रेल सुरक्षा का पाठ: जपला में छात्रों के बीच RPF का सशक्त जन-जागरूकता अभियान, पटरी से प्लेटफॉर्म तक सुरक्षा का संदेश: जपला में छात्रों को RPF ने सिखाए सुरक्षित सफर के गुर हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद रेल सुरक्षा को लेकर जपला में छात्रों के बीच एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षक प्रभारी जपला के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के अधिकारियों व जवानों ने रविवार सुबह 11:00 बजे विजडम कोचिंग क्लासेस में छात्र–छात्राओं को सुरक्षित रेल यात्रा के अहम नियमों की जानकारी दी। अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने–उतरने, महिला व आरक्षित कोच में अनधिकृत यात्रा न करने, ट्रेन या ट्रैक पर सेल्फी से बचने और पत्थरबाजी जैसे अपराधों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बिना वजह आपात चेन पुलिंग न करने, ट्रेन की छत, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने और ज्वलनशील पदार्थ साथ न रखने की अपील की गई। RPF अधिकारियों ने किसी भी समस्या में हेल्पलाइन 139 पर संपर्क, जहरखुरानी से बचाव, रेल परिसर में स्वच्छता और यात्रा के दौरान मोबाइल–पर्स जैसे कीमती सामानों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया। यह अभियान छात्रों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और सजग रेल यात्री बनने की प्रेरणा भी दे गया।
रेल सुरक्षा का पाठ: जपला में छात्रों के बीच RPF का सशक्त जन-जागरूकता अभियान, पटरी से प्लेटफॉर्म तक सुरक्षा का संदेश: जपला में छात्रों को RPF ने सिखाए सुरक्षित सफर के गुर हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद रेल सुरक्षा को लेकर जपला में छात्रों के बीच एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षक प्रभारी जपला के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के अधिकारियों व जवानों ने रविवार सुबह 11:00 बजे विजडम कोचिंग क्लासेस में छात्र–छात्राओं को सुरक्षित रेल यात्रा के अहम नियमों की जानकारी दी। अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने–उतरने, महिला व आरक्षित कोच में अनधिकृत यात्रा न करने, ट्रेन या ट्रैक पर सेल्फी से बचने और पत्थरबाजी जैसे अपराधों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बिना वजह आपात चेन पुलिंग न करने, ट्रेन की छत, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने और ज्वलनशील पदार्थ साथ न रखने की अपील की गई। RPF अधिकारियों ने किसी भी समस्या में हेल्पलाइन 139 पर संपर्क, जहरखुरानी से बचाव, रेल परिसर में स्वच्छता और यात्रा के दौरान मोबाइल–पर्स जैसे कीमती सामानों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया। यह अभियान छात्रों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और सजग रेल यात्री बनने की प्रेरणा भी दे गया।
- अल्टीमेटम बेअसर: कर्पूरी मैदान पर अतिक्रमण जस का तस, नगर पंचायत की सख्ती सवालों में हेमंत कुमार की रिपोर्ट हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत हुसैनाबाद की सख्ती कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है। 10 जनवरी 2026 को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के एक सप्ताह बाद भी मैदान में बालू और गिट्टी जस की तस पड़ी है। न तो सामग्री हटाई गई और न ही किसी तरह की जब्ती या दंडात्मक कार्रवाई दिखी। इस स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आज रविवार दोपहर 3:00 स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मैदान पर अतिक्रमण से बच्चों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों का अधिकार प्रभावित हो रहा है। यदि अपने ही आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा, तो अतिक्रमण मुक्त नगर की बात कैसे संभव होगी? अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि नगर पंचायत वास्तव में सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी केवल नोटिसों तक सिमट कर रह जाएगा। जनता जानना चाहती है—अल्टीमेटम का मतलब कार्रवाई या सिर्फ चेतावनी? अगर चाहें तो मैं इसी खबर के लिए एक और तीखी हेडिंग, या प्रशासन से जवाब मांगती लाइन भी जोड़ सकता हूँ।1
- ओरसा घाटी में बड़ा हादसा बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत1
- नशीला लड्डू खिलाकर मां के गोद से बच्चा चोरी1
- https://youtube.com/shorts/s-7Od0TH3MU?si=HgZK_EyaGz6s3ovA jan gan man1
- नारनौल के एक आदमी राजकुमार ने बताया कि गुटका तबाखु खाने से होता है कैंसर आज से ही बंद करे खाना1
- गोदरमा के लरगाहा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग आगाज,मुख्य अतिथि किरण शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड एक गोदरमा - लरगाहा स्थित खेल मैदान मे 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष सह निवर्तमान वार्ड पार्षद किरण शर्मा व समाजसेवी अखिलेश शर्मा ने फीता काटकर किया।1
- Post by The Update Abtak1
- गढ़वा एसपी ने की उत्कृष्ट पुलिसिंग की सराहना, डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी सम्मानित हेमंत कुमार की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डंडई थाना ने जिले में अपनी सशक्त कार्यशैली से विशेष पहचान बनाई। नगर ऊंटारी चोरी कांड के सफल उद्भेदन तथा क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान के लिए डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने उनके कार्यों की खुले मंच से सराहना करते हुए इसे अन्य थाना प्रभारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। वहीं आज रविवार दोपहर के 1:00 बजे जानकारी देते हुए डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन के सहयोग से अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार सख्त और संवेदनशील कदम उठाए जा रहे हैं।1