150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।
150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य
अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य
को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश
सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।
- 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।4
- एसडीम पूनम चौधरी ने दी गांव वाले को संदेश. गोंदपुर दंगल कुश्ती मेला ,अलवर1
- NH-48 पर पावटा में बड़ा हादसा हुआ। केमिकल टैंकर के अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराने पर भीषण आग लग गई। करीब एक किमी क्षेत्र चपेट में आया।1
- पावटा में हाइवे पर हादसा डिवाइडर कूदकर बजरी भरे ट्रेलर से टकराकर पलटा टैंकर#नशे में था ड्राइवर#1
- यह जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह प्रदेश मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा सर्व धर्म सामुहिक सम्मेलन का कार्यालय उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ हरीश कुंद्रा विशिष्ट अतिथि रिंकू पार्षद वार्ड नंबर 42 श्याम लाल प्रदेश अध्यक्ष दलित संघ समिति संस्थान के प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह , राकेश कुमार बड़ोदा मेव राकेश कुमार रेलवे सुरेश सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निशा सीमा घाट बांस संजना ग्रामवासी एवं संस्था के सभी पदाधिकारी एवं जिला का अध्यक्ष समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे संस्था द्वारा गरीब परिवार बेटी को निशुल्क उपहार में प्लांट दिया जाएगा और -बेटियां का सपना सागर होगा है खुशखबरी डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा जिला अलवर पास सालपुर में प्लांट दिया जा रहा है लाड़ली योजना द्वारा गरीब परिवार APL खाद्य सुरक्षा में नाम है : BPL , विधवा महिला, विकलांगता महिला, परी तालाक महिला, अनाथ बच्चों को, बेसरा,वर्ग SC को प्लॉट दे रही आवेदन की आखिरी तारीख, 31जनवरी है जल्दी-जल्दी आवेदन करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें आवेदन फीस₹3100 रुपेए है और 100 वर्ग गज रजिस्ट्री के स्वरूप देना होगा है2
- जिला दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही अनाज मंडी महवा से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है।आरोपी ने गिरोह के साथ महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो में चोरी को अंजाम दिया था आरोपी ने अनुसंचान के दौरान बालाजी नगर महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्य में अनुसंधान जारी है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच. जी. राघवेन्द्र सुहास (1P.s.), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (T.P.S.) व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल (1.P.S.) के निर्देशान्सार वृत्ताधिकारी वृत महवा मनोहरलाल मीना (R.P.S.) के सूपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार पु०नि० थाना महवा के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में बॉछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतु मीना को जरिये प्रोड़कशान वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। कार्यवाही विवरण दिनांक 29.12.24 को सुमन कार पुत्र हरिप्रसाद जाति महाजन उम्र 65 साल निवासी अनाज मंडी महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय्र की पेश कर दिनांक 26.12.24 को अज्ञात व्यक्ति महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो से नगदी चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 596 /2024 धारा 331(4),305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर राजेन्द्र कुमार मीना पु नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में वाछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को जरिये प्रोडक्शन वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतृ पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगीः- चोरी के 50 हजार रुपये टीम का विवरण 1 राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा 2. विजयराज उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा 3.राजेश कुमार कानि० 597 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 4.सोनवीर कानि० 275 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 5.अख्तर खान कानि० चालक 1072 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदी शामिल रहे2
- Post by Jamshed Khan1
- विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ का मीणा समाज ने जताया आभार,आज मीणा समाज विराटनगर उप अध्यक्ष कान सिंह मीणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में मीणा समाज ने एकत्रित होकर मीणा छात्रावास के लिए विधायक कुलदीप धनकड़ से वार्तालाप की और विधायक कुलदीप धनकड़ ने समस्त निर्माण खर्च उठाने का आश्वासन देकर मीणा समाज को विश्वास दिलाया1