विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM ) को दिया ज्ञापन धौलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । जिसमे इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए । कार्यकर्ताओ ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज जाने में आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM ) को दिया ज्ञापन धौलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । जिसमे इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के
भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए । कार्यकर्ताओ ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज जाने में आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
- is road ki koi bhi sunvaee nahin ho rahi hai humne Kai bar shikayat Kar Di Hai is jagah ka naam hai tedhi bagiya Agra Rambagh CNG petrol pump ke pass 100 futa road3
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे आगरा1
- आगरा व्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर सीकरी में झज्जर सड़कों हजार भागो की समस्या को लेकर किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एन.के. यादव को पत्र सोपा1
- आलोक श्रीवास्तव सेक्स करता हैसेक्स सेक्स करता है सेक्स बिजनेस चलता है बिजनेस चलता है साला कुत्ता है हारामी है लड़कियों को बाहर देश में भेजता है सप्लाई करता है यह सब काम चोरी से करता है सतील दिमाग आप लोग कमेंट और शेयर कीजिए ताकि यह लोग पकड़े जाएं2
- सरमथुरा धौलपुर न्यूज़ खबर सरमथुरा में बड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा में गंदगी फैली हुई है अभी भी नाली में करंट आ रहा है अभी प्रशासन में ध्यान नहीं दे रहा है नगर पालिका भ्रष्टाचार1
- Jaipur mein enjoy karte hue1
- सबलगढ़ रामपुर के पास हुआ एक्सीडेंट ट्रैक्टर पलटने से कई लोग हुए घायल घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई1
- आगरा : थाना सैंया क्षेत्र के विरहरू गांव में खुले में ठेके के सामने शराब पीने से नाराज महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं का आरोप है कि ठेके के पास ही उनके घर हैं और शराबियों के कारण निकलना दूभर हो गया है। सूचना पर थाना सैंया पुलिस मौके पर पहुंची। #शराब_ठेका #सैंया #आगरा #शराब_दुकान #agra #वायरल #varal #तोड़फोड़ #आबकारी_विभाग1
- आगरा व्यूरो रिपोर्ट आगरा में अवैध रूप से गए गए 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है1