शाकंभरी पेट्रोल पंप के पास भोजपुरी में गार्ड के साथ की गई मारपीट जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी/ मुंशीराम मनहरे पिता रिखीराम मनहरे उम्र 60 साल साकिन मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली ने शनिवार की दोपहर 13.52 बजे थाना हुर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:- मैं ग्राम मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली में रहता हूं मैं नंदू सेठ के शाकम्भरी पट्रोल पंप तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्राम भोजपुरी में गार्ड का नौकरी करता हूं मैं दिनांक 23.01.2026 के रात 08.00 बजे से दिनांक 24.01.2026 के सुबह 08.30 बजे तक के लिए शाकम्भरी पट्रोल पंप में नौकरी पर तैनात था दिनांक 24.01.2026 के रात्रि करीबन 01.00 बजे कंपनी का चालक विनय अपने ट्रेलर को ट्रांसपोर्ट के मेन गेट के सामने खडी कर दिया था जिसे मैं विनय को अपने वाहन को वहां से हटाने के लिए बोल ही रहा था कि उसी समय उसी कंपनी मे मैकेनिक का काम करने वाले विश्वकर्मा निषाद ग्राम मोहदा का वहीं पर खडा था जो आया और विनय के ट्रेलर के चाबी को अपने पास रख लिया तब विनय बोला कि विश्वकर्मा निषाद चाबी को रख लिया है मैं कैसे वाहन को स्टार्ट करू तब मैं विश्वकर्मा निषाद को बोला कि चाबी को देदो तब वह गाडी का नही हटायेगा तो क्या कर लोगे कहने लगा तब मैं अपने सेठ नंदू को फोन लगाकर घटना के बारे में बताया और विश्वकर्मा निषाद से बात कराया फोन को काटने के बाद विश्वकर्मा निषाद मेरी बेज्जती कर रहे हो गाली खिला रहे हो बोलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते वही पर आग जल रहे बत्ता को उठाकर मेरे सिर मे मार दिया जिससे मेंरे सिर मे चोट लगकर खून निकला है लडाई झगडा की आवाज को सुनकर पास के टायर दुकान वाला लडका आया और बीच बचाव कर अपने मफलर से मेरे सिर को बांधा कुछ देर बाद एम्बंलेंस आई तब ईलाज हेतु सरगांव अस्पताल लेकर गये जहां मैं ईलाज कराया उसके बाद आज रिपोर्ट करने थाना आया हूं कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा – 296,115(2),351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
शाकंभरी पेट्रोल पंप के पास भोजपुरी में गार्ड के साथ की गई मारपीट जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी/ मुंशीराम मनहरे पिता रिखीराम मनहरे उम्र 60 साल साकिन मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली ने शनिवार की दोपहर 13.52 बजे थाना हुर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:- मैं ग्राम मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली में रहता हूं मैं नंदू सेठ के शाकम्भरी पट्रोल पंप तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्राम भोजपुरी में गार्ड का नौकरी करता हूं मैं दिनांक 23.01.2026 के रात 08.00 बजे से दिनांक 24.01.2026 के सुबह 08.30 बजे तक के लिए शाकम्भरी पट्रोल पंप में नौकरी पर तैनात था दिनांक 24.01.2026 के रात्रि करीबन 01.00 बजे कंपनी का चालक विनय अपने ट्रेलर को ट्रांसपोर्ट के मेन गेट के सामने खडी कर दिया था जिसे मैं विनय को अपने वाहन को वहां से हटाने के लिए बोल ही रहा था कि उसी समय उसी कंपनी मे मैकेनिक का काम करने वाले विश्वकर्मा निषाद ग्राम मोहदा का वहीं पर खडा था जो आया और विनय के ट्रेलर के चाबी को अपने पास रख लिया तब विनय बोला कि विश्वकर्मा निषाद चाबी को रख लिया है मैं कैसे वाहन को स्टार्ट करू तब मैं विश्वकर्मा निषाद को बोला कि चाबी को देदो तब वह गाडी का नही हटायेगा तो क्या कर लोगे कहने लगा तब मैं अपने सेठ नंदू को फोन लगाकर घटना के बारे में बताया और विश्वकर्मा निषाद से बात कराया फोन को काटने के बाद विश्वकर्मा निषाद मेरी बेज्जती कर रहे हो गाली खिला रहे हो बोलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते वही पर आग जल रहे बत्ता को उठाकर मेरे सिर मे मार दिया जिससे मेंरे सिर मे चोट लगकर खून निकला है लडाई झगडा की आवाज को सुनकर पास के टायर दुकान वाला लडका आया और बीच बचाव कर अपने मफलर से मेरे सिर को बांधा कुछ देर बाद एम्बंलेंस आई तब ईलाज हेतु सरगांव अस्पताल लेकर गये जहां मैं ईलाज कराया उसके बाद आज रिपोर्ट करने थाना आया हूं कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा – 296,115(2),351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- विनोद कुमार शुक्ल मंडप के द्वितीय सत्र में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत का बौद्धिक विमर्श” विषय पर सारगर्भित चर्चा हुआ। शनिवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार इस वैचारिक संवाद में श्री राम माधव एवं श्री कृष्णा दास जी ने। विचारों की स्पष्टता और संवाद की गहराई से समृद्ध सत्र। भारतीय चिंतन, बौद्धिक परंपरा और समकालीन विमर्श पर अपने विचार साझा किए।1
- *यज्ञ नारायण भगवान की जय दशहरा मैदान बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की भव्य संध्या प्रसिद्ध लोक गायक महादेव हिरवानी देंगे सुरों की सौगात* संवाददाता- विजय शंकर तिवारी देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे https://www.prabhatnews24.in/single/dashara-maidan-balauda-bajar-mein-chhattisgarh-lok-sanskriti-ki-bhavya-sandhya और भी हर तरह की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे What's group से जुड़े https://chat.whatsapp.com/F6JIC5Pbn6DEU4I5RyeKDD खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6260187193 सत्य के पुजारी - विजय तिवारी 🙏🙏🙏🙏🙏 जहां सच है वहां हम है।1
- अखंड नवधा रामायण समापन में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन नवागांव घुठेरा में भक्ति और उत्साह का माहौल रविवार 25 जनवरी 2026 सुबह 6 बजे मिली जानकारी मुंगेली — ग्राम पंचायत नवागांव घुठेरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण पाठ का समापन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रामायण जीवन को आदर्श, मर्यादा और सेवा के मार्ग पर ले जाने वाला ग्रंथ है, और ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा व संस्कार मजबूत होते हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, सरपंच नारायण साहू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत कर मानस मंडल का सम्मान किया। भजन-कीर्तन और जय श्रीराम के उद्घोष से गांव भक्तिरस में डूबा रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ, जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल बना रहा।3
- Post by S k s2
- चांपा ; पैराडाइज फैशन का हुआ शुभारंभ ,,,,,स्वामी श्री सुरेन्द्र नाथ जी के कर कमलों से गणमान्य नागरिकों ने सराहा नई दुकान को ,,,,1
- परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा 22 23 जनवरी2026 को अपने शिविर के माध्यम से 7000 लोगों को निशुल्क दीक्षा प्रदान किया और 30000 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त दो दिनों में अपने शक्ति द्वारा किया अगर कोई भी व्यक्ति अपना नशा छोड़ना चाहता है की जीवन की समस्याओं से राहत होना चाहता है इस नंबर पर कॉल कर पूरा जानकारी प्राप्त कर सकता है 77400751602
- नयापारा चकरभाठा के मुक्तिधाम मे जिंदा के साथ मुर्दे भी सुनते हैं रामायण पिछले 4 सालो से होते आ रहा ये अनोखा आयोजन आज रविवार की सुबह 7:00 बजे हाई कोर्ट बोदरी नयापारा चकरभाठा के मुक्तिधाम के सेवकों से मिली जानकारी के अनुसार आपने जिंदा लोगों को भागवत और रामकथा सुनते तो खूब देखा सुना होगा.लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह लेकर चलेंगे जहां पर मुर्दे राम कथा सुनते हैं. सुनने में अजीब जरूर लगे लेकिन हकीकत यही है.आइए जानते हैं इस खबर मे जहाँ मुर्दों को रामायण सुनने का सौभाग्य मिलता है. राम नाम सत्य है..ये लाइनें अक्सर आपने अर्थी यात्रा के दौरान लोगों के मुंह से सुनी होगी.हिंदू धर्म में माना जाता है कि राम का नाम लेने मात्र से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है. जिन्हें कहीं शरण नहीं मिलता उन्हे प्रभु श्रीराम के चरणों में जगह मिलती है. भगवान राम की भक्ति में डूबे भक्त अपने घरों, मंदिर और पूजा स्थलों में अखंड रामायण का पाठ करवाते हैं. जिन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं.आज हम आपको ऐसे ही रामायण पाठ के बारे में बताने जा रहे हैं.लेकिन ये पाठ किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थल में नहीं बल्कि श्मशान मुक्तिधाम में कराया जाता है.जहां इंसानों के साथ मुर्दे भी रामायण पाठ का श्रवण करते हैं. बिलासपुर से कुछ दूरी पर स्थित है चकरभाठा.जहां हाईकोर्ट के पीछे नगर पालिका बोदरी का वार्ड क्रमांड 4 आता है.इस क्षेत्र को लोग नयापारा के नाम से जानते हैं. नयापारा इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि मनुष्य की अंतिम यात्रा यहां बने श्मशान घाट में आकर समाप्त हो जाती है. पहली नजर में यहां के श्मशान घाट को देखने पर आपको लगेगा कि किसी बड़े पार्क में घूमने आए हो.लेकिन ये श्मशान घाट है जहां मुर्दों को अंतिम विदाई दी जाती है. इस श्मशान घाट में पिछले 4 साल से अनोखा आयोजन हो रहा है.यहां के आम जनता के सहयोग से श्मशान घाट में ही रामायण पाठ का आयोजन कराया जाता है. जिसमें रामायण पाठ करने वाली कई मंडली आती है.शनिवार की शाम छह बजे से लेकर अगले दिन रविवार सुबह 6 बजे तक श्मशान घाट में रामायण का पाठ किया गया.जिसे सुनने के लिए आसपास के लोगों के साथ बच्चे और बूढ़े भी बेहिचक श्मशान घाट में चले आते हैं.श्मशान घाट को लेकर ना तो किसी के मन में कोई सवाल उठता है और ना ही किसी तरह का डर. मन में सिर्फ एक ही इच्छा रहती है जीते जी हमें भी राम नाम का जाप करने सौभाग्य मिले. :इस अनोखे रामायण पाठ कराने वाले नगर के आयोजन समिती का मानना है कि इंसान जीते जी राम कथा सुन सकता है. लेकिन कलयुग में काम और पैसे कमाने की आपाधापी में कई लोग ईश्वर भक्ति से दूर रहते हैं. ऐसे में जब उनकी मौत होती है तो कहीं ना कहीं उनको मोक्ष नहीं मिलता.ऐसे ही मृत आत्माओं की शांति के लिए श्मशान घाट में रामायण पाठ का आयोजन पिछले 4 सालो से होता आ रहा है.ताकि रात भर रामभजन के माध्यम से मृतात्माओं को वैतरणी पार कराई जा सके.नगर के आयोजन समिती का कहना है कि इस मुक्तिधाम को संवारने का काम छेत्र के गडमान्य नागरिक पिछले 9 वर्षों से करते आ रहें है. इसके साथ ही साल में एक बार यहां रामायण आयोजित होता है. ''श्मशान घाट में लोगों को आना अच्छा लगता है.हमारा मानना है कि जीते जी लोग अच्छी जगहों पर जाते हैं.इसलिए मरने के बाद भी लोगों को अच्छी जगह में स्थान मिलना चाहिए.इसके लिए राम का नाम ही सहारा है.क्योंकि अंतिम समय में राम का नाम लेने से मुक्ति मिल जाती है.तो यदि मरने के बाद रामनाम सुना जाए तो महामुक्ति मिलती है.'' साथी 12 घटा चले इस रामायण में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं जहाँ रात भर रहती है रौनक :नगर पंचायत बोदरी का श्मशान घाट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है.यदि कोई यहां पहली बार आएगा तो उसे बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि ये एक श्मशान घाट है.हर तरफ सुंदर फूल के पौधे,हरी भरी घास पेड़ पौधे और फाउंटेन देखने के बाद हर किसी को ये जगह एक गार्डन के रूप में नजर आती है.लेकिन ये असल में श्मशान घाट है.जिसे यहां के स्थानीय लोगों ने सजाया और संवारा है. सबसे बड़ी बात की जब से नयापारा के श्मशान घाट में रामायण का पाठ प्रारंभ किया गया है इसे देखकर छत्तीसगढ़ के कई श्मशान घाट में भी इसी तरह से रामायण का पाठ करवाया जाता है रामायण पाठ को सफल बनाने में क्षेत्रीय लोगों एवं समिति की आम भूमिका रहती है इस वर्ष के रामायण पाठ में लगभग 12 गांव के रामायण मंडलियों ने हिस्सा लिया जिन्हें समिति के द्वारा श्रीफल और प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानीय किया गया रामायण मण्डलीयों के नाम इस प्रकार है1
- ***निजी उद्योग में श्रमिक शोषण की पराकाष्ठा! बिना नोटिस बर्खास्त, ढाई साल घुमाया, फिर समझौते में धोखा श्रम विभाग में फिर पहुंचा पीड़ित मजदूर*** संवाददाता- विजय शंकर तिवारी देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे https://www.prabhatnews24.in/single/nidhi-udyog-mein-shramik-shoshan-ki-parakashtha-shram-vibhag-pahuncha-pidit-majdur और भी हर तरह की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे What's group से जुड़े https://chat.whatsapp.com/F6JIC5Pbn6DEU4I5RyeKDD खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6260187193 सत्य के पुजारी - विजय तिवारी 🙏🙏🙏🙏🙏 जहां सच है वहां हम है।1
- मोर गांव के रद्दा1