समाहरणालय सभागार में जन सुनवाई आयोजित, कई शिकायतों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भु शरण पाण्डेय द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जन सुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। आज कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं।कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं, कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया। जन सुनवाई में प्रखंड-काशीचक, थाना-शाहपुर, ग्राम एवं पो०-पार्वती के डब्लू रविदास द्वारा बनाए गए घर को परती भूमि बताकर कब्जा करने के संबंध में; थाना-नवादा, ग्राम-सिसवां के अनिल कुमार द्वारा विवादित संपत्ति का दाखिल-खारिज रोकने के संबंध में; थाना-रजौली, पंचायत-मुरहैना, ग्राम-चमोथा, टोला-तुर विगहा के अर्जुन चौधरी द्वारा भूमि विवाद के संबंध में; प्रखंड-पकरीबरावां के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव राजेन्द्र पासवान द्वारा उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में; अनुमंडल-रजौली, थाना-मेसकौर, ग्राम-लक्ष्मण विगहा के सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा अधिकारी के यहाँ कार्य नहीं करने के संबंध में; प्रखंड-मेसकौर, पो०-मंझवे, ग्राम-कटहरा के जयनंदन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नलकूप योजना के अंतर्गत भुगतान की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।जन सुनवाई में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि, “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा।” जन सुनवाई में प्रभारी जन शिकायत कोषांग मनोज चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समाहरणालय सभागार में जन सुनवाई आयोजित, कई शिकायतों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भु शरण पाण्डेय द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जन सुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। आज कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं।कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं, कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया। जन सुनवाई में प्रखंड-काशीचक, थाना-शाहपुर, ग्राम एवं पो०-पार्वती के डब्लू रविदास द्वारा बनाए गए घर को परती भूमि बताकर कब्जा करने के संबंध में; थाना-नवादा, ग्राम-सिसवां के अनिल कुमार द्वारा विवादित संपत्ति का दाखिल-खारिज रोकने के संबंध में; थाना-रजौली, पंचायत-मुरहैना, ग्राम-चमोथा,
टोला-तुर विगहा के अर्जुन चौधरी द्वारा भूमि विवाद के संबंध में; प्रखंड-पकरीबरावां के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव राजेन्द्र पासवान द्वारा उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में; अनुमंडल-रजौली, थाना-मेसकौर, ग्राम-लक्ष्मण विगहा के सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा अधिकारी के यहाँ कार्य नहीं करने के संबंध में; प्रखंड-मेसकौर, पो०-मंझवे, ग्राम-कटहरा के जयनंदन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नलकूप योजना के अंतर्गत भुगतान की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।जन सुनवाई में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि, “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा।” जन सुनवाई में प्रभारी जन शिकायत कोषांग मनोज चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- हाइवे पर रील बनाना पड़ा महंगा, लहरिया कट बाइक पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई नवादा जिले में हाइवे पर खतरनाक तरीके से लहरिया कट लगाते हुए बाइक चलाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की गई, जिसके बाद प्रशासन की टीम मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर गांव पहुंची। वहां से संबंधित बाइक को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई। बताया गया कि बाइक का नंबर BR 27 T 4357 है, जो टीवीएस कंपनी की राइडर बाइक है। प्रशासन ने बाइक चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग न केवल चालक की जान के लिए जोखिम है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- Post by S k rana3
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डोमचांच में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- ashliltarokoabhiyan #ashliltarokoabhiyan #dileepwarma #khushbukumari1
- अश्लीलता रोको अभियान #अश्लीलतारोकोआभियां #dilipwarmavideoreplay #replaytodileepwarma #khusbukumarireplay #khushi1
- दिनदहाड़े दहशत, संतोष यादव के घर पर शाम को पत्नी पर हमला—चंदवारा में सनसनी1