सोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गलवानिया बांध पर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, टोंक.जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर सोप थाना पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गलवानिया बांध की पाल के पास दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल वृत्ताधिकारी (CO) उनियारा आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 63,510 रुपये नकद और एक हुंडई ग्रैंड आई-10 कार (RJ 45 CE 3028) जब्त की है। ये हुए गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में अलग-अलग जिलों और राज्यों के लोग शामिल हैं: दिनेश सिंह (बंजारा) - बूंदी सदर महेन्द्र सिंह (राजपूत) - कंसुआ चौराहा, कोटा नफीस हुसैन (मुसलमान) - कोतवाली, बूंदी गोविन्दा (नायक) - खाचरोद, उज्जैन (मध्य प्रदेश) राकेश उर्फ पाल्या (मीणा) - कल्याणपुरा, सोप (टोंक) पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम (RPG Act) और BNS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गलवानिया बांध पर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, टोंक.जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर सोप थाना पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गलवानिया बांध की पाल के पास दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य शामिल वृत्ताधिकारी (CO) उनियारा आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 63,510 रुपये नकद और एक हुंडई ग्रैंड आई-10 कार (RJ 45 CE 3028) जब्त की है। ये हुए गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में अलग-अलग जिलों और राज्यों के लोग शामिल हैं: दिनेश सिंह (बंजारा) - बूंदी सदर महेन्द्र सिंह (राजपूत) - कंसुआ चौराहा, कोटा नफीस हुसैन (मुसलमान) - कोतवाली, बूंदी गोविन्दा (नायक) - खाचरोद, उज्जैन (मध्य प्रदेश) राकेश उर्फ पाल्या (मीणा) - कल्याणपुरा, सोप (टोंक) पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम (RPG Act) और BNS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत टोंक में आज उपवास एवं धरने के माध्यम से षड्यंत्रकारी मोदी सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। गरीबों का गला घोंटने वाली मोदी सरकार देश के करोड़ों मजदूरों की आजीविका की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून को योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर रही है। मोदी सरकार ने नए प्रावधानों के ज़रिए मनरेगा की मांग-आधारित आत्मा को कुचल कर और काम के अधिकार को ख़त्म कर दिया। कांग्रेस के लिए मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि गरीब और मजदूर के सम्मान से जुड़ा कानूनी अधिकार है। इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और मजदूरों के हक़ों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। उपवास एवं धरना प्रदर्शन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सऊद सइदी, की अध्यक्षता में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक2
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- भेरू बाबा के में विशाल पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित टेकचंदपूरा गांव में भेरू बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके पोसबड़ा का भोग लगाया गया जिसमें हलवा पकौड़ी पुरी का भोग लगाया उसके बाद सुबह से ही आए हुए श्रद्धालुओं ने भेरू बाबा के मंदिर में प्रसाद माला नारियल आदि चढ़ाकर दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर शिव शंकर नई नाथ पार्टी टेकचंदपुरा के कलाकार रामावतार शर्मा ,लालाराम शर्मा, कानाराम गुर्जर ,डांसर अशोक ललित के द्वारा भैरू बाबा के रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए उसके बाद श्रद्धालुओं ने पोसबड़ा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो कि देर शाम तक चला इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पोसबडा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया4
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाते हुए नजर आए #kitefestival #kite #viralchallenge #🪁 #viralreelschallenge #viral #PMModiji #मोदी #modi #pm #मोदीसरकार #पतंग #अहमदाबाद #funnyreels1
- 😭 हृदयविदारक: एक महीने में उजड़ गया पूरा परिवार! माता-पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे और पोती की हादसे में मौत बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सुनने वालों की रूह कंपा दी है। नियति का ऐसा क्रूर खेल शायद ही किसी ने देखा हो। एक हंसता-खेलता परिवार महज एक महीने के भीतर पूरी तरह बिखर गया और घर के चार सदस्यों की मौत हो गई। दुखों का पहाड़: शुरुआत: दुखों का यह सिलसिला 12 दिसंबर को शुरू हुआ, जब अनुपम कुमार की मां का निधन हुआ। 23 दिसंबर को उनका श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ ही था। दूसरा झटका: मां के जाने के महज चार दिन बाद, 27 दिसंबर को पिता का भी साया सिर से उठ गया। अंतिम प्रहार: जिस बेटे (अनुपम कुमार) ने भारी मन से माता-पिता का अंतिम संस्कार कर अपना पुत्र धर्म निभाया, काल ने उसे भी नहीं बख्शा। कोहरे ने छीन ली जिंदगी: पिता का श्राद्ध कर्म पूरा कर लौटते समय बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे (Dense Fog) के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अनुपम कुमार और उनकी मासूम बेटी आस्था की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक महीने के अंदर एक ही घर से चार अर्थियां उठने से पूरा इलाका गमगीन है। #BiharNews #Banka #Heartbreaking #RoadAccident #SadNews Bakhtiyarpur FogAlert BiharPolice FamilyTragedy RestInPeace Emotional Talkaaj DeshTak1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1