चित्तौड़गढ़ में मावट की बारिश से मौसम बदला | ठंड बढ़ी, किसानों की बढ़ी चिंता चित्तौड़गढ़ जिले में आज मावट की बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आ गया। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ठंड में इज़ाफा दर्ज किया गया। 🌧️❄️ 🌾 किसानों पर असर इस मावट की बारिश से रबी की फसलों (गेहूं, चना, सरसों) पर मिला-जुला असर पड़ सकता है। जहां हल्की बारिश कुछ क्षेत्रों में फायदेमंद मानी जा रही है, वहीं अधिक नमी और ओलावृष्टि की आशंका किसानों की चिंता बढ़ा रही है। 🏙️ जनजीवन बारिश के चलते शहर में सड़कों पर हल्की फिसलन देखी गई। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया और सुबह-शाम की ठंड अधिक महसूस की गई। 🌦️ मौसम सलाह मौसम विभाग के अनुसार अगले 24–48 घंटों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रह सकती है। नागरिकों और किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
चित्तौड़गढ़ में मावट की बारिश से मौसम बदला | ठंड बढ़ी, किसानों की बढ़ी चिंता चित्तौड़गढ़ जिले में आज मावट की बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आ गया। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ठंड में इज़ाफा दर्ज किया गया। 🌧️❄️ 🌾 किसानों पर असर इस मावट की बारिश से रबी की फसलों (गेहूं, चना, सरसों) पर मिला-जुला असर पड़ सकता है। जहां हल्की बारिश कुछ क्षेत्रों में
फायदेमंद मानी जा रही है, वहीं अधिक नमी और ओलावृष्टि की आशंका किसानों की चिंता बढ़ा रही है। 🏙️ जनजीवन बारिश के चलते शहर में सड़कों पर हल्की फिसलन देखी गई। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया और सुबह-शाम की ठंड अधिक महसूस की गई। 🌦️ मौसम सलाह मौसम विभाग के अनुसार अगले 24–48 घंटों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रह सकती है। नागरिकों और किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- चित्तौड़गढ़। जिले की चित्तौड़गढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सावा अंतर्गत ग्राम रेल का अमराना एवं आसपास के गांवों में स्थित आदित्य अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की लाइमस्टोन माइंस में हो रही हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार विस्फोटों के कारण उनके घरों में दरारें आ गई हैं और दीवारों के हिस्से टूटने लगे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी 2026 को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे खनन और विस्फोट कार्यों से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन समाधान नहीं होने पर 27 जनवरी 2026 को अमराना सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, युवा और महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। मकानों में आई दरारें, परिवार दहशत में ग्रामीणों का कहना है कि माइंस क्षेत्र में की जा रही ब्लास्टिंग इतनी तेज होती है कि उनके घर हिल जाते हैं। कई मकानों में गहरी दरारें आ चुकी हैं और कुछ घरों की छतों व दीवारों में टूट-फूट हो गई है। ग्रामीण परिवारों का आरोप है कि लगातार ब्लास्टिंग से बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल है। रोजगार का वादा भी नहीं हुआ पूरा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री स्थापना के समय स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट के अधीन स्थानीय युवाओं को समान दर पर रोजगार दिया जाए। प्रशासन से हुई मुलाकात, जांच का आश्वासन प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम से मुलाकात कर अपनी सात सूत्रीय मांगें रखीं। प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर सात दिवस में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कानूनी कार्रवाई व मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ब्लास्टिंग पर नियंत्रण लगाया जाए, क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाया जाए और भविष्य में किसी भी जनहानि की स्थिति में फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तय समय में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।1
- गणतंत्र दिवस 2026 बिनोता स्कूल नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 26 जनवरी के पावन अवसर पर श्री सांवलिया सेठ के भक्ति गीत पर शानदार डांस प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्ति और भक्ति से भर दिया मासूमियत, संस्कार और देशप्रेम का ऐसा सुंदर संगम देखकर हर किसी का दिल गर्व से भर गया यही बच्चे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं Binota School1
- 📰 ब्रेकिंग हेल्थ न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ में आयुर्वेद की सबसे भरोसेमंद सुविधा! अगर आप जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, गैस/कब्ज, त्वचा रोग, तनाव-नींद की समस्या, महिलाओं की परेशानी या पुराने रोगों से परेशान हैं… तो अब इलाज सिर्फ “दवा” नहीं, जड़ से समाधान होगा! ✅ आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़ 🌿 NABH सर्टिफाइड आयुर्वेद हॉस्पिटल जहाँ मिलता है— 🔸 विशेषज्ञ वैद्य परामर्श 🔸 पंचकर्म थैरेपी (डिटॉक्स + रीजेनेरेशन) 🔸 व्यवस्थित आयुर्वेदिक उपचार योजना 🔸 डाइट + लाइफस्टाइल गाइडेंस 🔸 लंबे समय से चले आ रहे रोगों में बेहतर परिणाम 💳 सभी प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से इलाज उपलब्ध ⭐ Aditya Birla Capital Health Insurance का Cashless Panel शुरू! 📌 अब इलाज में सिर्फ पैसा नहीं… सही दिशा, सही चिकित्सा और सही भरोसा ज़रूरी है। आपके परिवार की सेहत के लिए— एक सही निर्णय आज ही लें। 📍 आकाशवाणी चौराहा, गांधी नगर, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) 📞 94618 08623 | 83020 83835 #AyushHospitalChittorgarh #NABHAyurvedaHospital #Panchkarma #AyurvedaTreatment #CashlessTreatment #HealthNews #Chittorgarh #AyurvedicHospital #HealthyRajasthan #NaturalHealing1
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज जी आपकी जय हो जय हो1
- News:- गांव हांसपुर में 77 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया मनासा। आज पूरे देश मे 77 व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इसी के तहत मनासा समीप गांव हांसपुर में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह ओर देश भक्ति के साथ मनाया गया। सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के बच्चो व विद्यालय परिवार द्वारा पूरे गांव में तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों व पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, तिरंगा रैली में माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल, संस्कार विद्या मंदिर, व नोबल पब्लिक स्कूल के बच्चे सामिल रहे नगर भृमण के बाद सभी विद्यालयों के बच्चे गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए जहां आयोजन में पधारे ग्राम पंचायत सरपंच व जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर वीर शहीदों की तस्वीर पर फूल अर्पित कर ध्वजा रोहन किया गुण व राष्ट्रगान के साथ आयोजन की शुरुआत की गई। जिसमें सभी अथितियों का स्वागत किया गया उसके बाद बारी बारी से सभी विद्यालयों के बच्चो द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर ग्रामीणजनों ने तालियों से सभी बच्चो का मनोबल बढ़ाया पूरा विद्यालय प्रांगण देश भक्ति गीतों से झूम उठा। पूरे गांव में देशभक्ति का माहौल बना रहा आयोजन पश्चात मिठाई बांटी गई ओर बच्चो को भोजन कराया गया।1
- Post by DINESH KUMAR MEENA1
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर नगरपालिका द्वारा नगर की सुंदरता को नया आयाम देते हुए उदाखेड़ा क्षेत्र में निर्मित आकर्षक “स्वागत द्वार” का विधिवत लोकार्पण विधायक उदयलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार स्वागत द्वार को नगर की सांस्कृतिक पहचान और आगंतुकों के भव्य स्वागत को ध्यान में रखते हुए विशेष डिजाइन में तैयार किया गया है। विधायक डांगी ने फीता काटकर द्वार का उद्घाटन किया। साथ ही इसे नगर विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। अधिशासी अधिकारी सुनील चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की वेलकम गेट का निर्माण नगर की पहचान को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के सौंदर्यकरण के उद्देश्य से किया गया है। लोकार्पण समारोह के दौरान मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी, संयोजक पप्पू लाल गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य खूबीलाल रावत, विधायक प्रतिनिधि पप्पू लाल डांगी, डालचंद गायरी, दिनेश डांगी, प्रेम प्रजापत, देवीलाल, लोगर, किशन लाल डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि, नगरपालिका के कार्मिक और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगरपालिका प्रशासन व विधायक का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का मानना है कि इस द्वार के निर्माण से वल्लभनगर की गरिमा में वृद्धि होगी।1
- Post by Dr CP Patel 8302083835 आयुष हॉस्पिटल2