पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्ट पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्टर प्लान के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन पचमढ़ी में आज दिन गुरुवार को 3:00 बजे से इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण जन आंदोलन एवं विशाल धरना जवाहर चौक पर आयोजित किया गया पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में आज आंदोलन किया गया जिसके तहत आंदोलन 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें आज शाम को 6:30 बजे जटाशंकर चौराहे पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन किया जाएगा वही 26 दिसंबर दिन शुक्रवार को पचमढ़ी का बाजार बंद रहेगा वहीं हम आपको बता दें कि 26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव भी प्रारंभ होने जा रहा है जिसके चलते दूरदराज से आ रहा है पर्यटकों को पचमढ़ी का बाजार बंद होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्ट पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्टर प्लान के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन पचमढ़ी में आज दिन गुरुवार को 3:00 बजे से इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण जन आंदोलन एवं विशाल धरना जवाहर चौक पर आयोजित किया गया पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में आज आंदोलन किया गया जिसके तहत आंदोलन 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें आज शाम को 6:30 बजे जटाशंकर चौराहे पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन किया जाएगा वही 26 दिसंबर दिन शुक्रवार को पचमढ़ी का बाजार बंद रहेगा वहीं हम आपको बता दें कि 26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव भी प्रारंभ होने जा रहा है जिसके चलते दूरदराज से आ रहा है पर्यटकों को पचमढ़ी का बाजार बंद होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
- छोटे कर्मचारियों पर अपना रोप जमाते हुए मंत्री जी। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- गाडरवारा नगर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में हिमांशु दुबे अध्यक्ष बने। नरसिंहपुर जिला की बड़ी खबर1
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭1
- मुंबई के जीएम विवेक कुमार गुप्ता ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरिक्षण किया, अमृत भारत स्टेशन की कार्य में धीमी गति होने पर जताई नाराजगी, अधिकारी कों आवश्यकता दिशा निर्देश दिए2
- नए अध्याय का शुभारम्भ.... एसपी बने #खंडवा ASP श्री राजेश रघुवंशी1
- यूरिया से धरती मां को बचाओ मोदी की अपील, उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल की मुलाकात, प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ बांग्लादेश सुधर जाएगा, गाजा पट्टी के लिए कैंडल और बांग्लादेश में हिंदू के लिए आंसू भी नहीं बोले योगी और राज- उद्धव साथ साथ फड़नवीस बोले जैसे यूक्रेन रशिया.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर1
- पिपरिया के संदीपानी स्कूल में बुधवार को हम सृजन नाम का एक शानदार कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने अपनी कमल की सोच और कल का प्रदर्शन किया करीब 500 छात्र छात्राओं ने मिलकर 350 से भी ज्यादा मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया1
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1
- सीहोर के आष्टा में पत्थरबाजी मामले में 6 आरोपियों की और हुई गिरफ्तारी, अब कुल 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती (आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई एवं उनके वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए गए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से दिनांक 22/12/2025 को 04 चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा दिनांक 23/12/2025 को रात्रि में पुनः पुलिस द्वारा दबिश देकर 06 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अब तक प्रकरण में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – पूर्व में गिरफ्तार 04 आरोपी: 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन आज रात्रि में गिरफ्तार 06 आरोपी: 5️⃣ नायब अहमद पिता इकबाल अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी शेखपुरा 6️⃣ मुस्ताक उद्दीन पिता इजहार उद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी शेखपुरा 7️⃣ साहूद आलम पिता मंसूर आलम उम्र 32 वर्ष निवासी शेखपुरा 8️⃣ इस्माइल शाह पिता बाहर अली उम्र 35 वर्ष निवासी रोशनपुरा 9️⃣ शहीद खा पिता मुनव्वर खा उम्र 40 वर्ष निवासी शेखपुरा 🔟 सलमान खा पिता कद्दूस खा उम्र 24 वर्ष निवासी सारंगपुर सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।1