Shuru
Apke Nagar Ki App…
ख़बर ap tk
Reeport 100
ख़बर ap tk
More news from Jabalpur and nearby areas
- 🐆 जबलपुर में तेंदुए की दहशत: GCF फैक्ट्री क्वार्टर्स के पास CCTV में कैद हुआ मूवमेंट, रेस्क्यू टीम तैनात * 📍 जबलपुर | ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News * जबलपुर शहर में तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई है। शहर के GCF (गन कैरिज फैक्ट्री) फैक्ट्री क्वार्टर्स क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, जो 📹 CCTV कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है। --- 📹 CCTV में कैद हुआ तेंदुआ, तड़के दिखी हलचल प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह मूवमेंट 🕓 सुबह 4:08 बजे और 5:23 बजे के बीच रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 🏠 GCF फैक्ट्री के क्वार्टर्स स्थित हैं और बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। --- 🏫 स्कूल के पास तेंदुआ, बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, वहीं 📚 विद्यानगर स्कूल भी मौजूद है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। --- 🌲 वन विभाग अलर्ट, रेस्क्यू टीम मौके पर तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। 👮♂️ DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि— ✔️ क्षेत्रीय अमले को अलर्ट कर दिया गया है ✔️ 🚑 रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात कर दी गई है ✔️ CCTV और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही है ✔️ फिलहाल तेंदुए का ताजा मूवमेंट नहीं दिखा है, लेकिन पिछले 2–3 दिनों से तेंदुआ इलाके में देखा जा रहा है वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 🌙 रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। --- 🐕 शहरी इलाकों में तेंदुए क्यों आ रहे हैं? वन विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह 🐕🦺 आवारा कुत्ते (Street Dogs) हैं। DFO ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि जिन इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, वहां से आवारा कुत्तों को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि तेंदुए भोजन की तलाश में शहरों में न आएं। --- 📊 जबलपुर में 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार— 🟢 जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं 🟢 बीते डेढ़ महीने से लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट देखा जा रहा है 🟢 GCF, खमरिया, तिघरा, डुमना, ट्रिपल आईटी और नया गांव जैसे क्षेत्रों में पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिहोरा, मझौली, पाटन और कटंगी से भी तेंदुओं के मूवमेंट की खबरें सामने आ चुकी हैं। --- 😨 स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश लगातार तेंदुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है— ⚠️ रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ⚠️ खेतों और काम पर जाने में डर लग रहा है ⚠️ वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू करना चाहिए --- 🚓 प्रशासन की तैयारी क्या है? वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा— ✔️ गश्त बढ़ाई गई है ✔️ रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है ✔️ लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है हालांकि, अभी तक तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। --- ❓ बड़े सवाल जो खड़े होते हैं इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं? ❓ क्या आवारा कुत्तों की समस्या पर समय रहते कार्रवाई होगी? ❓ क्या तेंदुए को जल्द रेस्क्यू किया जा पाएगा? ❓ क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4
- प्रेस विज्ञप्ति भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर के निधन पर शोक की लहर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अंतिम यात्रा में हुए शामिल समाचार: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं खनिज बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मोकलपुर के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन को भाजपा संगठन, सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अंतिम संस्कार स्थल पर स्व. मोकलपुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि स्व. राजेंद्र सिंह मोकलपुर का जीवन सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि स्व. मोकलपुर ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव सिद्धांतों और मूल्यों को प्राथमिकता दी। उनका व्यक्तित्व सरल, मिलनसार और कर्मठ था, जिसके कारण वे कार्यकर्ताओं और आमजन में समान रूप से लोकप्रिय रहे। उनके मार्गदर्शन और अनुभव से पार्टी को लंबे समय तक लाभ मिलता रहा। अंतिम यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। क्षेत्रवासियों ने स्व. राजेंद्र सिंह मोकलपुर के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।1
- Post by User10231
- Post by Nathuram Ahirwar1
- Aravati Parvat per jordar pradershan1
- Post by User10231
- Amit vishwakarma DJ Devendra Nagar MP Panna2