Shuru
Apke Nagar Ki App…
सालों पुराने दर्द का गारंटी से ईलाज Call करे 92555 44961 , 89303 09130
Reporter Ravinder
सालों पुराने दर्द का गारंटी से ईलाज Call करे 92555 44961 , 89303 09130
More news from Central Delhi and nearby areas
- #गोवा के नाइट क्लब में जब आग लगी तो वहां का माहौल पहले से रंगीनियों में गर्म था. डांसर नाच रही थी और वाद्य यंत्रों की थाप पर मेहमान थिरक रहे थे अचानक किसी ने छत से आग को भड़कते हुए देखा और फिर अफरा तफरी मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 30 लोगों की मौत हुई है1
- सांसद खेल महोत्सव में ऐसा किया हुआ जो MP मनोज तिवारी व MLA अरविंद सिंह लवली को आना पड़ा मैदान मे,1
- एक साधारण रेखा ने पूरे विश्व मानचित्र को एक खेलती हुई बिल्ली के रूप में बदल दिया। हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल ऐसे दिखाई देता है, जैसे बिल्ली उसके साथ गेंद की तरह खेल रही हो। यह दृश्य भ्रम दिखाता है कि रचनात्मकता कैसे सामान्य चीज़ों में भी अदृश्य पैटर्न सामने ला सकती है। नया दृष्टिकोण अक्सर दुनिया को बिल्कुल अलग तरीके से दिखाता है। कॉपीराइट नोट: यह वीडियो/दृश्य इसके मूल मालिकों का है और केवल शैक्षणिक एवं जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। #interestingfacts #viralreels #opticalillusion #worldmap #explorepage #trendingnow1
- Call करे 92555 44961 , 89303 091301
- बेड के अंदर छिपा प्रेमी पकड़ाया — थाने में पूछताछ के बाद शादी अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहित महिला से मिलने आया युवक घरवालों के आने पर बेड के अंदर छिपा हुआ मिला। घरवालों को कमरे से आवाजें सुनाई दीं और उन्हें चोरी का शक हुआ। ग्रामीणों ने तलाशी ली तो युवक बेड के भीतर छुपा मिला। युवक की पहचान आलीम पुत्र मुनीर के रूप में हुई। महिला के ससुर ने घटना की शिकायत पूराकलन्दर थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने लंबे समय से प्रेम संबंध होने की बात कबूल की। सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब विदेश में रह रहे महिला के पति ने फोन पर ही इस रिश्ते को सहमति दे दी। इसके बाद परिवार और पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही दोनों की शादी कराई गई। गाँव में इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे दिन बनी रही।1
- AI के सहारे चल रही है देश की बयानबाजी, तू डाल डाल तो मैं पात पात, कांग्रेस ने मोदी का चाय वाला वीडियो बनाया तो बीजेपी ने राहुल के आलू से सोना बनाने और अखिलेश को टोटी चोर दिखलाया.... पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://www.facebook.com/share/v/16nsXfNCEP/1
- शाहदरा जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक सुधार और शासन व्यवस्था को अधिक सुगम बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘डीएम सेतु – Service Enhancement & Transformation Unit’ का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, डीसीसी चेयरमैन, जिला अधिकारी, एसडीएम, पुलिस, एमसीडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने इस नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि ‘डीएम सेतु’ का उद्देश्य नागरिकों को शासन प्रणाली से जोड़ना, सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाना और पारदर्शिता को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि यह मंच सिंगल–विंडो सिस्टम की तर्ज पर काम करेगा, जहाँ नागरिकों और सूक्ष्म–उद्यमियों को विभिन्न सेवाएँ एक ही स्थान पर सरल और समयबद्ध रूप से उपलब्ध होंगी. प्रशासन का लक्ष्य डेटा–एनालिटिक्स और डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सेवा वितरण को तेज, सुव्यवस्थित और जिम्मेदार बनाना है. लॉन्च के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि शाहदरा को विकसित जिला बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह मंच स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षण, डिजिटल जागरूकता, महिला–सुरक्षा, रोजगार, व्यापारिक सुगमता और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा। रणनीतिक सहयोग, नवाचार और संस्थागत साझेदारी के जरिए प्रशासनिक आधुनिकीकरण को गति देने की योजना भी प्रस्तुत की गई। डीसीसी अध्यक्ष जितेंद्र महाजन ने कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्गों—वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों—के कल्याण की दिशा में ठोस परिणाम देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास व्यापार–उन्मुख माहौल के निर्माण और समग्र विकास को नई ऊँचाई देगा। रिलीज के अंत में जिला प्रशासन ने सभी निवासियों और स्थानीय व्यापारियों से अपील की कि वे ‘डीएम सेतु’ मंच के माध्यम से उपलब्ध नई सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ और शाहदरा को आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिक–केंद्रित जिला बनाने में सहभागी बनें।1
- 7575838381 Full Video Link https://youtu.be/MdFarPxCd10?si=4PAcUzvR72jpz3de1