Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anoopshukla
More news from Kannauj and nearby areas
- भारतीय जनता पार्टी कन्नौज आई टी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र जयपुर में महिला कांग्रेस नेत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी को कह गए थे अब शब्द कार्रवाई की की माग1
- आज का दिव्य दर्शन ✍️#सुधीर #अवस्थी '#परदेशी'💐 ..................................... #हरदोई जिले के #बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत #सुन्नी #गांव की #पावन #धरती पर #महिषासुर #मर्दिनी #मन्दिर में प्रातःकालीन बेला में श्री #शिव #रुद्राष्टकम, #शिव #तांडव #स्तोत्र के साथ नित्य #अर्चन #वन्दन #श्रृंगार #आरती और #पूजन होता है। यहाँ का वातावरण शांत #दिव्य और #आत्मा को #आलोकित करने वाला है। यह #प्राचीन #मन्दिर भक्तों की #आस्था का केन्द्र है। #ऋषि #मुनि #भक्तगण #परिवार पर #प्रभु जी #कृपा करें। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ फोन पर भी दर्शन करते हैं उनका प्रभु जी कल्याण करें। प्रभु जी से यही प्रार्थना है। 🙏 #Baghauli #HardoiLive #धर्म #Sanatan #SanatanDharma #Bhakti #Prabhat #Mahadev #Rudrashtakam #ShivTandavStotram #OmNamahShivay #HarHarMahadev #FacebookViral #DailyWorship #TempleVibes @highlight #Fallow #follower https://www.facebook.com/share/v/1AQ77xgZ8u/3
- Post by Navneet1
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है।1
- प्रयागराज मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र हटिया निवासी रिज़वान कि 32 साल पुरानी दुकान को अधिवक्ताओं के भेष मे कुछ दबंगो ने काले कोर्ट का रुवाब दिखाते हुए पुलिस के सामने दुकानदार को ताबड़तोड़ गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ मार पीट करने लगे और घट का सारा समान निकाल कर बाहर सडक पर फेक दिया चाचा रिज़वान को बचाने जब उसका भतीजा आगे बढ़ा तो लोहे कि सरिया और एंगल से उसके ऊपर हमला कर उसको भी लहूलुहान कर दिया उसी समय पति को मारता देख जब पत्नी ने देखा तो बचाने के किये दौड़ी उसी समय दबंगो ने उन पर भी गाली गलौज करते करए मार पीट पर उतारू हो ग और महिला के उपर हाँथ छोड़ दिया और कपड़े फाड़ कर जमीन पर गिरा दिया .. महिला के गिर जाने से काफ़ी चोट आ गयी लेकिन पब्लिक और पुलिस ख़डी देखती रही कोई बीच बचाव करने नहीं आये जिसकी सूचना 112 नंबर मे भी दर्ज किया गया उसी समय पुलिस आकर मामला शांत कर चली गयी लेकिन घंटो थाना और हटिया छेत्र मे अधिवक्ताओ जम आकड़ा लगा रहा!4
- Post by Anoopshukla1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- https://youtu.be/b79sFJUZyq0?si=BTTxdNRnTa8G9jTZ1