Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन रानीवाड़ा। भारतीय किसान संघ राजस्थान ने जसवंतपुरा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम प्रीति चक को सौंपा ज्ञापन,ज्ञापन में नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी से बांध भरने,जल जीवन मिशन में ढाणियों को नल कनेक्शन,दिन में बिजली आपूर्ति,विद्युत विभाग की परेशानियों, फसल बीमा भुगतान,बंदरों के आतंक और कृषि भूमि के रास्तों की समस्या सहित रखी 10 सूत्रीय मांगें,समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी।
Raghuveer Singh Solanki
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन रानीवाड़ा। भारतीय किसान संघ राजस्थान ने जसवंतपुरा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम प्रीति चक को सौंपा ज्ञापन,ज्ञापन में नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी से बांध भरने,जल जीवन मिशन में ढाणियों को नल कनेक्शन,दिन में बिजली आपूर्ति,विद्युत विभाग की परेशानियों, फसल बीमा भुगतान,बंदरों के आतंक और कृषि भूमि के रास्तों की समस्या सहित रखी 10 सूत्रीय मांगें,समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी।
More news from Jalore and nearby areas
- अब साल में मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है। बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।3
- राज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया युवा दिवस विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित रेवदर। करोटी मार्ग पर स्थित राज चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल असाव में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन उत्साह से किया गया। प्रधानाचार्य अभिषेक बटेसर ने बताया कि विद्यालय में बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक खेताराम, कैलाश कुंवर, निशा जोशी, खुशी सोनी, माही सोनी व निकिता जोशी ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी सहित उनका विद्यार्थियों के जीवन में महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश दान चारण ने किया । निर्णायक की भूमिका कैलाश कुंवर और डिम्पल सेन ने निभाई । विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रस्साकशी, मानसिक परीक्षण, श्रुतिलेख, दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक जितेन्द्र संत, श्रीचंद बाटड़, जेताराम चौधरी, जयंती सोलंकी, टविंकल कंवर, ममता, सारिका कंवर, योगिता चौधरी मौजूद रहे। यह रहे परिणाम गायन में रिक्षिता राणावत, राहुल दान और देवांशी चौधरी, भाषण में भावेश बाटड़, स्वरूप चारण और कुलदीप व जसपाल, श्रुतलेख हिन्दी सीनियर वर्ग में दीपक, विनोद और पायल चारण, अंग्रेजी में दीपक, चिराग और हिमांशी, आईक्यू टेस्ट में काजल, मरुधर और दिलीप, श्रुतलेख हिंदी जूनियर वर्ग में किंजल, एडलिन और महिपाल, अंग्रेजी में युवराज, आयुष्मान और वामांशी, आइक्यू टेस्ट में युवराज वर्षा और प्रिंस, श्रुतलेख हिंदी केजी ग्रुप में नक्ष, काव्या-इशांत और आराध्या, अंग्रेजी में कृत्वी, कार्तिक-महावीर और प्रेरणा-विधि, स्टोरी में अखेदान, जसवंत और जगाराम-अरविंद, जलेबी कूद में हनीश, वीरभद्र-विपुल और विधि, दौड़ छात्र सीनियर में विकास, देवीसिंह और करण, छात्रा में पायल चारण, देवांशी और पायल चौधरी, दौड़ जूनियर छात्र में नक्ष, वीरभद्र और नैतिक, छात्रा में कृत्वी, जानवी और आराध्या, बोरा कूद में छात्र विकास, दीपक और करण-मोहित, छात्रा में देवांशी, जानवी और धर्मिष्ठा, म्यूजिकल चेयर में देवांशी और मयंक, मेंढक दौड़ छात्र जनक, लेखांशु और वीरेंद्र-जसपाल, छात्रा में संजना, कनिष्का और छवि, थ्री लेग रेस छात्रा में भूमिका-चंद्रिका व साहिबा-निशा, जानवी-जीनल और सिमरन-जानवी, छात्र में वीरेंद्र-आयुष, गोपाल-करण और अभ्युदय-विनयपाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।4
- *एसआईआर के तहत रोल पर्यवेक्षक(संभागीय आयुक्त) डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक का आयोजन* जालोर 13 जनवरी। रोल पर्यवेक्षक(संभागीय आयुक्त) डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एसआईआर के सम्बंध में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। रोल पर्यवेक्षक(संभागीय आयुक्त) डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावे एवं आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि 15 जनवरी तक है। 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को बीएलए के सहयोग से बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करने एवं आमजन में जागरूकता जगाने का आग्रह किया गया। रोल पर्यवेक्षक(संभागीय आयुक्त) डॉ. प्रतिभा सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत दावे एवं आपत्तियों की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण तथा समस्या समाधान को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दावे एवं आपत्ति की सुनवाई एवं दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स प्राप्त करने, फॉर्म संख्या 6, 7, 8, की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कोई भी पात्र मतदाता का नाम जुड़ने से वंचित न रहें, इस सम्बंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों(ईआरओ) को निर्देशित करने की बात कही। उन्होंने एएसडी सूची पर जानकारी लेते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किए जाने की बात कही। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप के. गावंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा, भारतीय जनता पार्टी से केशव व्यास, डिम्पल सिंह, सुरेश सोलंकी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रमेश सोलंकी व शिवसेना से रूपराज राजपुरोहित सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।1
- *स्वरूपगंज में शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक संपन्न* *बालासाहेब ठाकरे व सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा तय* *रिपोर्टर नरेंद्र सिंह भाटी* पिण्डवाड़ा,स्वरूपगंज।शिवसेना कार्यालय स्वरूपगंज में शिवसेना पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल की मुख्य अतिथि में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों एवं जनहित कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल, जिला संगठन प्रमुख फुलाराम बनास, आबू रोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, शिवसेना प्रचार प्रमुख नाना राम भील सहित कई पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने को लेकर अपने विचार रखे।जिला प्रमुख रमेश रावल ने बताया कि 23 जनवरी को हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे एवं महापुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।इसके तहत —22 जनवरी को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम,22 जनवरी को ही पिंडवाड़ा पंचायत समिति के पास गरीबों को भोजन पैकेट वितरण,23 जनवरी को सिरोही में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिला मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल ने शिव सैनिकों से प्रत्येक गांव में शाखाएं खोलकर संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया। वहीं शहर प्रमुख लालाराम खारवाल ने जिले में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिला संगठन प्रमुख फुलाराम बनास ने समर्थन करते हुए जल्द ही हिंदू महा सम्मेलन की तिथि घोषित करने की बात कही।इस अवसर पर शिवसेना ग्रामीण तहसील प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी, आबू रोड तहसील प्रमुख नरेश लोधी, रोहिड़ा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव, उप प्रमुख मनोज प्रजापत, देवमाडवाड़ा सुरेश गमेती, राकेश कुमार, वचनाराम, भीखाराम, जगदीश कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- Post by Karan kumar1
- *जिला प्रभारी मंत्री ने झालावाड़ में विकास कार्यों, बजट घोषणाओं एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति समीक्षा की* *बजट पूर्व संवाद में नागरिक संगठनों एवं संस्थाओं ने दिये सुझाव* *जिले के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी, सुझावों को करेंगे शामिल- जिला प्रभारी मंत्री* *शिवगंज -: सिरोही झालावाड़, 13 जनवरी। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को विकसित भारत-जी राम जी योजना सहित सड़क, बिजली एवं पानी संबंधित समस्याओं का पर्यवेक्षण एवं समाधान, बजट हेतु सुझाव प्राप्त करने हेतु संवाद, पूर्व बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन तथा स्थानीय स्तर पर जारी होने वाली स्वीकृतियों का समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस दौरान बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, विभिन्न वर्गों से जुडे हितधारकों से सुझाव लिये गये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों के विकास के लिये संकल्पित है। हमें राजस्थान को 2047 तक देशभर में अग्रणी पायदान पर लाने के लिये मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में विकसित राजस्थान की भी भागीदारी हो इसके लिये सभी जिलों में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जिलेवार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का तीसरा बजट फरवरी माह में आने वाला है इसमें प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखा जाये इसी उद्वेश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहितकारी एवं प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करने वाला बजट बने, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो। किसानों, युवाओं, महिलाओं के विकास के लिये संबल बने तथा औद्योगिक विकास के साथ कृषि के क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार हो इसका ध्यान रखा जायेगा। श्री देवासी ने झालावाड़ में बेसहारा नंदीयो के लिए नंदीशाला, गोपालन को बढ़ावा देने, पर्यटन विकास, व्यवसायो को बढावा देने, खेल सुविधाओं का विस्तार, कृषि-बागवानी में अनुदान योजनाओं, किसानों के लिये सोलर पम्प सैट, फार्म पॉण्ड, जैविक खेती को बढावा, औद्योगिक विकास के लिये नवीन क्षेत्रों के संबंध में आये सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने चिकित्सा, पर्यटन, खेल, पशुपालन, उद्यम एवं आधारभूत विकास से संबंधित विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिये गये सुझावों को जिले के लिये उपयोगी बताया। साथ ही बैठक में ‘विकसित भारत-जी राम जी योजना’ ग्रामीण, पंच गौरव एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, पूर्व प्रधान भावना झाला, मुकेश चेलावत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, कृषक सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।1
- “नशा छोड़ो, भविष्य संवारो!” — गोगुंदा SHO श्याम सिंह चारण की युवाओं को सख्त नसीहत1
- रानीवाड़ा। मारवाड़ की धरती हमेशा से अपने उन्नत नस्ल के पशुओं और अश्व प्रेम के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में इन दिनों रानीवाड़ा क्षेत्र के निवासी जोर सिंह सोलंकी की घोड़ी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अपनी खूबसूरती, कद-काठी और अद्भुत डांस के हुनर के कारण इस घोड़ी ने न केवल राजस्थान बल्कि पड़ोसी राज्य गुजरात में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सुंदरता और कला का अनूठा संगम जोर सिंह सोलंकी की इस घोड़ी की सबसे बड़ी विशेषता उसका शानदार डांस है। जब भी ढोल की थाप बजती है, यह घोड़ी अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन करती है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुंदरता और कद-काठी के मामले में भी यह घोड़ी अद्वितीय है, यही कारण है कि क्षेत्र में जब भी घोड़ों की चर्चा होती है, जोर सिंह जी की घोड़ी का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। शादी-ब्याह और मांगलिक कार्यों की बनी पहली पसंद क्षेत्र में कोई भी शुभ कार्य या शादी समारोह हो, लोग सबसे पहले इसी घोड़ी को प्राथमिकता देते हैं। इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि राजस्थान के साथ-साथ गुजरात से भी लगातार बुकिंग के लिए फोन आते हैं। शाही अंदाज और अनुशासित व्यवहार की वजह से यह घोड़ी हर बड़े आयोजन की शोभा बढ़ा रही है। बुकिंग के लिए संपर्क करें यदि आप भी अपने घर के मांगलिक अवसरों, शादी-ब्याह या अन्य शुभ कार्यों के लिए इस शानदार घोड़ी की सेवाएँ लेना चाहते हैं, तो जोर सिंह सोलंकी से सीधे संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर: 94145657782