजे जब राधेश्याम खाद लेने जा रहा था तो आरोपी उसे शराब पीने के बहाने अपने कुचबंदिया मोहल्ला स्थित किराये के मकान में ले गया और दोनों ने शराब पी जैसे ही राधेश्याम को नशा हुआ आरोपी सनमान ने लकड़ी चीरने की छेनी से मृतक के गर्दन पर तीन बार किए जिससे राधेश्याम की मौत हो गई हत्या करने के उपरांत आरोपी ने एक वीडियो बनाया जिसमे मृतक को दिखाते हुए स्वयं की पत्नी को धमकी दी कि तेरा भी यही हाल करूंगा घटना कारित करने के बाद लाश को गद्दे और पन्नी से ढककर आरोपी कन्हवार स्थित अपने ससुराल चला गया वहाँ जाने के उपरांत पुनः आरोपी रात 12.00 बजे वापस लाश को ठिकाने लगाने लौटा और एक हाथ ठेले में रखकर लाश को पास ही ढलान पर स्थित नाले में फेंक दिया लाश को फेंकने के बाद आरोपी ने घटना स्थल को पानी से धो दिया और मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मृतक का मोबाइल झील पिपरिया में फेंक दिया संदेह होने पर मोटरसाइकिल भी झील के पास छुपाकर फरार हो गया विवेचना के दौरान आरोपी का मोबाइल जिसमे घटना से संबंधित वीडियो है जप्त किया गया है आरोपी की निषादेही पर मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला व हत्या में प्रयुक्त छेनी जप्त कर ली गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, उनि मानिक सिंह बट्टी, उनि भागचंद धुर्वे, सउनि सुशील कुशवाहा, सउनि ओमप्रकाश ठाकुर, प्र आर 166 महेंद्र गौर, प्र आर 243 प्रकाशचंद खेमरिया, प्र आर 517 अरुण जुदेव, प्र आर 446 पूनमचंद, प्र आर 127 योगेश यादव, आर 434 प्रतीक साहू, आर 48 मोहसिन, आर 115 शिवम वर्मा, आर 112 हेमंत पटेल, आर 964 अमरदास, आर 658 गुरुप्रसाद, आर 226 प्रदीप सोनी, आर 334 अतुल, महिला आर 657 श्यामा धुर्वे, आर चालक 755 राधेश्याम, साइबर सेल नर्मदापुरम आर प्रशांत राजपूत की रही।3