Shuru
Apke Nagar Ki App…
भिवाड़ी पुलिस ने 2 घंटे में चोर को पकड़ा गोदाम में घुसकर वारदात को दिया अंजाम पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सुनील कान्त गोल्डी
भिवाड़ी पुलिस ने 2 घंटे में चोर को पकड़ा गोदाम में घुसकर वारदात को दिया अंजाम पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
More news from Alwar and nearby areas
- बहरोड़ थाने के कोतवाल पर अवैध हिरासत व थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं संग पीड़ितों ने एएसपी नीमराना को सौंपा ज्ञापन नीमराना(सुनील मेघवाल) कोटपुतली–बहरोड़ जिले के पुलिस थाना बहरोड़ के कोतवाल विकांत शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर अवैध हिरासत, थर्ड डिग्री टॉर्चर और दबाव बनाकर कीमती दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में पीड़ित यशवंत सिंह यादव निवासी माजरी कलां ने भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना सुरेश खींची को विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि 16 जनवरी 2026 को यशवंत सिंह यादव के भतीजे उम्मेद सिंह को कोतवाल विकांत शर्मा ने फोन कर थाने बुलाया। थाने पहुंचने पर मुकेश प्रधान निवासी बहरोड़ और अमित कुमार सैनी निवासी बर्डोद को भी बुलाया गया। आरोप है कि अमित कुमार सैनी से 20 लाख रुपये का लेनदेन लंबित है, जिसका चेक बाउंस हो चुका है, जबकि मुकेश प्रधान से जमीन का लेनदेन जुड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों के पक्ष में राजीनामा कराने और जमीन का फुल पेमेंट एग्रीमेंट करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार मना करने पर उम्मेद सिंह को जबरन लॉकअप में डाल दिया गया। अगले दिन उसे कोतवाल के कार्यालय में लाकर पैरों को बांधकर तलवों पर डंडों से बेरहमी से पीटा गया। बाद में यशवंत सिंह यादव को भी थाने बुलाकर उन्हीं शर्तों पर दबाव बनाया गया और इनकार करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई तथा संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। शाम करीब 4:30 बजे दोनों को एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत स्वीकार हुई। पीड़ितों ने कोतवाल विकांत शर्मा, अन्य दो पुलिसकर्मियों, मुकेश प्रधान और अमित कुमार सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री, पुलिस महानिदेशक, सांसद व विधायक सहित उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुशील यादव, अश्वनी यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष माजरी कलां, राजपाल यादव पंचायत समिति सदस्य, नीरज यादव मंडल महामंत्री, राकेश खंडेलवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष नीमराना, माजरी कलां सरपंच प्रतिनिधि हरदीप यादव, प्रवीण, रणसिंह पूर्व सरपंच, रमेश जांगिड़, महेश दौराता, इंद्रजीत सेठ, अशोक, सतवीर, अभिजीत, कमल, जितेंद्र, खेमचंद स्वामी, राजमोहन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना सुरेश कुमार खींची ने बताया कि माजरी कलां के ग्रामीणों द्वारा बहरोड़ कोतवाल के खिलाफ थाने बुलाकर मारपीट करने और लॉकअप में बंद करने के आरोपों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।4
- विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ का मीणा समाज ने जताया आभार,आज मीणा समाज विराटनगर उप अध्यक्ष कान सिंह मीणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में मीणा समाज ने एकत्रित होकर मीणा छात्रावास के लिए विधायक कुलदीप धनकड़ से वार्तालाप की और विधायक कुलदीप धनकड़ ने समस्त निर्माण खर्च उठाने का आश्वासन देकर मीणा समाज को विश्वास दिलाया1
- दंगल कुश्ती गोंदपुर अलवर चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें #ShareThisPost #like #comment #alwar1
- 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।4
- गांव घोड़ी में उत्कर्ष चौधरी ने गौशाला टीन शेड का किया उद्घाटन, गांव की समस्त सरदारी रही मौजूद1
- जयपुर-दिल्ली हाइवे पर खौफनाक हादसा: केमिकल टैंकर और ट्रेलर बने आग का गोला, 1 किमी तक दिखा तबाही का मंजर,जयपुर/पावटा: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर पावटा कस्बे के समीप रविवार रात करीब 8.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर अपनी लेन छोड़ दूसरी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भीषण भिड़ंत हो गई।1
- खैरथल-तिजारा। मुंडावर उपखंड के गाँव गढ़ी में जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए गंभीर संकट बन चुकी है। बीते कई महीनों से नालियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गाँव की गलियाँ और मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।1
- Post by Samachar Bharat2
- Post by मुकेश1