Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtube.com/shorts/s-7Od0TH3MU?si=HgZK_EyaGz6s3ovA jan gan man
Ashish chandravanshi
https://youtube.com/shorts/s-7Od0TH3MU?si=HgZK_EyaGz6s3ovA jan gan man
More news from झारखंड and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज़: रांची नामकुम थाना क्षेत्र के सामलोंग चौक से स्थानीय लोगों ने एक बाइक चोर को पकड़ा है, थाना ले जा रहे हैं। #रांची1
- रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप के अध्यक्षता में 26 जनवरी को झंडा तोलन के लेकर समय का किया गया निर्धारण1
- प्रसिद्ध समाजसेवी आत्मानंद चौबे के पुण्यतिथि पर अभावग्रस्त लोगों के बीच कंबल का वितरण,मेधावी छात्रों को किया गया पुरष्कृत आत्मानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेहला संजीव चौबे के आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विश्रामपुर विस क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे दिवंगत आत्मानंद चौबे की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये नमन किया गया।1
- विधायक सत्येंद्र नाथ की अगुवाई में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकली कलश यात्रा-राधा कृष्ण की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र । चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह महायज्ञ संत श्री सुबोधानंदाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में यज्ञ समिति द्वारा विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा–रंका विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी शामिल हुए। यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा बिलैतीखैर गांव के मुख्य पथ होते हुए तेतर टोला, सुरागाही टोला, पाल टोला, बिचला टोला, हरैया टोला समेत विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुए ढेंगुरा नदी तक पहुंची। नदी तट पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु पुनः यज्ञशाला पहुंचे, जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान राधा–कृष्ण की आकर्षक झांकी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। महायज्ञ के प्रथम दिन से ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया और श्रद्धालुओं में भक्ति भावना जागृत होती दिखी। वहीं मुखिया गोपाल कुमार यादव द्वारा गर्म जोशी के साथ मंच का संचालन किया गया, इस अवसर पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है और वातावरण शुद्ध होता है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ किसी एक वर्ग का नहीं, बल्कि पूरे समाज का पर्व होता है। विधायक ने सभी श्रद्धालुओं से महायज्ञ को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। यज्ञ आयोजन में यज्ञ समिति के महेंद्र सिंह, उदय साह, कृष्णा साह, संतोष साहू, मुखलाल यादव, संजीत कुमार, दुर्गेश यादव, मुखिया गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि जगदीशसिंह, रामजी पासवान, त्रिमूर्ति पांडे, कपिल प्रसाद, राजेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद यादव, मुंशी यादव, गुड्डू यादव, सत्येंद्र यादव, राजरूप शाह, सुरेंद्र शाह, भोलाअंसारी, शिवलाल सिंह, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।1
- कांडी : Mg मोबाइल दुकान में 26 जनवरी तक बहुत कम दाम पर मिल रहा है मोबाइल फोन।1
- Post by The Update Abtak1
- रंका समाज सेवी विजय साहू के नवीं पुण्यतिथि पर उनक परिवार के द्वारा गरीब एवं असहाय के बीच 300 कंबल के साथ भोजन भी कराया गया1
- दिव्यांगजनों के लिए थाना बने सुगम—पुलिस प्रशासन से ठोस पहल की मांग हेमंत कुमार कीरिपोर्ट हुसैनाबाद अनुमंडल में दिव्यांगजनों को थाना एवं पुलिस कार्यालयों में होने वाली परेशानियों को लेकर पुलिस प्रशासन से ठोस और संवेदनशील पहल की मांग उठी है। इस संबंध में पलामू जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता एवं हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष विंध्याचल सिंह के नेतृत्व में शनिवार दोपहर की करीब 1:00 बजे एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब को आवेदन सौंपा गया। आवेदन में कहा गया कि रैम्प, व्हीलचेयर सुविधा, सहायक स्टाफ और सुगम संचार व्यवस्था के अभाव में दिव्यांगजनों को न्यायिक कार्यों में भारी कठिनाई होती है। प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का हवाला देते हुए सभी थानों को दिव्यांगजन-अनुकूल बनाने और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, दिव्यांगजनों से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज करते समय अधिनियम की दंडात्मक धाराओं का स्पष्ट उल्लेख अनिवार्य करने पर भी जोर दिया गया। संघ का कहना है कि यदि यह व्यवस्था लागू होती है, तो दिव्यांगजनों में न्याय, सुरक्षा और सम्मान की भावना और मजबूत होगी।1
- #attitude1