कानपुर: HBTU में हॉस्टल के छात्रों का हंगामा, मेस में आलू साफ करने के वीडियो पर हंगामा... चप्पल पहन कर पैरों से आलू साफ कर रहा था कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर (HBTU Kanpur) के श्रीधराचार्य छात्रावास में मंगलवार को मेस कर्मचारियों के पैरों से आलू साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया और कैंपस में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्र गौरव गुप्ता और विशाल यादव ने बताया कि सुबह जब छात्र नाश्ता करने मेस पहुंचे, तो उन्होंने एक कर्मचारी को पैरों से आलू कुचलते और साफ करते हुए देखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया और डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर कूच किया। छात्रों का आरोप है कि मेस के कर्मचारी शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करके खाना बनाते हैं, जिससे खाना की गुणवत्ता बेहद खराब रहती है। छात्र संघ बहाली मोर्चा के नेतृत्व में छात्र नेता अभिजीत राय ने छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हास्टल तक पैदल मार्च निकाला। जब डीएसडब्ल्यू प्रो. सी.एल. गहलोत ने छात्रों से क्लास में जाने को कहा, तो छात्रों ने बताया कि हम सुबह से भूखे हैं, ऐसे में क्लास कैसे जाएं? डीएसडब्ल्यू ने जब हॉस्टल का निरीक्षण किया, तो वहां सुरक्षा और सुविधा के नाम पर केवल खामियां नजर आईं। छात्र मधुकर राय ने बताया कि रात को सोते समय उनके ऊपर छत की पपड़ी गिर गई, जिससे उन्हें चोट आई। शिकायत के बावजूद वार्डन देखने तक नहीं आए। बाथरूम में दरवाजे तक नहीं हैं और नहाने व हाथ धोने के लिए पानी की भारी किल्लत है। डीएसडब्ल्यू ने मेस के दोषी कर्मचारियों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया और छात्रों की समस्याओं के समाधान का वादा किया है।
कानपुर: HBTU में हॉस्टल के छात्रों का हंगामा, मेस में आलू साफ करने के वीडियो पर हंगामा... चप्पल पहन कर पैरों से आलू साफ कर रहा था कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर (HBTU Kanpur) के श्रीधराचार्य छात्रावास में मंगलवार को मेस कर्मचारियों के पैरों से आलू साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया और कैंपस में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्र गौरव गुप्ता और विशाल यादव ने बताया कि सुबह जब छात्र नाश्ता करने मेस पहुंचे, तो उन्होंने एक कर्मचारी को पैरों से आलू कुचलते और साफ करते हुए देखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया और डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर कूच किया। छात्रों का आरोप है कि मेस के कर्मचारी शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करके खाना बनाते हैं, जिससे खाना की गुणवत्ता बेहद खराब रहती है। छात्र संघ बहाली मोर्चा के नेतृत्व में छात्र नेता अभिजीत राय ने छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हास्टल तक पैदल मार्च निकाला। जब डीएसडब्ल्यू प्रो. सी.एल. गहलोत ने छात्रों से क्लास में जाने को कहा, तो छात्रों ने बताया कि हम सुबह से भूखे हैं, ऐसे में क्लास कैसे जाएं? डीएसडब्ल्यू ने जब हॉस्टल का निरीक्षण किया, तो वहां सुरक्षा और सुविधा के नाम पर केवल खामियां नजर आईं। छात्र मधुकर राय ने बताया कि रात को सोते समय उनके ऊपर छत की पपड़ी गिर गई, जिससे उन्हें चोट आई। शिकायत के बावजूद वार्डन देखने तक नहीं आए। बाथरूम में दरवाजे तक नहीं हैं और नहाने व हाथ धोने के लिए पानी की भारी किल्लत है। डीएसडब्ल्यू ने मेस के दोषी कर्मचारियों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया और छात्रों की समस्याओं के समाधान का वादा किया है।
- आगरा में ड्राइविंग सीखते वक्त बड़ा हादसा, तालाब में गिरी कार1
- थाना शमशाबाद के नजदीकी गांव कटेला ke रहने वाले पप्पू वर्मा का साला है जो की गुमशुदा है मिले तो सूचना दें 93680578502
- कानपुर: HBTU में हॉस्टल के छात्रों का हंगामा, मेस में आलू साफ करने के वीडियो पर हंगामा... चप्पल पहन कर पैरों से आलू साफ कर रहा था कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर (HBTU Kanpur) के श्रीधराचार्य छात्रावास में मंगलवार को मेस कर्मचारियों के पैरों से आलू साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया और कैंपस में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्र गौरव गुप्ता और विशाल यादव ने बताया कि सुबह जब छात्र नाश्ता करने मेस पहुंचे, तो उन्होंने एक कर्मचारी को पैरों से आलू कुचलते और साफ करते हुए देखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया और डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर कूच किया। छात्रों का आरोप है कि मेस के कर्मचारी शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करके खाना बनाते हैं, जिससे खाना की गुणवत्ता बेहद खराब रहती है। छात्र संघ बहाली मोर्चा के नेतृत्व में छात्र नेता अभिजीत राय ने छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हास्टल तक पैदल मार्च निकाला। जब डीएसडब्ल्यू प्रो. सी.एल. गहलोत ने छात्रों से क्लास में जाने को कहा, तो छात्रों ने बताया कि हम सुबह से भूखे हैं, ऐसे में क्लास कैसे जाएं? डीएसडब्ल्यू ने जब हॉस्टल का निरीक्षण किया, तो वहां सुरक्षा और सुविधा के नाम पर केवल खामियां नजर आईं। छात्र मधुकर राय ने बताया कि रात को सोते समय उनके ऊपर छत की पपड़ी गिर गई, जिससे उन्हें चोट आई। शिकायत के बावजूद वार्डन देखने तक नहीं आए। बाथरूम में दरवाजे तक नहीं हैं और नहाने व हाथ धोने के लिए पानी की भारी किल्लत है। डीएसडब्ल्यू ने मेस के दोषी कर्मचारियों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया और छात्रों की समस्याओं के समाधान का वादा किया है।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- किसी भी समस्या की वीडियो बनवाएं बिल्कुल फ्री इस नंबर पर कांटेक्ट करें 93898312361
- Post by Vipin Vishwakarma MP 171
- Post by Anu recvar1
- लाइक्स के लिए अश्लीलता? आगरा में ‘फोकस ऑन गौरी’ अकाउंट के खिलाफ शिकायत1