अल्टीमेटम बेअसर: कर्पूरी मैदान पर अतिक्रमण जस का तस, नगर पंचायत की सख्ती सवालों में हेमंत कुमार की रिपोर्ट हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत हुसैनाबाद की सख्ती कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है। 10 जनवरी 2026 को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के एक सप्ताह बाद भी मैदान में बालू और गिट्टी जस की तस पड़ी है। न तो सामग्री हटाई गई और न ही किसी तरह की जब्ती या दंडात्मक कार्रवाई दिखी। इस स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आज रविवार दोपहर 3:00 स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मैदान पर अतिक्रमण से बच्चों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों का अधिकार प्रभावित हो रहा है। यदि अपने ही आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा, तो अतिक्रमण मुक्त नगर की बात कैसे संभव होगी? अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि नगर पंचायत वास्तव में सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी केवल नोटिसों तक सिमट कर रह जाएगा। जनता जानना चाहती है—अल्टीमेटम का मतलब कार्रवाई या सिर्फ चेतावनी? अगर चाहें तो मैं इसी खबर के लिए एक और तीखी हेडिंग, या प्रशासन से जवाब मांगती लाइन भी जोड़ सकता हूँ।
अल्टीमेटम बेअसर: कर्पूरी मैदान पर अतिक्रमण जस का तस, नगर पंचायत की सख्ती सवालों में हेमंत कुमार की रिपोर्ट हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत हुसैनाबाद की सख्ती कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है। 10 जनवरी 2026 को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के एक सप्ताह बाद भी मैदान में बालू और गिट्टी जस की तस पड़ी है। न तो सामग्री हटाई गई और न ही किसी तरह की जब्ती या दंडात्मक कार्रवाई दिखी। इस स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आज रविवार दोपहर 3:00 स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मैदान पर अतिक्रमण से बच्चों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों का अधिकार प्रभावित हो रहा है। यदि अपने ही आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा, तो अतिक्रमण मुक्त नगर की बात कैसे संभव होगी? अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि नगर पंचायत वास्तव में सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी केवल नोटिसों तक सिमट कर रह जाएगा। जनता जानना चाहती है—अल्टीमेटम का मतलब कार्रवाई या सिर्फ चेतावनी? अगर चाहें तो मैं इसी खबर के लिए एक और तीखी हेडिंग, या प्रशासन से जवाब मांगती लाइन भी जोड़ सकता हूँ।
- https://youtube.com/shorts/wUSA7xLqO_U?si=ytNYBpIXV0-IUYRF1
- मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बोलबम सेवा समिति की तरफ से अंगवस्त्र अद्भुत कलाकृति, को भेंट किया गया, बोलबम सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद1
- #attitude1
- कांडी : Mg मोबाइल दुकान में 26 जनवरी तक बहुत कम दाम पर मिल रहा है मोबाइल फोन।1
- दुद्धी सोनभद्र यूपी 64 भर जवानी लूट ले कुंवारे में भाई बन गइले रघुवीर का वीडियो यूट्यूब चैनल 78 URL हमारा पूरा वीडियो देखिए वीडियो पसंद आ जाए तो सब्सक्राइब कीजिए मैं छोटा फैमिली से है1
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जनपद के लोगों का के बारे में लाइव तस्वीर है प्रधानमंत्री आवास योजना का पहली किस्त हुआ जारी1
- रेल सुरक्षा का पाठ: जपला में छात्रों के बीच RPF का सशक्त जन-जागरूकता अभियान, पटरी से प्लेटफॉर्म तक सुरक्षा का संदेश: जपला में छात्रों को RPF ने सिखाए सुरक्षित सफर के गुर हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद रेल सुरक्षा को लेकर जपला में छात्रों के बीच एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षक प्रभारी जपला के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के अधिकारियों व जवानों ने रविवार सुबह 11:00 बजे विजडम कोचिंग क्लासेस में छात्र–छात्राओं को सुरक्षित रेल यात्रा के अहम नियमों की जानकारी दी। अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने–उतरने, महिला व आरक्षित कोच में अनधिकृत यात्रा न करने, ट्रेन या ट्रैक पर सेल्फी से बचने और पत्थरबाजी जैसे अपराधों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बिना वजह आपात चेन पुलिंग न करने, ट्रेन की छत, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने और ज्वलनशील पदार्थ साथ न रखने की अपील की गई। RPF अधिकारियों ने किसी भी समस्या में हेल्पलाइन 139 पर संपर्क, जहरखुरानी से बचाव, रेल परिसर में स्वच्छता और यात्रा के दौरान मोबाइल–पर्स जैसे कीमती सामानों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया। यह अभियान छात्रों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और सजग रेल यात्री बनने की प्रेरणा भी दे गया।1
- लातेहार :लातेहार जिले में छत्तीसगढ़ से आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौत बताई जा रही है. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में रविवार को हुई. ग्रामीणों के अनुसार, पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सभी घायलों का महुआडांड़ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, इनमें कई की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है.दरअसल, लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में छत्तीसगढ़ से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, बस को रिजर्व कर लोग मेहमानी में जा रहे थे. इसी दौरान घाटी में बस का नियंत्रण बिगड़ गया और बस घाटी में पलट गई. दुर्घटना में बस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें पांच लोगों की मौत की बात भी बताई जा रही है.इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया. एसडीएम के आदेश पर महुआडांड़, गारू और नेतरहाट की पूरी स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.महुआडांड़ एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया. लगभग 25 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चिकित्सकों के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.1
- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह सोनभद्र के द्वारा विभिन्न बूथ स्तर का जांच किया गया और बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वोटर लिस्ट पढ़कर सभी मतदाताओं को नाम बताएं और किसी का नाम छुटने ना पाए1