Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस..
User10481Wasukant Jaiswal
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस..
- Manjeet Singh KorchePendra, Gaurella Pendra Marwahighaghra ki samacharon 1 August
More news from Manendragarh Chirimiri Bharatpur and nearby areas
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- ग्राम दगौरी में दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामन लेने गए सक्स की बाइक ले गए चोर बिल्हा थाना मे रिपोर्ट दर्ज सोमवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी षणयंत्र राज बघेल पिता राजु बघेल उम्र 27 साकिन कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार ने सौमवार की दोपहर 15/15 बजे थाना बिल्हा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै ग्राम कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार का निवासी हुं मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 17.12.2025 को शाम करीबन 07.00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 में अपने दोस्त महेंद्र कुमार कोसले के साथ ग्राम दगौरी सामान लेने के लिए गये थे अपने मोटर साकयल को ग्राम दगौरी के मां शारदा ट्रेडर्स दुकान के सामने रोड किनारे खडा कर सामान लेने चला गया था सामान लेकर वापस आकर देखा तो जहां मोटर सायकल खडा किया था वहां मेरा मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 कीमती करीबन 30000 का रूपये नही था जिसका आसपास पता तलाश किया नही मिला मेरा उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त मोटर सायकल मेरे नाम पर पंजीकृत है पता तलाश करने के बाद नही मिलने पर आज दिनांक 22.12.2025 को रिपोर्ट करने थाना आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 303(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की बिवेचना जारी है1
- Post by S k s1
- दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया1
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- Singrauli Breaking news: कोहरे का कहर: बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बाईपास पर दो कोल वाहनों की भिड़ंत, लाखों का नुकसान1
- चकरभाठा के आनदपुर दरबार के पास जमीन के बॉउंड्री बाल को जबरजस्ती तोड़ने का वीडियो आया सामने चकरभाठा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज सौमवार की रात 10 बजे प्रार्थी से मिली जानकारी अनुसार आवेदक दीपक कुमार हिन्दूजा पित्ता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांकः 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग ने सौमवार की साम 16.25 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूचक दीपक कुमार हिन्दूजा पिता उधमदास हिन्दूजा उम्र 39 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की आवेदक के पिता के नाम से खसरा नबर 71/7 रकबा लगभग तीन हजार वर्ग मिटर जमीन आनंदपुर दरबार के पास लगा हुआ है कुछ हिस्से में मकान निर्मित है एवं कुछ हिस्सा बांउन्ड्री वाल से घौरा हुआ है उक्त जमीन को लेकर पड़ोसी अशोक कुमार से विवाद चल रहा है इसी बात को लेकर सौमवार दिनांक 22/12/2025 के करीबन 12.30 बजे अनावेदक सुनील कुमार दिनानी एवं बल्लू बेल्डर अपने साथीयो के साथ आकर बांउन्ड्री वाल को जबदस्ती तोड दिया है एवं धमकी दिया है जिस संबंध में आवेदक द्वारा सूचना दिया गया है मामला जमीन संबंधी विवाद का होने व पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होना पाये जाने से सूचक को फैना क्रमांक 199/2025 दिया जाकर न्यायालय की शरण जाने की राय दिया गया।1