Shuru
Apke Nagar Ki App…
LIVE CITY DARBHANGA
More news from Bihar and nearby areas
- दरभंगा महाराज को भारत रत्न देने की माँग पर पूर्व मंत्री एबं जाले भाजपा विधायक जिबेश कुमार ने क्या कुछ कहा। #darbhanga_mithila #JibeshKumar #kamsundaridevi #folowersシ゚ #darbhangamaharaj #ptbgramin #JaleVidhanSabha #darbhanga #DarbhangaNews #bihar1
- #दुबई और सऊदी अरब में नौकरी की #चाह रखने वालों के लिए #खुशखबरी 27 जनवरी को Fibrex कंपनियों के लिए होने जा रही है Calint #इंटरव्यू #दरभंगा में होगा #इंटरव्यू 40-50 हज़ार रुपया कमाने का मौका,9508975322, 8920521797 Ambe Technical Centre संपर्क करें। #Dubaijob #Gulfjob #Dubai #Sobha #Aroma #Abudhabi #Sharjah #Saudiarab #Dubaijobnews #Gulfjobnews #Viral #Viralnews #Bihar #Mithilanchal #Madhubani #Darbhanga #News1
- Post by Sujeet kumar1
- झंझारपुर (मधुबनी) के गंगापुर गांव में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के पैतृक गांव में पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर एमएलसी अंबिका गुलाब यादव की विशेष उपस्थिति रही।#बिंदुगुलाबयादव #अंबिकागुलाबयादव #MLCAmbikaGulabYadav #जिलापरिषदअध्यक्ष #दहीचूड़ाभोज #गंगापुर #झंझारपुर #मधुबनी #मिथिलापरंपरा #ग्रामीणसंस्कृति #BiharNews #MadhubaniNews #LocalNews1
- DM साहब, AC वाले कमरे से बाहर निकलिए! 😡 5 दिन से 'नल-जल योजना' ने मेरे घर को "नरक" बना दिया है। मेरी ई-रिक्शा (मेरी रोजी-रोटी) कीचड़ में कैद है। 14 बार हेल्पलाइन पर कॉल किया, कोई नहीं सुनता। क्या गरीब की कोई औकात नहीं? अगर मेरे बच्चे भूखे सोए, तो जिम्मेदार कौन होगा? मुजफ्फरपुर प्रशासन, शर्म करो और जागो! 🙏🚨 @DM_Muzaffarpur @NitishKumar @IPRD_Bihar @PHEDBihar #Muzaffarpur #NalJalFail #BiharSystem #GaribKiAwaaz #HelpMe #NitishKumar4
- कमजोर,बेबसो की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर आज दिनांक 24.01.2026 शनिवार को मालीघाट, चूना भट्टी रोड ,मोर्चा कार्यालय में सामाजिक एकता फोरम ,मुजफ्फरपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रोफेसर संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्षीय संबोधन में संजय कुमार सुमन ने बताया कि कोइ यूं ही जननायक नहीं हो जाता उसे जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करना होता हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन जनहित और जनसंघर्षों में बीता। राजनिति में बड़े पद और ओहदा प्राप्त करने के बावजूद भी, उनका जीवन सरल और सहज था। वे जीवन के अंतिम क्षण तक समाज के कमजोर, दबे कुचले और शोषितो के हक में आवाज बुलंद करते रहें हैं और समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विषमता को दूर करने के लिए दृढ़संकल्पित रहे हैं। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर संतोष सारंग ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को दलितों शोषितों और अभिवंचितो का मुखर आवाज़ बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विशुनदेव यादव ने बताया कि सामाजिक जागृति के द्वारा ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। शिक्षक ललन भगत ने बताया कि सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे जननायक कर्पूरी ठाकुर। राजा भारती ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही सामाजिक चेतना जागृत की जा सकती हैं और समाज में समानता स्थापित की जा सकती हैं।हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा थे। कवि व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार सत्येंन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा की बिहार में उनके जैसा ईमानदार राजनेता दूसरा नहीं हुआ। गांधीवादी सोनू सरकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और व्यक्तित्व शोषण के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता हैं। रंगकर्मी बैजू कुमार ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जैसा व्यक्तिव, समाज के कमजोर,लाचार, बेबसो को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा और आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति को संबल देता हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप विशुनदेव यादव,ललन भगत, राजा भारती,श्याम कुमार, सोनू सरकार, मुन्ना कुमार, केदार प्रसाद सिंह,विक्रम जय नारायण निषाद, अर्जुन कुमार गुप्ता, मोहम्मद यशीन, हेमनारायन विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर,चिराग पोद्दार स्वेता कुमारी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमेश राज, मुस्कान केशरी, अनीता कुमारी, राजू कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, कृति कुमारी, भोला शाह, चंदन कुमार,बिंदिया कुमारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक मोर्चा के सचिव राजू कुमार ने दिया।4
- 🎓 शिक्षा का सुनहरा अवसर! 🎓सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर Mount Carmel School, लहरियागंज में 👉 छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नामांकन जारी। आज ही लाभ उठाएं! #प्रभात_टाइम्स #prabhattimes #news #Madhubani #स्कूल #School #MountCarmelSchool #Mount #mountcarmelschoolmadhubani #Cramel #cramelschool #NearHotelGokulRaj #MountCarmelSchoolLahariyaGanjMadhubani1
- स्लग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, शिक्षक समाज निर्माता,बच्चे देश के भविष्य ---- जिला पार्षद। सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में बच्चियों ने किया सांस्कतिक कार्यक्रम, दर्शक हुए भाव विभोर। बच्चों ने दहेज प्रथा के कुप्रभाव से लोगों को किया समस्तीपुर जिले के राजकीय कृत मध्य विद्यालय भानपुर में आज मिथिला सार्वजनिक सेवा समिति,भानपुर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां छोटे छोटे बच्चों ने सामाजिक विषयों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया।जहां छोटी छोटी बच्चियों ने ग्रामीण संस्कृति के तहत होने वाले शादी विवाह का नाट्य प्रस्तुत कर दहेज उत्पीड़न,दहेज के कुप्रथा को बारीकी से दिखाने का प्रयास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षक समाज निर्माता। उन्होंने कहा मिथिला सार्वजनिक सेवा समिति के द्वारा आयोजित बच्चों का कार्यक्रम काफी मनमोहक और प्रेरणाश्रोत है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में छुपी कला का विकास होता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में इस तरह का कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेटा बेटी एक समान होते हैं,इनमें भेद भाव करना उचित नहीं है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में साक्षी कुमारी,सुरुचि कुमारी, कार्यक्रम को डॉक्टर लाल बाबू,समाजसेवी रामाधार चौधरी,राकेश कुमार झा,पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी,प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार,मुरारी कुमार,रामनरेश राय,किरण कुमारी आदि ने संबोधित किया। मौके पर शिक्षक मिथिला सार्वजनिक सेवा समिति के रामबिहारी झा,नीतीश कुमार,गौरव कुमार,शिक्षक ताबिश अनबर,कृति सिंह,ब्यूटी श्रीवास्तव,आरती कुमारी,पुष्पांजलि श्वेता कुमारी,नीलू कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे,शिक्षक,अविभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बाइट,,,,, संजीव कुमार सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष1
- Post by Ajeet Kumar1