ऑन जॉब ट्रेनिंग का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित धौलपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत बच्चियों के लिए शीतकालीन सत्र में ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई एवं गृह साज -सज्जा एवं ब्यूटीशियन नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर लवी ब्यूटी एण्ड टेलरिंग सेंटर संस्था के सहयोग से संचालित दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्धेश्य से उद्यमिता कौशल विषय सिलाई गृह साज - सज्जा मे ड्राफटिंग, कटिंग,स्विंग ऑपरेटिंग, डिजाइनिंग, मशीन रख - रखाव, पैकिंग,ब्यूटीशियन में पेडीक्योर, हेयरकट, वैक्सिंग थ्रेडिंग, फेशियल, फेस पैक हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, हेयर कलर कटिंग रोलर सिटिंग, आइब्रो, नेल मेहंदी जैसे महत्वपूर्ण विषय के साथ साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,के विषय में संस्था के सहयोगी द्वारा सफल प्रशिक्षण दिलाया गया। वीटी शिवानी सैनी ने बताया कि भविष्य में आत्मनिर्भर कार्य योजना कौशल प्रशिक्षण से सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि बच्चियों ने इस दौरान अपने हुनर से कार्य किया । विद्यालय से प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा, कौशल मित्र मंजु जादौन,भगवान सिंह मीना, व्यवसायिक प्रशिक्षक शिवानी सैनी, आशा शर्मा उपस्थित रही।
ऑन जॉब ट्रेनिंग का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित धौलपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत बच्चियों के लिए शीतकालीन सत्र में ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई एवं गृह साज -सज्जा एवं ब्यूटीशियन नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर लवी ब्यूटी एण्ड टेलरिंग सेंटर संस्था के सहयोग से संचालित दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्धेश्य से उद्यमिता कौशल विषय सिलाई गृह साज - सज्जा मे ड्राफटिंग, कटिंग,स्विंग ऑपरेटिंग, डिजाइनिंग, मशीन रख -
रखाव, पैकिंग,ब्यूटीशियन में पेडीक्योर, हेयरकट, वैक्सिंग थ्रेडिंग, फेशियल, फेस पैक हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, हेयर कलर कटिंग रोलर सिटिंग, आइब्रो, नेल मेहंदी जैसे महत्वपूर्ण विषय के साथ साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,के विषय में संस्था के सहयोगी द्वारा सफल प्रशिक्षण दिलाया गया। वीटी शिवानी सैनी ने बताया कि भविष्य में आत्मनिर्भर कार्य योजना कौशल प्रशिक्षण से सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि बच्चियों ने इस दौरान अपने हुनर से कार्य किया । विद्यालय से प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा, कौशल मित्र मंजु जादौन,भगवान सिंह मीना, व्यवसायिक प्रशिक्षक शिवानी सैनी, आशा शर्मा उपस्थित रही।
- धौलपुर सर मथुरा पुलिस में वन कर्मी रेत से भरे ट्रैक्टर से हमला करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार बाइट:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने दी जानकारी1
- धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जयपुर प्रांत का 61 वाँ प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर 2025 जयपुर में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में प्रदेशभर से कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिवेशन के दौरान संगठन की शैक्षणिक, सामाजिक एवं छात्रहित से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना तय की गई। संगठनात्मक विस्तार, वैचारिक प्रशिक्षण एवं मीडिया व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा हुई। इसी क्रम में संगठन की मीडिया व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, संगठित एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राहुल गोस्वामी पुत्र श्री केशव गिरी निवासी कोटरा बसेड़ी धौलपुर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जयपुर प्रांत का प्रांत सह संयोजक दायित्व सौंपा गया। प्रांत सह संयोजक के रूप में राहुल गोस्वामी संगठन की मीडिया योजना, वैचारिक प्रचार-प्रसार, छात्रहित से जुड़े विषयों के प्रभावी संप्रेषण तथा संगठनात्मक गतिविधियों को समाज तक पहुचाने का दायित्व निभाएंगे। अभाविप को पूर्ण विश्वास है कि उनके दायित्व निर्वहन से जयपुर प्रांत में संगठन की मीडिया व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी तथा छात्रहित व राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित होगा।3
- सरमथुरा वनकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार धौलपुर SP विकास सांगवान के निर्देशन में पुलिस टीमों ने महज 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ट्रैक्टर चालक रामसेवक निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग को किया गिरफ्तार, 8 जनवरी की रात्रि में वनकर्मी जितेन्द्र शेखावत के ऊपर झिरी गांव में चढ़ा दिया था बजरी का ट्रैक्टर, वनकर्मी जितेन्द्र की कल इलाज के दौरान जयपुर में हो गई थी मौत, SP विकास सांगवान के निर्देशन व ASP वैभव शर्मा व डॉ कमल कुमार के सुपरविजन में, पुलिस टीमें घटना के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी, पुलिस ने वारदात करने वाले ट्रैक्टर चालक रामसेवक को तत्परता से किया गिरफ्तार, वारदात में शामिल अन्य बजरी माफियाओं की तलाश जारी, सरमथुरा थानाप्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।1
- Post by Lokeshkumar1
- मथुरा में लगी बस में आग आग लगने से कई लोगों की मौत कई लोग हुए घायल बहुत दुखद घटना चैनल को शेयर करें सपोर्ट करें सब्सक्राइब करें1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- मुरैना जिला में सड़क भ्रष्टाचार1
- धौलपुर पुलिस विकास सांगवान के निर्देशन व ASP वैभव शर्मा व डॉ कमल कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीमें घटना के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है । पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में बन कर्मी जितेन्द्र शेखावत पर झिरी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा देने के आरोपी ट्रैक्टर चालक रामसेवक उर्फ चालू पुत्र रामजी लाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग को गिरफ्तार किया है। वनकर्मी जितेन्द्र की शक्रुवार रात आर्गन फैल हो जाने के चलते इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सरमथुरा थाना इलाके के झिरी गांव के पास चंबल सेवर नाका चौकी पर तैनात एक वन कर्मी पर चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अंत में शक्रुवार रात जयपुर में मौत हो गई। 42 बर्ष के जितेन्द्र सिंह इससे पहले भारतीय सेना में सेंवा दें चुके हैं।1