सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
- सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।1
- सिरोही रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना1
- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल बाली कि जिला मिटिंग का आयोजन हुआ जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया कि संगठन की जिला मिटिंग रामदेव जी मंदिर गौ शाला परिषर , रोल्डा रडावा बाली में आयोजित हुई गौशाला संचालक संत श्री महेंद्र नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा कार्यकर्म की अध्यक्षता राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने की राम धुन और साधु संतों के आशीर्वाद साथ जिला मिटिंग का आगाज हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गाव गाव में हनुमान चालीसा करवाने का लक्ष्य जो लिया था उस लक्ष्य के करीब जल्दी पहुंचने वाले हैं हमारा एक लक्ष्य था और आगे भी यही रहेगा गाव गाव हनुमान चालीसा हो और सनातन धर्म की अलख जगी रहे हर गाव कॉलोनी मे साप्ताहिक मिलन केंद्र जिसमें हनुमान चालीसा, राम धुन, शिव स्त्रोत,गणेश स्तुति , चंडी पाठ का आयोजन जरूर होना चाहिए संगठन का आगामी 24-25 फरवरी को अखिल भारतीय सम्मेलन जो उज्जैन में आयोजित होने जा रहा है उस सम्मेलन की रूपरेखा जिला और तहसील अधिकारियों के समक्ष रखी जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापत ने गौ माता की सेवा में तत्पर रहने की अपील की और गौ शाला में सहयोग देने के लिए कहा जिला महामन्त्री हितेश माली ने नये पदो की घोषणा की जिसमे पदम सिंह जिला मंत्री गौ रक्षा, रवीन्द्र ओझा को हिंदू एडवोकेट फोरम के तहसील अध्यक्ष पद,मदन पर्वत गोस्वामी एएचपी बाली तहसील उपाध्यक्ष, सुमेर सिंह तहसील गौ सेवा संगठन मंत्री, गंगा सिंह राजपुरोहित बारवा इकाई अध्यक्ष, मंथन सा चौहान आरसीपी महाविद्यालय प्रमुख सादडी, कृष्ण परमार आरसीपी महाविद्यालय सहप्रमुख, प्रकाश सरेल बारवा संगठन मंत्री, नारायण लाल छीपा बारवा मंडल उपाध्यक्ष, कमलेश चौधरी सादड़ी नगर प्रवासी संघ अध्यक्ष, अमृत पुरी सादडी नगर प्रवासी संघ उपाध्यक्ष, पद की जिम्मेदारी दी इस मिटिंग मे हितेश माली जिला महामन्त्री, लालाराम प्रजापत जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, जिला अध्यक्ष भवर लाल वैष्णव, पदम सिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख, कीक सिंह जिला उपाध्यक्ष, राम पाल मेवाड़ा, प्रभुराम मादा देसुरी तहसील अध्यक्ष, चंपालाल वैष्णव तहसील सत्संग प्रमुख,परेश सोनी सादड़ी नगर मंत्री, हितेन्द्र सा मेवाड़ा सादड़ी नगर अध्यक्ष,गौरव प्रजापत सादड़ी नगर गौ रक्षा प्रमुख, आदि मौजुद थे1
- कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट। सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन। सिरोही। सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। 12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है। जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। 28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन। बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन। इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।2
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- जालोर जालोर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास आंन्दोलन : मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन की शुरूआत; बोले- बदलाव वापस लें। भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका मनरेगा के नाम बदलने को लेकर नाराज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कार्यक्रम रख कर धरना प्रदर्शन किया गया।2
- जालौर सोमवार को बूटा राम के हत्या के प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्ट के बाहर विशाल धरना प्रदर्शनप्रेस नोट बुटाराम हत्या प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग, ASP स्तर के अधिकारी से जांच व आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की अपील जालोर | 12 जनवरी 2026 जालोर जिले के ऐलाना निवासी युवक बुटाराम की नृशंस हत्या के मामले में आज तक न्याय नहीं मिलने से पीड़ित परिवार में गहरा आक्रोश एवं पीड़ा व्याप्त है। मृतक की माता हजुदेवी पत्नी खेकाराम (जाति–भील) द्वारा पुलिस अधीक्षक, जालोर को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) रैंक के अधिकारी अथवा विशेष जांच दल (SIT) से निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पुलिस थाना विशनगढ़ में दर्ज प्रकरण संख्या D1/2026, धारा 103(1), 61(2) BNS एवं SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज होने के बावजूद नामजद आरोपी मांगीलाल एवं तेजाराम की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे जांच की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। परिजनों के अनुसार, बुटाराम की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से खेत पर की गई, तत्पश्चात साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव को ट्रैक्टर में डालकर तेलवाड़ा सरहद के जंगल क्षेत्र में फेंक दिया गया, जहां जंगली जानवरों द्वारा शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया। घटनास्थल से मृतक की चप्पलें, ट्रैक्टर के टायरों के निशान सहित कई महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य मिलने के बावजूद पुलिस द्वारा गहन जांच नहीं की जा रही है। मृतक लंबे समय से आरोपियों के खेत पर हिस्सेदारी में कृषि कार्य करता था, लेकिन उसकी मजदूरी एवं हिस्सेदारी की राशि जानबूझकर नहीं दी जा रही थी। इसी लेन-देन विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया गया है। दिनांक 22.12.2025 को भी मृतक को आरोपियों के खेत पर कृषि कार्य करते देखा गया था, किंतु इस महत्वपूर्ण तथ्य को प्रारंभिक जांच में दबा दिया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी तेजाराम के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या का एक प्रकरण विचाराधीन है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा न तो कॉल डिटेल, न लेन-देन और न ही ट्रैक्टर व अन्य साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच की गई है। पीड़ित परिवार द्वारा प्रमुख रूप से निम्न मांगें की गई हैं— प्रकरण की जांच ASP स्तर के अधिकारी अथवा SIT से कराई जाए नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए सभी वैज्ञानिक, भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को सुरक्षित रखते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए इस हत्या प्रकरण को लेकर हाल ही में लगभग 25 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर, जालोर से वार्ता की, जिसमें पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वार्ता के दौरान प्रशासन एवं प्रतिनिधि मंडल के बीच यह सहमति बनी कि प्रशासन को 15 दिवस का समय दिया जाए। यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि निर्धारित 15 दिवस की अवधि में नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पीड़ित परिवार, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय, जालोर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उक्त प्रतिनिधि मंडल में शिव सेना (UBT) जालोर जिला प्रमुख श्री रूपराज़ पुरोहित, शिव सेना जालोर उप जिला प्रमुख श्री भोमाराम राणा, शहर प्रमुख श्री मिश्रीमल परिहार, पूर्व जिला प्रमुख श्री राजेश राणा, भील समाज के नेता श्री तारारामजी, श्री नरेश राणा, आदिवासी कांग्रेस नेता श्री दिनेश माली (ऐलाना), भील समाज की नेत्री श्रीमती जेसीदेवी, सहित भील समाज एवं अन्य समाजों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पीड़िता एक निर्धन एवं शोकाकुल माता है, जिसे आज तक अपने पुत्र की निर्मम हत्या का न्याय नहीं मिला है। प्रशासन से मांग की गई है कि शीघ्र हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।1
- होटल में छापा, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन की आशंका सिरोही।सरूपगंज पुलिस ने होटल में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस कार्रवाई में गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई एवं हितेश कुमार शामिल हैं। आरोपी मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे।इलेक्ट्रॉनिक व बैंकिंग सामग्री बरामद छापे के दौरान पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड एवं 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरियां, 3 चेक बुक तथा 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। ठगी में प्रयुक्त दो कारों को भी पुलिस ने सीज किया है। रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी करीब 15 दिनों से सक्रिय थे तथा रोजाना 6 से 7 लाख रुपये का लेन-देन कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है । नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ठगी का यह रैकेट पिछले करीब 15 दिनों से सक्रिय था और रोजाना 6 से 7 लाख रुपये तक का लेन-देन किया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।1