Shuru
Apke Nagar Ki App…
अछ्छा,अभी तक कहा थे,मोदी जी का माला जप रहे थे,जो बिहार के युवाओं का ध्यान नहीं रहा! #pk #news #shot
बात बिहार की जगदीशपुर भोजपुर
अछ्छा,अभी तक कहा थे,मोदी जी का माला जप रहे थे,जो बिहार के युवाओं का ध्यान नहीं रहा! #pk #news #shot
More news from Bhojpur and nearby areas
- अछ्छा,अभी तक कहा थे,मोदी जी का माला जप रहे थे,जो बिहार के युवाओं का ध्यान नहीं रहा! #pk #news #shot1
- कटकैरा मे अर्जक संघ के राष्ट्रीय सदस्य महानंद जी को श्रद्धांजलि, समाज सुधार के संघर्ष को किया गया याद कोईलवर प्रखंड के कटकैरा गांव में मंगलवार 13 जनवरी 2026 को समाज सुधारक, पाखंडवाद के विरोधी तथा अर्जक संघ के राष्ट्रीय सदस्य एवं सजग रचनाकार संघ के सदस्य स्वर्गीय महानंद जी को श्रद्धांजलि दी गई। अर्जक संघ के बैनर तले दोपहर 3:30 श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कटकैरा गांव में किया गया। सभा की शुरुआत महानंद जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सुरेंद्र शर्मा विशाल ने किया। वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों और विचारों को याद किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया।1
- Post by Bihar News 241
- भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस (MSAP),आरा के अतिरिक्त प्रभार का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महोदय ने अस्तबल की स्वच्छता, घोड़ों के स्वास्थ्य, चारे की गुणवत्ता एवं उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने पुलिस बल की मुस्तैदी एवं अनुशासन का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।1
- Post by Sharda Singh1
- आरा के सांसद सुदामा प्रसाद मनरेगा के बारे में प्रेस वार्ता में बहुत कुछ बोले सुनिए1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। किसानों ने धान के साथ 3 घंटे से ऊपर सड़क किया जाम, आरा सांसद सुदामा प्रसाद बोले नीतीश कुमार को नहीं है किसानो की चिंता एंकर। इन दिनों किसानों के धान काफी संख्या में सड़ रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही है। उसको लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किसानों ने आरा पीरो मुख्य मार्ग सीआडीह के पास 3 घंटे से ऊपर तक जाम कर दिया । जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । सरकार विरोधी नारे किसानों ने लगाई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम मामले पर आरा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि किसान मर रहे है। धानों की खरीदारी नहीं हो रही है। 1700 रुपये क्विंटल धान को कोई नहीं पूछ रहा है। समर्थन मूल 2368 रुपये, उत्तरदाहा गांव के किसानों का धान सड़ गया है। बिहार की जनता से कोई नीतीश कुमार को मतलब नहीं है। बाइट। आरा सांसद सुदामा प्रसाद2
- कोईलवर कपिल देव चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया वसूला गया 30 हजार रुपये जुर्माना कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक के समीप मंगलवार को कोईलवर थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान दोपहर करीब 3:00 बजे संचालित किया गया। वाहन जांच के दौरान विशेष रूप से अंडर-18 बाइक चालकों, बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल ₹30,000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।1