Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता
चितरेन चंन्द्राकर
बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- कवर्धा : ओडिशा से मध्य प्रदेश 26.860 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।1
- कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना बोड़ला क्षेत्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश, 2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश2
- बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता4
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- Post by Pramod Yadav1
- मेड पार बाजार के पास अनियंत्रित बाइक बाइक चालक गिर कर हूवा घायल जिसे डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल आज रविवार की सुबह 11:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात 11:34 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड पार बाजार मेन रोड में एक बाइक चालक आयंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया है जिसके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं खून बह रहा है अस्पताल लेकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां बाइक क्रमांक सीजी 10 सी ए 5629 का बाइक चालक अनंत्रित होकर गिर गया था जिसके चेहरे हाथ पैर में चोटे आई थी और खून बह रहा था जैसे तत्काल डायल 112 वाहन से बिल्हा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है1
- कवर्धा विधानसभा में बुनियादी ढांचे को मिल रही मजबूती, 3.38 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप ग्रामीण अंचलों को मजबूत एवं टिकाऊ सड़क नेटवर्क की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों कार्यों पर कुल 3 करोड़ 38 लाख 65 हजार रुपए की लागत आएगी।1