रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार आवाज न्यूज रुदावल, भरतपुर रुदावल (भरतपुर) भीषण आग का तांडव छप्परनुमा मकान जलकर खाक, घरेलू सामान के साथ गंभीर रूप से झुलसी बकरियां, रुदावल तहसील क्षेत्र के गांव नरीपुरा में देर रात अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने एक गरीब परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते एक छप्परपोश मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा घरेलू सामान खाक हो गया, वहीं बांधकर रखी गई बकरियां व पड्डा गंभीर रूप से झुलस गए, मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि बंजारा के घर में देर रात के समय अचानक चिंगारी उठी। तेज हवा और फूस का घर होने के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक घरवाले और ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग पूरे छप्पर में फैल चुकी थी। ग्रामीणों की सहायता से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया,
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार आवाज न्यूज रुदावल, भरतपुर रुदावल (भरतपुर) भीषण आग का तांडव छप्परनुमा मकान जलकर खाक, घरेलू सामान के साथ गंभीर रूप से झुलसी बकरियां, रुदावल तहसील क्षेत्र के गांव नरीपुरा में देर रात अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने एक गरीब परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते एक छप्परपोश मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा घरेलू सामान खाक हो गया, वहीं बांधकर रखी गई बकरियां व पड्डा गंभीर रूप से झुलस गए, मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि बंजारा के घर में देर रात के समय अचानक चिंगारी उठी। तेज हवा और फूस का घर होने के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक घरवाले और ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग पूरे छप्पर में फैल चुकी थी। ग्रामीणों की सहायता से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया,
- विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM ) को दिया ज्ञापन धौलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । जिसमे इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए । कार्यकर्ताओ ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज जाने में आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।2
- ब्रेकिंग,झारखंड में पत्रकार पर जानलेवा हमला 3 दिन बाद भी Fir दर्ज नही हुई1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा दिनांक 7. 1. 2026 को रात्रि में थाना एत्मादोला पुलिस को सूचना मिली किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का अपहरण कर फिरौती की रकम लेकर छोड़ गया है इस संबंध में थाना एत्मादोला पर अभियोग पंजीकृत कर जांच की प्रकरण मैं कार्यवाही अपहरण लूट की घटना का होना नहीं पाया गया बल्कि समलैंगिक तथ्यो का होना पाया गया है इस संबंध में की जा रही अग्रिम विवेचनात्मक वैधानिक कार्रवाई के संबंध में डीसी पी सिटी आगरा सैयद अली अब्बास द्वारा दी गई वाइट और जानकारी नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- गंगापुर सिटी बिधार्थियो की समस्या समाधान को लगाई हेल्प डेस्क प्रथम सेमेस्टर में चल रहे एग्जाम फ्रॉम में छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए आज राजकीय पीजी महाविधालय गंगापुर सिटी मैं हेल्प डेस्क लगाई गई जिसमे छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर में बीएससी बीए बीकॉम एमकॉम के रेगुलर विद्यार्थियों के एग्जाम फॉर्म और नॉन कॉलेज के विद्यार्थियों के फॉर्म चल रहे हैं . इसमें ऐसे छात्र आते है जो महाविद्यालय के बिल्कुल नए होते है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उसके साथ ही बहुत से छात्र महाविद्यालय के कार्य प्रणाली से भी अनभिज्ञ होते है. ऐसे में हमारा हेल्प डेस्क छात्र-छात्राओं के लिए बहुत मददगार साबित होता है. हेल्प डेस्क लगाकर मदद करने के साथ-साथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिससे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अगवत करवाया जाएगा इसी प्रकार शेरसिंह गुर्जर, कौशल शर्मा,सचिन गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे1
- jila Agra mein dabangon ki gundagardi khatm nahin ha सरेआम मारने को आते हैं गुंडे2
- सोशल मीडिया पर दोस्ती करना आसान हो गया है, लेकिन कभी-कभी यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। आगरा में 21 वर्षीय युवक इंस्टाग्राम पर 40 वर्षीय विधवा महिला से दोस्ती कर कई दिनों तक उसके घर रह गया। जब उसकी मां ने उसे खोजते हुए महिला के घर पहुंची, तो वहां हंगामा हो गया। दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने केवल कानून व्यवस्था बनाए रखी। बातचीत के बाद युवक अपनी मां के साथ लौट गया। यह मामला सोशल मीडिया दोस्ती में सतर्क रहने की चेतावनी देता है।1
- Karauli Police / पुलिस को देखकर भागा, स्मैक के साथ पकड़ा गया तस्कर.. More1
- भामाशाह ने स्कूली बच्चों को ऊनी कपड़े किए वितरित ऊनी कपड़े देख बच्चों के खिले चेहरे धौलपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरपुर में भामाशाह एवं चंद्रमल फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर ने ने स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित किए। ऊनी वस्त्र पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। भामाशाह राजवीर गुर्जर ने कहा कि समाज के लोग सर्दी की ऋतु को देखते हुए अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा धर्म ग्रंथों में भी परोपकार को सबसे बड़ा धर्म माना गया है। उन्होंने कहा कि चंद्रमल सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में अग्रणी संस्था है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीसे कर रही है। उन्होंने कहा कि मां की स्मृति में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है आगे भी समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन कराए जाते रहेंगे। भामाशाह ने बच्चों को ऊनी कपड़े वितरित किए हैं। कड़ाके की सर्दी में ऊनी कपड़े पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुभाष सोनी ने बताया कड़ाके की सर्दी को देखते हुए भामाशाह राजवीर सिंह गुर्जर ठेकेदार द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित कर पुनीत कार्य किया है। इस तरह और भी भामाशाहों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण बहुत ही पुण्य का काम है। विद्यालय स्टाफ में भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर यशवीर सिंह पोसवाल, विशंभर सिंह, कीरत राम लोधा, पीटीआई शांति सहित अन्य स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।1
- यूपी,कानपुर--अमीरजादों का खुलेआम हुड़दंग,कानून-व्यवस्था को दी चुनौती। भौती अंडरपास का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कार सवार युवक गाड़ियों की छत पर खड़े होकर नाचते और स्टंट करते नजर आए। कार में हूटर और दबंगई वाले गानों के साथ सड़क जाम कर करते नजर आए हुड़दंग। जमकर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों को नहीं है पुलिस का डर। सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौती अंडरपास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो !! वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ है प्राप्त पुलिस मामले की जांच में जुटी !!1