Shuru
Apke Nagar Ki App…
सरमथुरा धौलपुर न्यूज़ खबर सरमथुरा में बड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा में गंदगी फैली हुई है अभी भी नाली में करंट आ रहा है अभी प्रशासन में ध्यान नहीं दे रहा है नगर पालिका भ्रष्टाचार
Bharat SING Meena
सरमथुरा धौलपुर न्यूज़ खबर सरमथुरा में बड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा में गंदगी फैली हुई है अभी भी नाली में करंट आ रहा है अभी प्रशासन में ध्यान नहीं दे रहा है नगर पालिका भ्रष्टाचार
- Bharat SING Meenaसरमथुरा, धौलपुर, राजस्थान🙏18 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- सरमथुरा धौलपुर न्यूज़ खबर सरमथुरा में बड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा में गंदगी फैली हुई है अभी भी नाली में करंट आ रहा है अभी प्रशासन में ध्यान नहीं दे रहा है नगर पालिका भ्रष्टाचार1
- भारतीय जनता पार्टी खेड़ा जमालपुर मण्डल कार्यालय पर एस आई आर फेज 2 को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग प्रभारी हेमराज मीणा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष करौली, व शिब्बूराम मीणा जिला उपाध्यक्ष करौली कार्यशाला में उपस्थित रहे।कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी ने की जिसमें मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने पर जोर दिया गया इस दौरान कार्यशाला में मौजूद मंडल महामंत्री विकास व्यास , कोषाध्यक्ष राजवीर गुर्जर, एस आई आर मंडल संयोजक मनोज तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।3
- https://youtu.be/nNKS1bhndHE?si=A4_mIVNgQy51BjT2 @ChupkeSeBeats1
- hindaun city m bada sardiyo ka kehar" nai saal sa badi sardi "aur nahi nikla suraj "1
- धौलपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बाड़ी के परशुराम धर्मशाला में सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित हुई बैठक आयोजित हुई । जिसमें आगामी होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन पर चर्चा की गई। जिला प्रौढ़ कार्य प्रमुख मुकेश शर्मा ने एकत्रित हिंदू समाज को शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरांत सचिव अंजनी कुमार पाराशर ने स्थानीय लोगों की टीम का गठन आपसी सहयोग से समन्वय के साथ कराया। जिसमें विराट हिंदू सम्मेलन के संरक्षक की जिम्मेदारी पूर्व सीबीईओ सुरेंद्र सिंह परमार, अध्यक्ष शिवकुमार खैमरिया, उपाध्यक्ष राजवीर कटारा , बीरेंद्र सिंह परमार, संतोष बाल्मिकी, रामकुमार कुशवाह, समरथ गुर्जर, एड. भगवती प्रसाद, संयुक्त सचिव मयूर जी, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा,उप कोषाध्यक्ष अमित लवानिया, महिला आयाम प्रमुख संध्या शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके उपरांत संरक्षक सुरेंद्र सिंह परमार ने आगामी लगने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को दिव्य भव्य बनाने एवं शोभायमान बनाने को लेकर आगामी बैठक की तारीख 11 जनवरी 2026 रविवार को आयोजित होगी। अध्यक्ष शिवकुमार खैमरिया ने कहा कि यह राष्ट्र हितार्थ कार्य है जिसमें सर्व हिंदू समाज को एक मंच पर एकत्रित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसको लेकर आगामी बैठक में संपूर्ण कार्ययोजना तैयार कर, टीम टोली के सहयोग से हर घर विराट हिंदू सम्मेलन का आमंत्रण पत्र भेंट किया जाएगा। बैठक के पश्चात सनातन संस्कृति के अनुसार पंडित पवन शास्त्री एवं महेश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन एवं झंडा रोहण करवाया। इस मौके पर एकत्रित समूह ने भगवा ध्वज पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया। और गर्म जोशी के साथ जय श्री राम, भारतमाता की जय, हिंदू एकता जिंदाबाद के जयकारे लगाए। सचिव अंजनी पाराशर ने समस्त आगंतुक अतिथिगण का आभार धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस दौरान संघ के नगर कार्यवाह धर्मराज गुर्जर, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पवन चंसौरिया,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, पूर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जगदीश जगरिया, कृष्णकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, ऋषभ शर्मा, जितेंद्र समाधियां , लवकुश गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।3
- जगन फ़ाउंडेशन और द आज़ादी प्रोजेक्ट ने राजस्थान के विद्यालयों में जेंडर सेंसिटिव सिटिज़नशिप पर पायलट कार्यक्रम शुरू किया यह कार्यक्रम युवाओं को “जेंडर लीडर” बनाने का लक्ष्य रखता है ताकि वे लैंगिक भेदभाव को पहचानने और उसका सामना करने की क्षमता विकसित कर सकें। धौलपुर- जगन फ़ाउंडेशन ने, द आज़ादी प्रोजेक्ट के सहयोग से, धौलपुर के दो विद्यालयों में जेंडर सेंसिटिव सिटिज़नशिप (GSC) शीर्षक से एक पायलट कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है। यह पहल गहराई से जड़ जमाए हुए लैंगिक पूर्वाग्रहों को चुनौती देने और संरचित सेंसिटाइज़ेशन तथा नेतृत्व कार्यशालाओं के माध्यम से किशोरों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम द्वारा जारी 2025 ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स के अनुसार, भारत 146 देशों में से 131वें स्थान पर है, जो सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थानों में लगातार बनी हुई लैंगिक असमानताओं को उजागर करता है। इसके जवाब में, GSC कार्यक्रम 8–16 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों पर केंद्रित है, जो वह अहम दौर है जब जेंडर भूमिकाओं और समानता के बारे में धारणाएँ बनना शुरू होती हैं। जगन फ़ाउंडेशन के संस्थापक दुश्यंत शर्मा ने कहा जेंडर-सेंसिटिव नागरिक बनाने की शुरुआत प्रारंभिक उम्र में संवाद और जागरूकता से होती है। यह कार्यक्रम युवाओं को अपने समुदायों के भीतर समानता के चैम्पियन बनने में सक्षम बनाता है। सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहरी के प्राचार्य अम्बरीश चौधरी ने कहा हम धौलपुर में इस जेंडर सेंसिटिव सिटिज़नशिप कार्यक्रम को जगन फ़ाउंडेशन और द आज़ादी प्रोजेक्ट के साथ मिलकर शुरू करने वाले मॉडल स्कूल बनने पर खुशी महसूस करते हैं। आज के उद्घाटन सत्र में हमने विद्यार्थियों में बहुत सकारात्मक ऊर्जा और आशा देखी है। जनवरी 2026 से शुरू हो रहे इस 12-सप्ताही पायलट में जेंडर संबंधी रूढ़िवादी धारणाओं, समानता और समावेशन पर इंटरैक्टिव वर्कशॉप, रोल-प्ले सेशन और चिंतनशील चर्चाएँ शामिल होंगी। सत्र धौलपुर के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय और एक माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए जाएँगे। ट्रेन-द-ट्रेन्र्स (ToT) मॉडल पर आधारित यह कार्यक्रम प्रतिभागी विद्यार्थियों और युवा नेतृत्व को इस प्रकार तैयार करेगा कि वे अपने विद्यालयों और समुदायों में आगे चलकर सहपाठी-नेतृत्व वाले वर्कशॉप और संवाद चला सकें, जिससे कार्यक्रम की स्थिरता और स्थानीय स्वामित्व सुनिश्चित हो सके। सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, द आज़ादी प्रोजेक्ट की संस्थापक और एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियाली सुर ने कहा ऐसी साझेदारियाँ हमें क्षेत्रीय समुदायों के युवा स्वरों तक पहुँचने और जमीनी स्तर से जेंडर-सचेत नेतृत्व को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। यह कार्यक्रम लिब्रा फ़िलान्थ्रॉपीज़ के सहयोग से संचालित हो रहा है। पायलट चरण के बाद, जेंडर सेंसिटिव सिटिज़नशिप कार्यक्रम को राजस्थान के विद्यालयों में दो वर्ष की विस्तृत पहल के रूप में विस्तार दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य ऐसे सुरक्षित और समावेशी शैक्षिक वातावरण बनाना है जहाँ लड़के और लड़कियाँ समान नागरिकों की तरह सीख सकें, सवाल पूछ सकें और आगे बढ़ सकें।1
- खेत में जुताई करते वक्त ट्रैक्टर पलट गया पलटने से ड्राइवरको ही मौत1
- नदी में गिर गई फोर व्हीलर गाड़ी तो ड्राइवर गाड़ी में फंस चुका लेकिन गांव वालों ने जाकर गाड़ी वाले ड्राइवर की बचाईजान1