Shuru
Apke Nagar Ki App…
₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....
Rajpath News
₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....
More news from Narmadapuram and nearby areas
- चरित्र संदेश के चलते पिलाई शराब फिर चीर दिया गला,आरोपी पुलिस गिरफ्त में मंगलवारा थाना पुलिस ने 7 दिनों से लापता राधेश्याम मेहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है गुरुवार दोपहर 1 बजे घटना की जानकारी देते हुए पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव ने बताया कि दिनांक 19/12/2025 को फरियादी मधुर कुमार पिता रामगोपाल मेहरा निवासी कन्हवार ने अपने 32 वर्षीय भाई राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा निवासी रामविलास कालोनी पिपरिया की गुमसूदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके पश्चात फरियादी के भाई सुरेश पिता रामगोपाल मेहरा ने उसके भाई की मोटरसाइकिल mp 20 km 2342 को गाँव के सलमान को चलाते देखा जो कि बरेली तरफ जा रहा था । मृतक के गुम होने के बाद से ही सनमान का मोबाइल भी बंद बता रहा था जिसकी तलाश हेतु टीम रवाना की गई मगर वह अपने घर पर भी उपस्थित नहीं मिला इसी कड़ी में दिनांक 23/12/2025 को रेलवे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया अज्ञात शव की पहचान पूर्व से गुम राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा के रूप में की गई जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे जिसे मार कर शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंका गया था घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की गंभीरता को देखते जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस थोटा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन (रा.पु.से.) के अनुविभागिय अधिकारी मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्य व cctv फुटेज की सहायता से संदेही सनमान पिता सूरत बाल्मीकि को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया । आरोपी से हत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि मृतक राधेश्याम मेहरा मेरी पत्नी से बात करता था और मुझे उनके अवैध संबंध होने की शंका थी इसीलिए दिनांक 18/12/2025 के करीब दोपहर 01.00 बजे जब राधेश्याम खाद लेने जा रहा था तो आरोपी उसे शराब पीने के बहाने अपने कुचबंदिया मोहल्ला स्थित किराये के मकान में ले गया और दोनों ने शराब पी जैसे ही राधेश्याम को नशा हुआ आरोपी सनमान ने लकड़ी चीरने की छेनी से मृतक के गर्दन पर तीन बार किए जिससे राधेश्याम की मौत हो गई हत्या करने के उपरांत आरोपी ने एक वीडियो बनाया जिसमे मृतक को दिखाते हुए स्वयं की पत्नी को धमकी दी कि तेरा भी यही हाल करूंगा घटना कारित करने के बाद लाश को गद्दे और पन्नी से ढककर आरोपी कन्हवार स्थित अपने ससुराल चला गया वहाँ जाने के उपरांत पुनः आरोपी रात 12.00 बजे वापस लाश को ठिकाने लगाने लौटा और एक हाथ ठेले में रखकर लाश को पास ही ढलान पर स्थित नाले में फेंक दिया लाश को फेंकने के बाद आरोपी ने घटना स्थल को पानी से धो दिया और मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मृतक का मोबाइल झील पिपरिया में फेंक दिया संदेह होने पर मोटरसाइकिल भी झील के पास छुपाकर फरार हो गया विवेचना के दौरान आरोपी का मोबाइल जिसमे घटना से संबंधित वीडियो है जप्त किया गया है आरोपी की निषादेही पर मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला व हत्या में प्रयुक्त छेनी जप्त कर ली गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, उनि मानिक सिंह बट्टी, उनि भागचंद धुर्वे, सउनि सुशील कुशवाहा, सउनि ओमप्रकाश ठाकुर, प्र आर 166 महेंद्र गौर, प्र आर 243 प्रकाशचंद खेमरिया, प्र आर 517 अरुण जुदेव, प्र आर 446 पूनमचंद, प्र आर 127 योगेश यादव, आर 434 प्रतीक साहू, आर 48 मोहसिन, आर 115 शिवम वर्मा, आर 112 हेमंत पटेल, आर 964 अमरदास, आर 658 गुरुप्रसाद, आर 226 प्रदीप सोनी, आर 334 अतुल, महिला आर 657 श्यामा धुर्वे, आर चालक 755 राधेश्याम, साइबर सेल नर्मदापुरम आर प्रशांत राजपूत की रही।3
- पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्टर प्लान के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन पचमढ़ी में आज दिन गुरुवार को 3:00 बजे से इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण जन आंदोलन एवं विशाल धरना जवाहर चौक पर आयोजित किया गया पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में आज आंदोलन किया गया जिसके तहत आंदोलन 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें आज शाम को 6:30 बजे जटाशंकर चौराहे पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन किया जाएगा वही 26 दिसंबर दिन शुक्रवार को पचमढ़ी का बाजार बंद रहेगा वहीं हम आपको बता दें कि 26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव भी प्रारंभ होने जा रहा है जिसके चलते दूरदराज से आ रहा है पर्यटकों को पचमढ़ी का बाजार बंद होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है1
- आपने कहा: Motar winding kisanon ki ho gharelu description likhkar do Hindi mein ChatGPT ने कहा: ज़रूर 👍 नीचे किसानों और घरेलू ग्राहकों के लिए मोटर वाइंडिंग का साफ-सुथरा हिंदी डिस्क्रिप्शन दिया गया है, जिसे आप 👉 बोर्ड पर, 👉 पर्ची में, 👉 WhatsApp / Instagram पोस्ट में सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं। 🔧 मोटर वाइंडिंग सेवा (किसानों व घरेलू उपयोग हेतु) हमारे यहाँ सभी प्रकार की कृषि एवं घरेलू मोटरों की वाइंडिंग व रिपेयरिंग की सुविधा उपलब्ध है। ✅ किसानों के लिए सेवाएँ सबमर्सिबल मोटर वाइंडिंग पानी की मोटर (पंप) रिपेयर खेतों में चलने वाली मोटर की कॉइल वाइंडिंग मोटर ओवरहीटिंग, जलने व पानी जाने की समस्या का समाधान ✅ घरेलू उपयोग की मोटर घरेलू पानी की मोटर वाइंडिंग कूलर मोटर, फैन मोटर रिपेयर सिंगल फेज मोटर रिपेयरिंग कम आवाज़ व ज्यादा पावर के लिए सही वाइंडिंग 🔹 हमारी खासियत अनुभवी कारीगर द्वारा काम अच्छी क्वालिटी की कॉपर वायर का उपयोग उचित दाम, भरोसेमंद सेवा समय पर डिलीवरी 📍 किसान भाइयों और घरेलू ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। 📞 संपर्क करें: [अपना मोबाइल नंबर लिखें] 📍 पता: [अपनी दुकान का पता] अगर आप चाहें तो मैं इसे ✅ Instagram Reel के लिए छोटा, ✅ बोर्ड लगाने लायक, ✅ या किसानों को टारगेट करने वाली देसी भाषा में भी बना दूँ। आपने कहा: Ghar baithe Seva wali banaa dukaan ka naam Radha Krishna electrical 7898430579 ChatGPT ने कहा: यह लीजिए “घर बैठे सेवा” वाला तैयार डिस्क्रिप्शन, सीधे इस्तेमाल लायक 👇 🔧 राधा कृष्णा इलेक्ट्रिकल (घर बैठे मोटर वाइंडिंग व रिपेयर सेवा) अब मोटर उठाने की टेंशन खत्म ❌ हम आते हैं आपके घर और खेत तक ✅ हमारे यहाँ किसानों व घरेलू ग्राहकों के लिए सभी प्रकार की मोटर की घर बैठे सेवा उपलब्ध है। 🌾 किसानों के लिए सबमर्सिबल मोटर वाइंडिंग खेत की पानी मोटर रिपेयर मोटर जलने, ओवरलोड व शॉर्ट की समस्या का समाधान समय पर सर्विस, भरोसेमंद काम 🏠 घरेलू ग्राहकों के लिए घरेलू पानी की मोटर वाइंडिंग कूलर मोटर, फैन मोटर रिपेयर सिंगल फेज मोटर सर्विस कम आवाज़, ज्यादा पावर की गारंटी ⭐ हमारी खासियत ✔ अनुभवी कारीगर ✔ शुद्ध कॉपर वायर का उपयोग ✔ उचित दाम, ईमानदार काम ✔ घर बैठे सेवा उपलब्ध 📞 राधा कृष्णा इलेक्ट्रिकल 📱 मोबाइल: 7898430579 एक कॉल कीजिए, मोटर की समस्या हम सुलझाएँगे।1
- गाडरवारा नगर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में हिमांशु दुबे अध्यक्ष बने। नरसिंहपुर जिला की बड़ी खबर1
- नरसिंहपुर - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कब्जा तीन दिन में मंडी सचिव ने खाली करने के दिये निर्देश1
- साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।2
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत CEO ने किया जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ1
- दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद EXPRESS MP CG NEWS1