Shuru
Apke Nagar Ki App…
➡️ बैतूल कलेक्टर ने जिले के भैंसदेही के ग्राम ढाबा में अवैध निर्माण हटाए जाने के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की हैं। CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #बैतूल #betul
Kuldeep Vishwkarma
➡️ बैतूल कलेक्टर ने जिले के भैंसदेही के ग्राम ढाबा में अवैध निर्माण हटाए जाने के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की हैं। CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #बैतूल #betul
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शाहपुर ब्लाक के फोप्लिया हॉस्टल में स्कूल टाइम पर बच्चों से कराई जा रही पुताई ओर सफाई शासन प्रशासन ओर संबंधित अधिकारी भी मौन1
- ➡️ बैतूल कलेक्टर ने जिले के भैंसदेही के ग्राम ढाबा में अवैध निर्माण हटाए जाने के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की हैं। CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #बैतूल #betul1
- प्यार में मिला धोखा हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, डायल 112 पुलिस कर्मी की सूझबूझ से बची युवक की जान। मुलताई। प्यार में धोखा मिलने और आर्थिक शोषण से परेशान एक युवक ने शनिवार को आत्मघाती कदम उठाते हुए हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया। मामला मुलताई के मासोद रोड स्थित ज्ञान मंदिर के पीछे का बताया जा रहा है,जहाँ टावर पर चढ़े युवक नें स्वयं 112 पर कॉल कर पुलिस कों सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पर पदस्थ पुलिस कर्मी पुष्पराज अलोने पायलट पंकज के साथ मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर सें सुरक्षित नीचे उतार लिया। पीड़ित युवक का आरोप है कि मुरैना की एक युवती फोन पर उससे विगत कई महीनों सें बात कर रही थी और उसने शादी का झूठा वादा कर उससे पैसे ऐंठे और बाद में युवती नें धोखा दे दिया व शादी सें मुकर गई। इसी मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान के चलते ढाबे पर काम करने वाले अरविंद वहाने नामक युवक नें आत्मघाती कदम उठाते हुए हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। मौक़े पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मी कों युवक ने स्पष्ट कहा कि जब तक युवती पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती वह नीचे नहीं उतरेगा। डायल 112 पुलिस कर्मी और पायलट नें सूझबूझ और संयम के साथ युवक को समझाया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार कर थाना लाया गया। पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,समय रहते डायल 112 की टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।1
- काशी की विरासत ध्वस्त कर रहे मोदी–योगी बोले बनारस में मोदी से दो बार हारने वाले उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, 3 अक्षय वटवृक्षों में एक को काट डाला; कॉरिडोर के नाम पर मॉल बनाया... सच्चाई की राजनीतिक पड़ताल राजपथ न्यूज़ पर ?..1
- सोहागपुर में चौधरी पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की हुई मौत सोहागपुर में अभी-अभी एक विशाल सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन युवाओं की मौत हो गई। नगर के चौधरी पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे 22 पर एक स्कूटी धान से भरी ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवाओं की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार रात 9:00 बजे की बताई जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और सड़क दुर्घटना के मामले की जांच कर रही है। तीनों में तक ग्राम आमदेही के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो सोहागपुर से अपने गांव आमदेही जा रहे थे इसी दौरान यह घटना घटित हो गई1
- Post by Shivnarayan Maskole2
- पिपरिया में नगर की सेवाभावी संस्था अमृत सेवा समिति के द्वारा आज शनिवार को 3 बजे शासकीय अस्पताल पिपरिया में ब्लड प्रेशर ,शुगर तथा वजन चेक करने वाली मशीन प्रदान की। विदित है कि सरकारी अस्पताल में इन मशीनों का अभाव था जिसकी जानकारी सरकारी अस्पताल पिपरिया की बीएमओ रिचा कटाकवार के द्वारा अमृत सेवा समिति से की गई। अमृत सेवा समिति के सक्रिय सेवा भावी सदस्य एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री दिनेश पटेल के द्वारा तत्काल यह मशीन खरीद कर अमृत सेवा समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर में बीएमओ की उपस्थिति में अस्पताल को प्रदान की। अमृत सेवा समिति ने दिनेश पटेल का धन्यवाद दिया साथ ही बीएमओ को आश्वासन दिया कि सरकारी अस्पताल में अगर चिकित्सा सुविधा से संबंधित अन्य उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है तो अमृत सेवा समिति तत्काल यह साधन मुहैया कराएगी। बीएमओ ऋचा कटकवार के द्वारा मशीनें उपलब्ध कराने हेतु अमृत सेवा समिति का आभार व्यक्त किया गया।अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी ने बताया कि अमृत सेवा समिति प्रतिदिन सुबह शासकीय अस्पताल में दूध सेवा तथा शाम को भोजन सेवा करती है। अमृत सेवा समिति पिछले कई दिनों से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही है पूर्व में भी अमृत सेवा समिति के द्वारा कोरोना महामारी के समय शासकीय अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराए गए थे तथा वर्तमान में भी अमृत सेवा समिति के उदय राजपूत एवं सुजीत पटवा ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के लिए तत्पर रहते हैं। वर्तमान में शासकीय अस्पताल में स्ट्रेचर एवं अन्य साधनों की आवश्यकता है जिस पर अमृत सेवा समिति ने नगर के नागरिकों से सहयोग प्रदान करने कीअपील की है। इस अवसर पर अमृत सेवा समिति के मनोज सिलावट, मनोज नगोत्रा, सुजीत पटवा,बेनी प्रजापति, प्रदीप बेलवंशी,राजू रघुवंशी, सहित पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, जितेंद्र पुर्वीया, निरंजन वैष्णव, चरण सिंह रघुवंशी,मेहरबान सिंह कुकरेची सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।1
- द्वितीय अपर सत्र न्यायालय पिपरिया न्यायाधीश अर्चना रघुवंशी द्वारा थाना स्टेशन रोड पिपरिया के अपराध क्रमांक 417/2024 मध्य प्रदेश शासन विरुद्ध रोहित उर्फ गब्बर, अंतर्गत धारा 333,74,75,78,79 भारतीय न्याय संहिता मैं आरोपी रोहित उर्फ गब्बर को 3 वर्ष 1000रुपए एवं 2 वर्ष 500रुपए जुर्माने की सजा सुनाई । *अपर लोक अभियोजक रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया*आज शनिवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते बताया कि संक्षिप्त में अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि दिनांक 12/11/24 को अभियोक्त्री ने सुहागपुर थाने में देहाती नालसी लेखबद्ध कराई जिसमें बताया कि घटना दिनांक11/10/24 को अपनी बुआ के घर ग्राम हथवास में थी तब आरोपी रोहित शाम के 4 बजे के लगभग उसके घर के अंदर आ गया और उसका हाथ पकड़ कर उसके गले को छूने लगा और कहने लगा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती तब अभियोकत्री के चिल्लाने पर उसके चाचा घर के अंदर आए तब आरोपी वहां से निकल कर भाग गया अभियुक्त ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कॉलेज जाते समय उसका पीछा करता था और उसे गंदे इशारे करता था एवं गाना गाते हुए परेशान करता था इन सभी बातों से परेशान होकर अभियोक्त्री ने थाना सोहागपुर में अभियुक्त के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं देहाती नालसी लेखबद्ध कराई थी द्वितीय पर सत्र न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान आई साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त रोहित उर्फ गब्बर ग्राम चंदेरी को घर में घुसकर छेड़छाड़ करने ,पीछा करने और परेशान करने के मामले में आरोपी रोहित उर्फ गब्बर को न्यायालय द्वारा अलग अलग धाराओं में 3 वर्ष कारावास जुर्माना 1000 एवं 2 वर्ष के कारावास एवं जुर्माना 500 से दंडित किया है।1