Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुंबई के जीएम विवेक कुमार गुप्ता ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरिक्षण किया, अमृत भारत स्टेशन की कार्य में धीमी गति होने पर जताई नाराजगी, अधिकारी कों आवश्यकता दिशा निर्देश दिए
AMLA NEWS
मुंबई के जीएम विवेक कुमार गुप्ता ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरिक्षण किया, अमृत भारत स्टेशन की कार्य में धीमी गति होने पर जताई नाराजगी, अधिकारी कों आवश्यकता दिशा निर्देश दिए
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- मुंबई के जीएम विवेक कुमार गुप्ता ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरिक्षण किया, अमृत भारत स्टेशन की कार्य में धीमी गति होने पर जताई नाराजगी, अधिकारी कों आवश्यकता दिशा निर्देश दिए2
- यूरिया से धरती मां को बचाओ मोदी की अपील, उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल की मुलाकात, प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ बांग्लादेश सुधर जाएगा, गाजा पट्टी के लिए कैंडल और बांग्लादेश में हिंदू के लिए आंसू भी नहीं बोले योगी और राज- उद्धव साथ साथ फड़नवीस बोले जैसे यूक्रेन रशिया.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर1
- छिंदवाड़ा mp बिग न्यूज बहुत दूर गए थे इलाज को… कुनाल की मासूम जुबानी, जहर की पूरी कहानी एंकर - देश में चर्चित जहरीले कफ सिरप के मामलों के बीच जाटाछापर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। पांच वर्षीय कुनाल 115 दिनों के लंबे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर सुरक्षित अपने घर लौट आया है। 24 अगस्त को कुनाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जांच में सामने आया कि बुखार के इलाज के लिए दिए गए कफ सिरप के सेवन से उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। 31 अगस्त को कुनाल के पिता टिक्कू यादववंशी उसे इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से बाद में उसे एम्स रेफर किया गया। लगातार 115 दिनों तक चले इलाज, डायलिसिस और डॉक्टरों की मेहनत के बाद सोमवार रात कुनाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को जैसे ही कुनाल अपने घर पहुंचा, तीन महीनों से सूना पड़ा घर फिर से आबाद हो गया। रिश्तेदारों और आसपास के लोग कुनाल को देखने के लिए उसके घर पहुंचने लगे। मीडिया से बातचीत में कुनाल ने बताया कि उसे बुखार आया था और इलाज के लिए बहुत दूर ले जाया गया था। कुनाल ने कहा कि अब वह ठीक महसूस कर रहा है। हालांकि बीमारी के असर से कुनाल की आंखों और पैरों में अभी भी परेशानी बनी हुई है। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने समय के साथ उसकी हालत में सुधार होने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक 27 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से सिर्फ तीन बच्चे ही अस्पताल से जिंदा लौट पाए हैं, जिनमें कुनाल भी शामिल है।4
- चरित्र संदेश के चलते पिलाई शराब फिर चीर दिया गला,आरोपी पुलिस गिरफ्त में मंगलवारा थाना पुलिस ने 7 दिनों से लापता राधेश्याम मेहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है गुरुवार दोपहर 1 बजे घटना की जानकारी देते हुए पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव ने बताया कि दिनांक 19/12/2025 को फरियादी मधुर कुमार पिता रामगोपाल मेहरा निवासी कन्हवार ने अपने 32 वर्षीय भाई राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा निवासी रामविलास कालोनी पिपरिया की गुमसूदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके पश्चात फरियादी के भाई सुरेश पिता रामगोपाल मेहरा ने उसके भाई की मोटरसाइकिल mp 20 km 2342 को गाँव के सलमान को चलाते देखा जो कि बरेली तरफ जा रहा था । मृतक के गुम होने के बाद से ही सनमान का मोबाइल भी बंद बता रहा था जिसकी तलाश हेतु टीम रवाना की गई मगर वह अपने घर पर भी उपस्थित नहीं मिला इसी कड़ी में दिनांक 23/12/2025 को रेलवे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया अज्ञात शव की पहचान पूर्व से गुम राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा के रूप में की गई जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे जिसे मार कर शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंका गया था घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की गंभीरता को देखते जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस थोटा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन (रा.पु.से.) के अनुविभागिय अधिकारी मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्य व cctv फुटेज की सहायता से संदेही सनमान पिता सूरत बाल्मीकि को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया । आरोपी से हत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि मृतक राधेश्याम मेहरा मेरी पत्नी से बात करता था और मुझे उनके अवैध संबंध होने की शंका थी इसीलिए दिनांक 18/12/2025 के करीब दोपहर 01.00 बजे जब राधेश्याम खाद लेने जा रहा था तो आरोपी उसे शराब पीने के बहाने अपने कुचबंदिया मोहल्ला स्थित किराये के मकान में ले गया और दोनों ने शराब पी जैसे ही राधेश्याम को नशा हुआ आरोपी सनमान ने लकड़ी चीरने की छेनी से मृतक के गर्दन पर तीन बार किए जिससे राधेश्याम की मौत हो गई हत्या करने के उपरांत आरोपी ने एक वीडियो बनाया जिसमे मृतक को दिखाते हुए स्वयं की पत्नी को धमकी दी कि तेरा भी यही हाल करूंगा घटना कारित करने के बाद लाश को गद्दे और पन्नी से ढककर आरोपी कन्हवार स्थित अपने ससुराल चला गया वहाँ जाने के उपरांत पुनः आरोपी रात 12.00 बजे वापस लाश को ठिकाने लगाने लौटा और एक हाथ ठेले में रखकर लाश को पास ही ढलान पर स्थित नाले में फेंक दिया लाश को फेंकने के बाद आरोपी ने घटना स्थल को पानी से धो दिया और मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मृतक का मोबाइल झील पिपरिया में फेंक दिया संदेह होने पर मोटरसाइकिल भी झील के पास छुपाकर फरार हो गया विवेचना के दौरान आरोपी का मोबाइल जिसमे घटना से संबंधित वीडियो है जप्त किया गया है आरोपी की निषादेही पर मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला व हत्या में प्रयुक्त छेनी जप्त कर ली गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, उनि मानिक सिंह बट्टी, उनि भागचंद धुर्वे, सउनि सुशील कुशवाहा, सउनि ओमप्रकाश ठाकुर, प्र आर 166 महेंद्र गौर, प्र आर 243 प्रकाशचंद खेमरिया, प्र आर 517 अरुण जुदेव, प्र आर 446 पूनमचंद, प्र आर 127 योगेश यादव, आर 434 प्रतीक साहू, आर 48 मोहसिन, आर 115 शिवम वर्मा, आर 112 हेमंत पटेल, आर 964 अमरदास, आर 658 गुरुप्रसाद, आर 226 प्रदीप सोनी, आर 334 अतुल, महिला आर 657 श्यामा धुर्वे, आर चालक 755 राधेश्याम, साइबर सेल नर्मदापुरम आर प्रशांत राजपूत की रही।3
- पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं उसके प्रस्तावित ज़ोनल मास्टर प्लान के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन पचमढ़ी में आज दिन गुरुवार को 3:00 बजे से इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण जन आंदोलन एवं विशाल धरना जवाहर चौक पर आयोजित किया गया पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति द्वारा इको सेंसेटिव जोन एवं जोनल मास्टर प्लान के विरोध में आज आंदोलन किया गया जिसके तहत आंदोलन 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें आज शाम को 6:30 बजे जटाशंकर चौराहे पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन किया जाएगा वही 26 दिसंबर दिन शुक्रवार को पचमढ़ी का बाजार बंद रहेगा वहीं हम आपको बता दें कि 26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव भी प्रारंभ होने जा रहा है जिसके चलते दूरदराज से आ रहा है पर्यटकों को पचमढ़ी का बाजार बंद होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है1
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1
- पानी की तबाही ग्राम नेवेली में2
- कन्हार निवासी 32 वर्षीय लापता युवक का मिला शव, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी 18 दिसंबर को घर से खाद सामग्री लेने निकले 32 वर्षीय कन्हार निवासी राधेश्याम मेहरा का शव मंगलवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक मछुवासा नदी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है जिसका आज बुधवार दोपहर 2 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्ट मार्टम कर हत्या की पुष्टि कर दी है। मामला गंभीर होने के कारण मंगलवारा थाना पुलिस से अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या से जुड़ा संदिग्ध पुलिस की हिरासत में जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं fsl टीम ने भी मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम मेहरा की हत्या की गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है मगर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।1