प्रयागराज में चेन स्नैचिंग के अभियोगो से सम्बन्धित 2 अभियुक्त थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार! स्वतंत्र प्रभात , कब्जे से छिनैती के चैन व चेन की बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल एवं 1 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद। आज दिनांक 02/03.10.2025 को थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 514/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 2. विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर मौजा जलालपुर घोषी, थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को डीपीएस तिराहे के पास गंगा नदी के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से छिनैती की चैन व चैन के बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण: वादिनी मुकदमा रमा सिंह चन्देल के तहरीरी सूचना कि दिनांक-29.09.2025 को समय करीब 12 बजे (दोपहर) में आवेदिका अपने घर आ रही थी, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे गले से सोने का चैन झपट्टा मारकर छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-514/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक- 02/03.10.2025 को डीपीएस चौराहे के पास गंगा नदी के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त 1. राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष 2. विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर, मौजा जलालपुर घोषी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष को छिनैती के चैन व चेन की बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मुठभेड़ का विवरण: आज दिनांक-02/03.10.2025 को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान डीपीएस चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से सोमेश्वर महादेव मंदिर की तरफ से आते हुये दिखायी दी, जिसपर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर गंगा जी की कछार की तरफ बने रास्ते पर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज तथा हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरे संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर, मौजा जलालपुर घोषी, थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष को दौड़ाकर थोड़ी दूरी से ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया । पूछताछ का विवरण: गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त नें पूछताछ पर बताया कि दिनांक-29.09.2025 को समय करीब 12.00 बजे दोपहर में हम दोनों ने मिलकर मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर काले रंग से एडीए कालोनी नैनी में एक औरत के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गये थे । हम लोग चैन, एक राहगीर को 60,000/- रूपये में बेंच दिये थे, जिसमें से हम लोगो ने कुछ रूपये अपने शौक मौज में खर्च कर दिये थे, तथा हम लोगों के पास से जो रूपये बरामद हुये है, वह रूपये चैन की बिक्री में से बचे हुये शेष रूपये है तथा दिनांक 27.09.2025 को दोपहर करीब 03.00 बजे मोहल्ला महेन्द्र नगर (टीपी नगर) धूमनगंज में एक महिला अपने घर में स्कूटी खड़ी कर रही थी, उसी दौरान मौका पाकर हम दोनो ने उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे, उसे हमने 72,000/- रूपये में एक राहगीर को बेंच दिया था, जिसमें से 36 - 36 हजार रूपये दोनों में बराबर बराबर आपस में बांट लिये थे, जो पैसे आप लोगों ने बरामद किये है, वह रूपये सोने की चेन की बिक्री में से बचे हुये शेष रूपये है!
प्रयागराज में चेन स्नैचिंग के अभियोगो से सम्बन्धित 2 अभियुक्त थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार! स्वतंत्र प्रभात , कब्जे से छिनैती के चैन व चेन की बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल एवं 1 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद। आज दिनांक 02/03.10.2025 को थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 514/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 2. विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर मौजा जलालपुर घोषी, थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को डीपीएस तिराहे के पास गंगा नदी के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से छिनैती की चैन व चैन के बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण: वादिनी मुकदमा रमा सिंह चन्देल के तहरीरी सूचना कि दिनांक-29.09.2025 को समय करीब 12 बजे (दोपहर) में आवेदिका अपने घर आ रही थी, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे गले से सोने का चैन झपट्टा मारकर छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-514/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक- 02/03.10.2025 को डीपीएस चौराहे के पास गंगा नदी के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त 1. राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष 2. विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर, मौजा जलालपुर घोषी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष को छिनैती के चैन व चेन की बिक्री के 86,500/- रुपए नगद, तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा
उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मुठभेड़ का विवरण: आज दिनांक-02/03.10.2025 को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान डीपीएस चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से सोमेश्वर महादेव मंदिर की तरफ से आते हुये दिखायी दी, जिसपर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर गंगा जी की कछार की तरफ बने रास्ते पर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज तथा हाल पता ग्राम जसरा (जीआईसी स्कूल के पास) थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरे संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर, मौजा जलालपुर घोषी, थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 22 वर्ष को दौड़ाकर थोड़ी दूरी से ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया । पूछताछ का विवरण: गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त नें पूछताछ पर बताया कि दिनांक-29.09.2025 को समय करीब 12.00 बजे दोपहर में हम दोनों ने मिलकर मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर काले रंग से एडीए कालोनी नैनी में एक औरत के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गये थे । हम लोग चैन, एक राहगीर को 60,000/- रूपये में बेंच दिये थे, जिसमें से हम लोगो ने कुछ रूपये अपने शौक मौज में खर्च कर दिये थे, तथा हम लोगों के पास से जो रूपये बरामद हुये है, वह रूपये चैन की बिक्री में से बचे हुये शेष रूपये है तथा दिनांक 27.09.2025 को दोपहर करीब 03.00 बजे मोहल्ला महेन्द्र नगर (टीपी नगर) धूमनगंज में एक महिला अपने घर में स्कूटी खड़ी कर रही थी, उसी दौरान मौका पाकर हम दोनो ने उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे, उसे हमने 72,000/- रूपये में एक राहगीर को बेंच दिया था, जिसमें से 36 - 36 हजार रूपये दोनों में बराबर बराबर आपस में बांट लिये थे, जो पैसे आप लोगों ने बरामद किये है, वह रूपये सोने की चेन की बिक्री में से बचे हुये शेष रूपये है!
- Daya SinghUttar Pradesh😤on 7 October
- बदोसराय में मोबाइल की दुकान में बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम1
- https://youtu.be/b79sFJUZyq0?si=BTTxdNRnTa8G9jTZ1
- मनुष्य सत्य की खोज करता रहा है,पर वह अक्सर स्थिर उत्तर चाहता है —जबकि प्रकृति कभी स्थिर रही ही नहीं। ब्रह्मांड से लेकर विचार तक,कण से लेकर चेतना तक, जो भी है — चल रहा है।इसी निरंतर चलने को, इसी सतत परिवर्तन को मैं “गति–प्रवाह” कहता हूँ।1
- कानपुर देहात के शिवली थाना अंतर्गत अरुणा देवी 85 वर्ष की वृद्ध महिला है उनकी कुछ जमीन का विवाद था जिसके बाद उन्होंने माती कलेक्ट्रेट मे वाद दाखिल किया था इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुझे सुने एकपक्षीय आदेश दे दिया गया। उस आदेश के बाद 12-12-2025 को फिर से उस आदेश के खिलाफ उन्होंने अर्जी दाली लेकिन इस बीच पुलिस को मिलाकर दूसरा पक्ष कब्जा करने पर तुला है। दूसरा पक्ष उपद्रवी है हम उनसे लड़ नहीं सकते इसका फायदा उठा रहे। बुजुर्ग महिला और परिवार का कहना है कि इस मामले पर एक विधायक उनके खिलाफ पैरवी कर रहे है इसलिए कोई सुनने को तैयार नही है नोट - बच्चे इस वीडियो सेदूर रहे। #viral #public #uppolice #breaking1
- प्रदूषण को लेकर एयर प्यूरीफायर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।https://www.facebook.com/share/r/17heZJDiaF/ वहीं दिल्ली मे AQI 400 के पार पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP के सबसे सख्त चरण-4 को लागू कर दिया है। #Delhi #NCR #pollution #AQI #AirPollution #airpollutioncontrol #AirPollutionCrisis #AirPollutionAlert #airpollutionnews @topfans1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- Post by Anoopshukla1
- बैक्टीरिया प्रतिक्रिया अनुभव, अनुभव ही अप्रत्यक्ष है, जो निराकार हैं1
- Post by Navneet1