सोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गलवानिया बांध पर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, टोंक.जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर सोप थाना पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गलवानिया बांध की पाल के पास दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल वृत्ताधिकारी (CO) उनियारा आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 63,510 रुपये नकद और एक हुंडई ग्रैंड आई-10 कार (RJ 45 CE 3028) जब्त की है। ये हुए गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में अलग-अलग जिलों और राज्यों के लोग शामिल हैं: दिनेश सिंह (बंजारा) - बूंदी सदर महेन्द्र सिंह (राजपूत) - कंसुआ चौराहा, कोटा नफीस हुसैन (मुसलमान) - कोतवाली, बूंदी गोविन्दा (नायक) - खाचरोद, उज्जैन (मध्य प्रदेश) राकेश उर्फ पाल्या (मीणा) - कल्याणपुरा, सोप (टोंक) पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम (RPG Act) और BNS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गलवानिया बांध पर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, टोंक.जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर सोप थाना पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गलवानिया बांध की पाल के पास दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल वृत्ताधिकारी (CO) उनियारा आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 63,510 रुपये नकद और एक हुंडई ग्रैंड आई-10 कार (RJ 45 CE 3028) जब्त की है। ये हुए गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में अलग-अलग जिलों और राज्यों के लोग शामिल हैं: दिनेश सिंह (बंजारा) - बूंदी सदर महेन्द्र सिंह (राजपूत) - कंसुआ चौराहा, कोटा नफीस हुसैन (मुसलमान) - कोतवाली, बूंदी गोविन्दा (नायक) - खाचरोद, उज्जैन (मध्य प्रदेश) राकेश उर्फ पाल्या (मीणा) - कल्याणपुरा, सोप (टोंक) पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम (RPG Act) और BNS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत टोंक में आज उपवास एवं धरने के माध्यम से षड्यंत्रकारी मोदी सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। गरीबों का गला घोंटने वाली मोदी सरकार देश के करोड़ों मजदूरों की आजीविका की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून को योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर रही है। मोदी सरकार ने नए प्रावधानों के ज़रिए मनरेगा की मांग-आधारित आत्मा को कुचल कर और काम के अधिकार को ख़त्म कर दिया। कांग्रेस के लिए मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि गरीब और मजदूर के सम्मान से जुड़ा कानूनी अधिकार है। इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और मजदूरों के हक़ों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। उपवास एवं धरना प्रदर्शन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सऊद सइदी, की अध्यक्षता में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक2
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने एवं बस्सी मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस नेताओं ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से करी मुलाकात! बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पार्षद दौसा विधानसभा प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेनी प्रसाद कटारिया के नेतृत्व में बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने व बस्सी में एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से मुलाकात कर फाटक संख्या 200 रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फरवरी 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडर पास का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने एवं फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने से हजारों स्थानीय नागरिकों को रोजाना हो रही परेशानी को लेकर अवगत कराते हुए अंडरपास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने एवं बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को मांग पत्र सौपा! इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कटारिया के साथ बस्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल खोलिया एवं कमल मीणा कालूराम मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ने सांसद मुरारी लाल मीणा को अवगत कराया की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए रोजाना दिल्ली आना-जाना पड़ता है, लेकिन बस्सी में ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को जयपुर- दोसा जाकर सफर तय करना पड़ता है, जिसकी वजह से स्थानीय जनता जनार्दन को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है कटारिया ने बताया कि बस्सी उपखंड मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं अंडरपास निर्माण कार्य होने से क्षेत्र की हजारों लोगों का सीधा-सीधा फायदा एवं राहत मिलेगी! सांसद मुरारी लाल मीणा ने विश्वास जताया कि उक्त दोनों बिंदुओं को लेकर जल्द ही वे रेल मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे!!1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkitjaipur@hkitjaipur1
- रीटाएर्ड बी एस एफ के अधिकारी रतन सिंह झाड़ली ने क्या कहा, हम सबको सुनना चाहिए,1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- योगेश कुमार गुप्ता1