मथुरा फरह न्यूज शौर्य के कदम क्राँति की ओर क्रान्तिकारी वीर विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लाथान अभियान का स्वागत। मथुरा, महान वीर क्रान्तिकारी विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं एवम जयन्ती के उपलक्ष में शौर्य के कदम क्राँति की ओर साइक्लाथान अभियान का आयोजन किया गया। एन०सी०सी० बिहार और झारखण्ड से लगभग 1300 किलोमीटर की यात्रा पर एन०सी०सी० कैडेटस सेना के जवान सेना के अधिकारी अपने दलों के साथ मथुरा बॉर्डर से निकले दल 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेंगा। बुधवार साइकिल यात्रा आगरा से शुरू होकर पहुंची हिन्दुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज पर स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ आर. एस. पवित्र, कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल कुलदीप सिंह 10 यू.पी. वटालियन, कॉलेज के कुल सचिव राजेश कुमार शर्मा, कॉलेज के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन राजेश कहरवार, बटालियन के ज.सी.ओ. और एन.सी.ओ ने माल्यार्पण कर किया। उसके पश्चात साइकिल रैली ने मथुरा के बाद स्थित रैनचोक होटल में पहुंची। होटल पर उत्साह के साथ स्वागत किया गया। टीम को मिलिट्री अनुसाशन और देश भक्ति के नारों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जो राष्ट्रीय एकता और युवा सशक्तिकरण की भावना को दर्शा रहे थे। कर्नल कुलदीप ने बताया मानव जीवन और समाज के निर्माण की दशा में भी प्रेरित करना है।
मथुरा फरह न्यूज शौर्य के कदम क्राँति की ओर क्रान्तिकारी वीर विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लाथान अभियान का स्वागत। मथुरा, महान वीर क्रान्तिकारी विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं एवम जयन्ती के उपलक्ष में शौर्य के कदम क्राँति की ओर साइक्लाथान अभियान का आयोजन किया गया। एन०सी०सी० बिहार और झारखण्ड से लगभग 1300 किलोमीटर की यात्रा पर एन०सी०सी० कैडेटस सेना के जवान सेना के अधिकारी अपने दलों के साथ मथुरा बॉर्डर से निकले दल 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेंगा। बुधवार साइकिल यात्रा आगरा से शुरू होकर पहुंची हिन्दुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज पर स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ आर. एस. पवित्र, कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल कुलदीप सिंह 10 यू.पी. वटालियन, कॉलेज के कुल सचिव राजेश कुमार शर्मा, कॉलेज के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन राजेश कहरवार, बटालियन के ज.सी.ओ. और एन.सी.ओ ने माल्यार्पण कर किया। उसके पश्चात साइकिल रैली ने मथुरा के बाद स्थित रैनचोक होटल में पहुंची। होटल पर उत्साह के साथ स्वागत किया गया। टीम को मिलिट्री अनुसाशन और देश भक्ति के नारों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जो राष्ट्रीय एकता और युवा सशक्तिकरण की भावना को दर्शा रहे थे। कर्नल कुलदीप ने बताया मानव जीवन और समाज के निर्माण की दशा में भी प्रेरित करना है।
- Post by Subhash Chand1
- श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन ,भगवान श्री राम और शिव का किया भव्य वर्णन मथुरा जनपद के गांव असगरपुर में 14 जनवरी से आयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास विवेक कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के तीसरे दिन पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और शिव की कथाओं का मार्मिक वर्णन किया गया । कथा श्रवण करने आए भक्त भाव बिहल हो अश्रु धारा बहाने लगे प्रभु के चरित्र को सुन महिलाएं भी मंत्रमुग्ध हो उठी l इस मौके पर ठाकुर श्री गोविंद सिंह, राम जीत सिंह, गोपाल , रघुवेंद्र रामेश्वर सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे2
- मथुरा फरह न्यूज शौर्य के कदम क्राँति की ओर क्रान्तिकारी वीर विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लाथान अभियान का स्वागत। मथुरा, महान वीर क्रान्तिकारी विरसा मुण्डा और वीर पेशवा बाजीराव की शौर्य गाथाओं एवम जयन्ती के उपलक्ष में शौर्य के कदम क्राँति की ओर साइक्लाथान अभियान का आयोजन किया गया। एन०सी०सी० बिहार और झारखण्ड से लगभग 1300 किलोमीटर की यात्रा पर एन०सी०सी० कैडेटस सेना के जवान सेना के अधिकारी अपने दलों के साथ मथुरा बॉर्डर से निकले दल 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेंगा। बुधवार साइकिल यात्रा आगरा से शुरू होकर पहुंची हिन्दुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज पर स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ आर. एस. पवित्र, कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल कुलदीप सिंह 10 यू.पी. वटालियन, कॉलेज के कुल सचिव राजेश कुमार शर्मा, कॉलेज के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन राजेश कहरवार, बटालियन के ज.सी.ओ. और एन.सी.ओ ने माल्यार्पण कर किया। उसके पश्चात साइकिल रैली ने मथुरा के बाद स्थित रैनचोक होटल में पहुंची। होटल पर उत्साह के साथ स्वागत किया गया। टीम को मिलिट्री अनुसाशन और देश भक्ति के नारों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जो राष्ट्रीय एकता और युवा सशक्तिकरण की भावना को दर्शा रहे थे। कर्नल कुलदीप ने बताया मानव जीवन और समाज के निर्माण की दशा में भी प्रेरित करना है।1
- Post by Surendra Sharma1
- मथुरा के सोख रोड पर खड़ी सीएनजी कार में भीषण आग, धमाके से मचा हड़कंप 🔥1
- Govardhan kshetr ke gano bati ka mamla h1
- मथुरा जनपद के कोसीकला के गोपाल बाग पर लॉर्ड कृष्णा सिटी में हुआ आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ1
- Post by Subhash Chand1