Kolkata Gita Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार दोपहर लाखों लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। 6 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मंच से दावा किया कि बड़ी संख्या में साधु- संतों सहित पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ में हिस्सा लिया। गीता के 1, 9 व 18 अध्याय का पाठ किया गया। गीता पाठ को लेकर पूरा ब्रिगेड मैदान भगवा झंडों से पटा नजर आया। अध्याय 1 : अर्जुनविषादयोग (अर्जुन का विषाद) अध्याय 9 : राजविद्याराजगुह्ययोग (राज विद्या और गुह्य ज्ञान) अध्याय 18 : मोक्षसंन्यासयोग (मोक्ष और सन्यास का योग) #KolkataGitaPath #GeetaPath #Kolkata #BrigadeGround #BageshwarDhamSarkar #SadhviRitambara #BhagvaVlogs #KolkataNews
Kolkata Gita Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार दोपहर लाखों लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। 6 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मंच से दावा किया कि बड़ी संख्या में साधु- संतों सहित पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ में हिस्सा लिया। गीता के 1, 9 व 18 अध्याय का पाठ किया गया। गीता पाठ को लेकर पूरा ब्रिगेड मैदान भगवा झंडों से पटा नजर आया। अध्याय 1 : अर्जुनविषादयोग (अर्जुन का विषाद) अध्याय 9 : राजविद्याराजगुह्ययोग (राज विद्या और गुह्य ज्ञान) अध्याय 18 : मोक्षसंन्यासयोग (मोक्ष और सन्यास का योग) #KolkataGitaPath #GeetaPath #Kolkata #BrigadeGround #BageshwarDhamSarkar #SadhviRitambara #BhagvaVlogs #KolkataNews
- जबरेश्वर महादेव(Shri Jabreshwar Mahadev) मंदिर मुंबई के मालाबार हिल (Malabar Hill) इलाके में बाणगंगा तालाब (Bangaanga Tank) के पास स्थित एक प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर है, इसे वालकेश्वर मंदिर या बाणगंगा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, अपनी ऐतिहासिकता और हर सोमवार होने वाले महादेव के भव्य श्रृंगार और खासकर बाणगंगा में होने महाआरती के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह मुंबई के सबसे पुराने और ऊंचे स्थानों में से एक है, और जबरेश्वर गली में स्थित है, जिसका निर्माण 1840 के दशक में हुआ था #JabreshwarMahadev #MalabarHills #MiniVaranasi #Mumbai #Bangangapond #Bangangatank #bangangatalab #Mumbai1
- साहू एकता मंच द्वारा आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह में 41 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ प्रयागराज : जनपद में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज का निशुल्क पन्द्रहवां सामूहिक विवाह समारोह केपी कालेज ग्राउण्ड में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी हुए उपस्थित। मुख्य अतिथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने माल्यार्पण व पुष्प देकर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि साहू एकता मंच द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह लगभग 15 वर्षों से लगातार कराते चले आ रहे है, यह समाज के लिये बहुत अच्छा संदेश है, यह समाज गरीब घर के बेटा-बेटियों का निशुल्क विवाह कराकर लोगों का भला होता है। यह समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है। मैं यहाँ आकर अपने आपको बहुत गौरांवित महसूस करता हूँ। और मैं नए दम्पतियों को अपना आर्शिवाद प्रदान किया। ऐसा काम करने वाले सभी पदाधिकारियों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है जो साहू समाज गरीब बच्चों का निशुल्क सामूहिक विवाह करा रहे हैं, और वर वधु को आर्शिवाद देती हूँ कि उनके जीवन खुशियों से भरा रहे और हमेशा खुश रहें। और मैं साहू समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हूँ कि इसी तरह गरीब बच्चों की शादी कराते रहें और समाज आगे बढ़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चन्द्रिका प्रसाद साहू बताया कि यह शादी लगातार 15 वर्षों से होता आ रहा है और हमने हजारों गरीब बच्चों की शादी बड़ी धूमधाम से कराते हैं आज भी 41 जोड़ों की शादी कराई जा रही है। हमारे समाज के सभी पदाधिकारियों ने खूब मेहनत करते हैं एक-एक जोड़ा इकट्ठा करके आज हमने 41 जोड़ो की शादी करा रहे है। सभी दूल्हों को घोड़े पर सवार करके पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस से डीजे बैंड बाजा के साथ सभी बराती नाचते झूमते केपी कालेज ग्राउण्ड पहुंचते है। फिर सभी दूल्हे को सुधा देवी तिलक लगकर स्वागत अभिनन्दन करती हैं। मंच पर वर-वधु का जायमाल भव्य तरीके संपन्न कराया जाता है। फिर सभी जोड़े अपने-अपने मंडप पर पहुंचकर पुरोहितों द्वारा विधिविधान से शादी संपन्न कराई जाती है। विदाई के साथ सभी जोड़ो को उपहार दिया जाता है। समाज के लोगों को भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में महासचिव शंकर लाल साहू, सचिव मदन लाल साहू उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, मंत्री नरेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष मक्खन लाल साहू, मंत्री गिरजा शंकर साहू, मंत्री पवन गुप्ता, मंत्री शिवाकांत साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर दीन साहू, भा०तै० साहू राठौर महिला उपाध्यक्ष सुमन साहू, प्रधान रामप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, कौशाम्बी प्रभारी मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता, कन्हैया साहू, रमेश साहू, संदीप साहू, राजेंद्र साहू आदि पदाधिकारीगण व समाज के कार्यकर्ता बड़े संख्या में मौजूद रहे।4
- कौशांबी | पिपरी थाना क्षेत्र तिलगोड़ी नरवा स्टेडियम के पास तिलहापुर मोड़ से आ रहा तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। चालक गौतम (30), पुत्र स्व. बलवंत की मौके पर ही दर्दनाक मौत। ट्रैक्टर लगभग 100 मीटर दूर खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। परिजनों के अनुसार गौतम की शादी को 4–5 वर्ष, और उसका 1.5 वर्ष का बेटा है। #Kaushambi #Pipri #RoadAccident #TractorAccident #BreakingNews #UPNews #HitAndFall #AccidentUpdate #DriverDead #KaushambiPolice #UttarPradesh #LatestNews #DistrictNews #GroundReport #SpeedingVehicle #TractorCrash #IndiaNews #मृत्यु #दुर्घटना #कौशांबी #पिपरी #यूपी_समाचार #Breaking #LocalNews1
- Post by 252 निर्दलीय प्रत्याशी मंझनपुर विनय पासी1
- *सराय अकिल में ज़मीन पर कब्ज़ा और मकान ढहाने का आरोप, न्यायालय में लंबित मामले के बावजूद दबंगई जारी* *कौशाम्बी संदेश संवाददाता* कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पतेरिया गाँव में ज़मीन विवाद को लेकर तनाव चरम पर है। ग्राम पतेरिया के महेश कुमार और उमेश कुमार ने बाहरी दबंगों पर उनकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने और मकान तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों के अनुसार, विवादित भूमि मौजा घोसिया की आराजी संख्या 588 है, जो राजस्व रिकॉर्ड में मिलजुमला व बंजर दर्ज है और जिसका स्वामित्व उन्होंने विधिवत खरीददारी के माध्यम से प्राप्त किया था। पीड़ितों का आरोप है कि अनूप कुमार केशरवानी और अनिल केसरवानी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे और बलपूर्वक न केवल जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, बल्कि पीड़ितों के कच्चे मकान का दरवाज़ा तोड़कर पूरा मकान ध्वस्त कर दिया। आरोप यह भी है कि आरोपी मकान का टूटा हुआ दरवाज़ा तक अपने साथ उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला पहले से ही उपजिलाधिकारी चायल की अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपियों द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून के प्रति खुलेआम चुनौती मानी जा रही है। पीड़ित जब न्याय की उम्मीद में थाने पहुँचे तो उल्टा उन्हीं पर धारा 170, 126, 134 के तहत चालान कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रभाव में आकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण गांव में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कोई बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित महेश और उमेश कुमार लगातार जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनके परिवार की सुरक्षा और भविष्य दोनों खतरे में बने रहेंगे।1
- रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के पूरे बच्चा साहब के पुरवा में पूर्व विधायक का कमाल बन गया रास्ता1
- बैक्टीरिया एक कोशिकीय जीव नया आकार जन्म दे सकता हैं1
- Kolkata Gita Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार दोपहर लाखों लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। 6 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मंच से दावा किया कि बड़ी संख्या में साधु- संतों सहित पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ में हिस्सा लिया। गीता के 1, 9 व 18 अध्याय का पाठ किया गया। गीता पाठ को लेकर पूरा ब्रिगेड मैदान भगवा झंडों से पटा नजर आया। अध्याय 1 : अर्जुनविषादयोग (अर्जुन का विषाद) अध्याय 9 : राजविद्याराजगुह्ययोग (राज विद्या और गुह्य ज्ञान) अध्याय 18 : मोक्षसंन्यासयोग (मोक्ष और सन्यास का योग) #KolkataGitaPath #GeetaPath #Kolkata #BrigadeGround #BageshwarDhamSarkar #SadhviRitambara #BhagvaVlogs #KolkataNews1