कैमरे पर फूट-फूटकर रो पड़े समर्थक 😭 | बोले– कुलदीप सिंह सेंगर जैसा इंसान कभी देखा ही नहीं | Jantar Mantar” दिल्ली के जंतर मंतर से सामने आया एक भावुक कर देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पहुंचे लोग कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि “कुलदीप सिंह सेंगर जैसा व्यक्ति हमने अपने जीवन में कभी देखा ही नहीं”। यह वायरल वीडियो S News UP पर लगातार प्रसारित किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज एवं जंतर-मंतर में मौजूद व्यक्तियों द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित है। S News UP इन बयानों की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी पक्ष का समर्थन करता है। यह समाचार केवल जनभावनाओं को दर्शाने हेतु प्रसारित किया जा रहा है। Deepak Singh Nandini Dixit Antranjay Singh #SNewsUP #ViralVideo #JantarMantar #DelhiNews #BreakingNews #EmotionalVideo #PublicVoice #GroundReport #NewsUpdate #JusticeDebate #UPNews #SocialMediaViral
कैमरे पर फूट-फूटकर रो पड़े समर्थक 😭 | बोले– कुलदीप सिंह सेंगर जैसा इंसान कभी देखा ही नहीं | Jantar Mantar” दिल्ली के जंतर मंतर से सामने आया एक भावुक कर देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पहुंचे लोग कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि “कुलदीप सिंह सेंगर जैसा व्यक्ति हमने अपने जीवन में कभी देखा ही नहीं”। यह वायरल वीडियो S News UP पर लगातार प्रसारित किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज एवं जंतर-मंतर में मौजूद व्यक्तियों द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित है। S News UP इन बयानों की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी पक्ष का समर्थन करता है। यह समाचार केवल जनभावनाओं को दर्शाने हेतु प्रसारित किया जा रहा है। Deepak Singh Nandini Dixit Antranjay Singh #SNewsUP #ViralVideo #JantarMantar #DelhiNews #BreakingNews #EmotionalVideo #PublicVoice #GroundReport #NewsUpdate #JusticeDebate #UPNews #SocialMediaViral
- ईमानदार एसपी डॉ. यशवीर सिंह की सख्त पुलिसिंग, अपराधियों में दहशत1
- अमेठी–किठावर मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य के दौरान आवागमन बाधित, लोगों को 20 किमी का चक्कर1
- अमेठी को बड़ी सौगात: 220 करोड़ की लागत सेबनेगा दीवानी न्यायालय, 17 को होगा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन1
- जायस पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार Slug – सिर कटी लाश (हत्या) का खुलासा अमेठी जिले के थाना जायस पुलिस ने बहुचर्चित हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन, मृतक का कटा हुआ सिर, आलाकत्ल गड़ासा, मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ताबीज, कलाई घड़ी, धागा सहित अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया। विगत घटना 8 जनवरी 2026 की है। थाना जायस क्षेत्र की रहने वाली पूजा सिंह पत्नी नितिन कुमार ने अपने देवर विजय सिंह की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर थाना जायस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर साजिश रची गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक विजय सिंह से उसका ही रिश्तेदार राजन सोनकर उर्फ निस्सू पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जनवरी की रात विजय सिंह को बहाने से घर से बुलाया गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर मारुति वैन में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए मृतक का सिर धड़ से अलग कर फेंक दिया गया और शव को अलग स्थान पर छिपाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों—राजन सोनकर उर्फ निस्सू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अर्जुन सोनकर—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन और हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने टीम को इस सफल अनावरण के लिए सराहना की है। फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाइट – अपर्णा रजत कौशिक (SP)1
- श्री श्री 108 श्री समर्पण बाबा अज्ञानी जी महाराज संत मानव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा माघ मेला प्रयागराज में दूर-दूर से आए हुए साधु संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद एवं कल्पवास करने की व्यवस्था की गई है जो कि ट्रस्ट की ओर से निशुल्क है कोई भी कल्पवासी श्रद्धालु हमारे कैंप में आकर रह सकता है भोजन प्रसाद ले सकता है ओम नमो नारायण श्री हरि शरणम4
- #रायबरेली पैसे के लेन देन को लेकर हुआ विवाद! ग्राम प्रधान रोहित सिंह द्वारा वंदना पासी को गाली गलौज और जान से मारने की दी धमकी ! #raebarelipolice #Uppolice जगतपुर पूरे भाटन का है मामला ! #hilights #viralvideo1
- मेरठ कांड1
- रायबरेली महोत्सव में लोकगीतों की सुरीली सौगात ✨ रायबरेली जनपद के विकास खण्ड #हरचन्दपुर की माटी में जन्मी सृष्टि सिंह परिहार अपने लोकगीतों की अद्भुत प्रतिभा से न केवल जनपद बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। लोक संस्कृति से जुड़ी उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों को छू जाती है। इसी क्रम में सृष्टि सिंह परिहार का आगमन कल दिनांक 12 जनवरी 2026 को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में “रायबरेली स्थापना दिवस” के अवसर पर आयोजित “रायबरेली महोत्सव” में हो रहा है। 👉 आप सभी जनपदवासियों से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर उनके लोकगीतों का रसपान करें और इस सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाएं। आइए, लोक संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनें। Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह #RaeBareliMahotsav #RaeBareliSthapnaDiwas #SrishtiSinghParihar #LokGeet #HarChandpur #RaeBareli #LokSanskriti #CulturalPride1