*पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
*पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत
करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से
मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी
देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
- *पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।4
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- झखौरा गांव का सवाल: हिंदू नहीं, फिर मस्जिद कैसे? स्थानीय लोगों के बीच उठ रहे सवाल। आपको क्या लगता है—सब सामान्य है या जांच जरूरी? अपनी राय कमेंट में दें। #Satna #Jhakhora #LocalNews #PublicApp #MPUpdates #Sawal1
- महोबा जनपद में सरकारी कर्मचारी नशा मुक्ति अभियान की उड़ा रहा है धज्जियां महोबा जनपद में कानूनगो पद पर तैनात उत्तम सिंह है । जो कि सरकारी पद की गरिमा को न देखते हुए धूम्रपान करने में मस्त है । इनको न ही उच्च अधिकारियों का भय है न ही सरकार का । एक तरफ जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार नशे न करने की मुहिम चला रही है । दूसरी तरफ उसी सरकार की अवेहलना करते हुए महोबा सदर कानूनगो उत्तम सिंह अपने कार्यालय में बैठकर ही धूम्रपान करने में मस्त हैं।1
- बुन्देखण्ड के महोबा में आदमखोर लकड़बग्घे की चहलकदमी ने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को दहशत के साये में जीने के लिए मजबूर कर दिया है। खेतों में लकड़बग्घे को देख ग्रामीण दशहत में है। परेशान किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर लकड़बग्घे को पकड़ने की मांग की है। रिहायशी इलाके में लकड़बग्घे की चहलकदमी की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल खन्ना थाना क्षेत्र के सिरसी कलां गांव के सुनसान इलाके में स्थित खेतों में लकड़बग्घे को देख किसानों को दहशत के साये में जीने को मजबूर कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क पर चहलकदमी कर रहे आदमखोर लकड़बग्घे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सदर तहसील क्षेत्र के सिरसी कला और कहरा गाँव के बीच सड़क पर लकड़बग्घा चहलकदमी करता दिखा तो खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। लाठियां लेकर पहुंचे किसानों को देखकर जंगली जानवर मौके से भाग गया। दोपहर में एक बार फिर सड़क पार करते हुए लकड़बग्घा दिखा जिसे देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ नरेंद्र सिंह के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्क़त के बाद आदमखोर लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हासिल की तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि दो दिन से लकड़बग्घा बीमार दिख रहा है। वन क्षेत्राधिकारी महोबा राजू श्रीवास ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के बरबई,सिरसी कला,न्यूरिया और गहरा गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव के सुनसान इलाकों में आदमखोर लकड़बग्घा देखा गया है यह जानवर खूंखार होता है और कुत्तों सहित छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना लेता है। सूचना पर तत्काल टीम को भेज कर इसकी पड़ताल की गई दो दिन तक लगातार कोशिश करने के बाद टीम ने आज उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है।2
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2