logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

2 hrs ago
user_Ranjeet Singh
Ranjeet Singh
सुमेरपुर, पाली, राजस्थान•
2 hrs ago
0b6c4500-23ef-4407-995a-19717d5aaab4

More news from राजस्थान and nearby areas
  • आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका), मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है। प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा। भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया। श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला। महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। अंत में जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370 मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।
    1
    आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका),  मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी  मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी  ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। 
मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है।
प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा।
भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया।
श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला।
महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को  पारितोषिक से सम्मानित किया गया।
अंत में  जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370  मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।
    user_मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    Journalist बाली, पाली, राजस्थान•
    1 hr ago
  • सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
    2
    सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार
गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका
बाली।पाली।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की।
गठित विशेष टीम
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें—
परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली
राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली
महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका)
कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली
महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका)
रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका)
गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली
टीम के सहयोगी
बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798
जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840
सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306
शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371
प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425
शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका)
दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786
अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858
मोरध्वज, कांस्टेबल 1715
गोविन्द, कांस्टेबल 1850
श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449
नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832
आरोपियों की गिरफ्तारी
टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
    user_जमाल खान बाली
    जमाल खान बाली
    Journalist बाली, पाली, राजस्थान•
    17 hrs ago
  • सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
    1
    सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार
सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया।
असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी
दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान  कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई।
मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल
पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई।
महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना ।
पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है।
ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
    user_Journalist arif Pathan
    Journalist arif Pathan
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    25 min ago
  • सिरोही रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना
    1
    सिरोही
रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर
अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना
    user_REPORTER RJ24
    REPORTER RJ24
    Local News Reporter सिरोही, सिरोही, राजस्थान•
    6 hrs ago
  • जालोर जालोर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास आंन्दोलन : मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन की शुरूआत; बोले- बदलाव वापस लें। भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका मनरेगा के नाम बदलने को लेकर नाराज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कार्यक्रम रख कर धरना प्रदर्शन किया गया।
    2
    जालोर 
जालोर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास आंन्दोलन : मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन की शुरूआत; बोले- बदलाव वापस लें। भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका मनरेगा के नाम बदलने को लेकर नाराज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कार्यक्रम रख कर धरना प्रदर्शन किया गया।
    user_सुरेश गर्ग
    सुरेश गर्ग
    Voice of people Ahore, Jalore•
    18 hrs ago
  • पिंडवाड़ा से बड़ी खबर सरूपगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़े फ्रॉड रैकेट का खुलासा राजहंस होटल पर दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार मोबाइल, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे अनाधिकृत ऐप से गेमिंग के जरिए करते थे ठगी करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी आई सामने फ्रॉड की रकम हवाले से बाहर भेजने का खुलासा SHO ओमप्रकाश चौधरी की टीम पूछताछ में जुटी
    1
    पिंडवाड़ा से बड़ी खबर
सरूपगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़े फ्रॉड रैकेट का खुलासा
राजहंस होटल पर दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद
बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे
अनाधिकृत ऐप से गेमिंग के जरिए करते थे ठगी
करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी आई सामने
फ्रॉड की रकम हवाले से बाहर भेजने का खुलासा
SHO ओमप्रकाश चौधरी की टीम पूछताछ में जुटी
    user_Jitendra Agarwal
    Jitendra Agarwal
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    22 hrs ago
  • जालौर दिव्यंग सेवा संस्थान के कानाराम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बजट पूर्व या संवाद
    1
    जालौर दिव्यंग सेवा संस्थान के कानाराम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बजट पूर्व या संवाद
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    31 min ago
  • होटल में छापा, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन की आशंका सिरोही।सरूपगंज पुलिस ने होटल में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस कार्रवाई में गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई एवं हितेश कुमार शामिल हैं। आरोपी मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे।इलेक्ट्रॉनिक व बैंकिंग सामग्री बरामद छापे के दौरान पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड एवं 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरियां, 3 चेक बुक तथा 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। ठगी में प्रयुक्त दो कारों को भी पुलिस ने सीज किया है। रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी करीब 15 दिनों से सक्रिय थे तथा रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का लेन-देन कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है । नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ठगी का यह रैकेट पिछले करीब 15 दिनों से सक्रिय था और रोजाना 6 से 7 लाख रुपये तक का लेन-देन किया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
    1
    होटल में छापा, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी रैकेट का भंडाफोड़
गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन की आशंका
सिरोही।सरूपगंज पुलिस ने होटल में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस कार्रवाई में गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई एवं हितेश कुमार शामिल हैं। आरोपी मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे।इलेक्ट्रॉनिक व बैंकिंग सामग्री बरामद छापे के दौरान पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड एवं 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरियां, 3 चेक बुक तथा 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। ठगी में प्रयुक्त दो कारों को भी पुलिस ने सीज किया है।
रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन
थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी करीब 15 दिनों से सक्रिय थे तथा रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का लेन-देन कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है। 
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ।
नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ठगी का यह रैकेट पिछले करीब 15 दिनों से सक्रिय था और रोजाना 6 से 7 लाख रुपये तक का लेन-देन किया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
    user_Journalist arif Pathan
    Journalist arif Pathan
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    15 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.