विधायक सत्येंद्र नाथ की अगुवाई में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकली कलश यात्रा-राधा कृष्ण की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र । चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह महायज्ञ संत श्री सुबोधानंदाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में यज्ञ समिति द्वारा विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा–रंका विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी शामिल हुए। यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा बिलैतीखैर गांव के मुख्य पथ होते हुए तेतर टोला, सुरागाही टोला, पाल टोला, बिचला टोला, हरैया टोला समेत विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुए ढेंगुरा नदी तक पहुंची। नदी तट पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु पुनः यज्ञशाला पहुंचे, जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान राधा–कृष्ण की आकर्षक झांकी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। महायज्ञ के प्रथम दिन से ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया और श्रद्धालुओं में भक्ति भावना जागृत होती दिखी। वहीं मुखिया गोपाल कुमार यादव द्वारा गर्म जोशी के साथ मंच का संचालन किया गया, इस अवसर पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है और वातावरण शुद्ध होता है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ किसी एक वर्ग का नहीं, बल्कि पूरे समाज का पर्व होता है। विधायक ने सभी श्रद्धालुओं से महायज्ञ को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। यज्ञ आयोजन में यज्ञ समिति के महेंद्र सिंह, उदय साह, कृष्णा साह, संतोष साहू, मुखलाल यादव, संजीत कुमार, दुर्गेश यादव, मुखिया गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि जगदीशसिंह, रामजी पासवान, त्रिमूर्ति पांडे, कपिल प्रसाद, राजेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद यादव, मुंशी यादव, गुड्डू यादव, सत्येंद्र यादव, राजरूप शाह, सुरेंद्र शाह, भोलाअंसारी, शिवलाल सिंह, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विधायक सत्येंद्र नाथ की अगुवाई में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकली कलश यात्रा-राधा कृष्ण की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र । चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह महायज्ञ संत श्री सुबोधानंदाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में यज्ञ समिति द्वारा विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा–रंका विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी शामिल हुए। यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा बिलैतीखैर गांव के मुख्य पथ होते हुए तेतर टोला, सुरागाही टोला, पाल टोला, बिचला टोला, हरैया टोला समेत विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुए ढेंगुरा नदी तक पहुंची। नदी तट पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु पुनः यज्ञशाला पहुंचे, जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान राधा–कृष्ण की आकर्षक झांकी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। महायज्ञ के प्रथम दिन से ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया और श्रद्धालुओं में भक्ति भावना जागृत होती दिखी। वहीं मुखिया गोपाल कुमार यादव द्वारा गर्म जोशी के साथ मंच का संचालन किया गया, इस अवसर पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है और वातावरण शुद्ध होता है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ किसी एक वर्ग का नहीं, बल्कि पूरे समाज का पर्व होता है। विधायक ने सभी श्रद्धालुओं से महायज्ञ को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। यज्ञ आयोजन में यज्ञ समिति के महेंद्र सिंह, उदय साह, कृष्णा साह, संतोष साहू, मुखलाल यादव, संजीत कुमार, दुर्गेश यादव, मुखिया गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि जगदीशसिंह, रामजी पासवान, त्रिमूर्ति पांडे, कपिल प्रसाद, राजेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद यादव, मुंशी यादव, गुड्डू यादव, सत्येंद्र यादव, राजरूप शाह, सुरेंद्र शाह, भोलाअंसारी, शिवलाल सिंह, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- Shuru UserBhawnathpur, Garhwa😤1 hr ago
- अल्टीमेटम बेअसर: कर्पूरी मैदान पर अतिक्रमण जस का तस, नगर पंचायत की सख्ती सवालों में हेमंत कुमार की रिपोर्ट हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत हुसैनाबाद की सख्ती कागज़ों तक ही सीमित नजर आ रही है। 10 जनवरी 2026 को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के एक सप्ताह बाद भी मैदान में बालू और गिट्टी जस की तस पड़ी है। न तो सामग्री हटाई गई और न ही किसी तरह की जब्ती या दंडात्मक कार्रवाई दिखी। इस स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आज रविवार दोपहर 3:00 स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मैदान पर अतिक्रमण से बच्चों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों का अधिकार प्रभावित हो रहा है। यदि अपने ही आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा, तो अतिक्रमण मुक्त नगर की बात कैसे संभव होगी? अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि नगर पंचायत वास्तव में सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी केवल नोटिसों तक सिमट कर रह जाएगा। जनता जानना चाहती है—अल्टीमेटम का मतलब कार्रवाई या सिर्फ चेतावनी? अगर चाहें तो मैं इसी खबर के लिए एक और तीखी हेडिंग, या प्रशासन से जवाब मांगती लाइन भी जोड़ सकता हूँ।1
- ओरसा घाटी में बड़ा हादसा बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत1
- नशीला लड्डू खिलाकर मां के गोद से बच्चा चोरी1
- https://youtube.com/shorts/s-7Od0TH3MU?si=HgZK_EyaGz6s3ovA jan gan man1
- नारनौल के एक आदमी राजकुमार ने बताया कि गुटका तबाखु खाने से होता है कैंसर आज से ही बंद करे खाना1
- गोदरमा के लरगाहा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग आगाज,मुख्य अतिथि किरण शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड एक गोदरमा - लरगाहा स्थित खेल मैदान मे 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष सह निवर्तमान वार्ड पार्षद किरण शर्मा व समाजसेवी अखिलेश शर्मा ने फीता काटकर किया।1
- Post by The Update Abtak1
- गढ़वा एसपी ने की उत्कृष्ट पुलिसिंग की सराहना, डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी सम्मानित हेमंत कुमार की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डंडई थाना ने जिले में अपनी सशक्त कार्यशैली से विशेष पहचान बनाई। नगर ऊंटारी चोरी कांड के सफल उद्भेदन तथा क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान के लिए डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने उनके कार्यों की खुले मंच से सराहना करते हुए इसे अन्य थाना प्रभारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। वहीं आज रविवार दोपहर के 1:00 बजे जानकारी देते हुए डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन के सहयोग से अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार सख्त और संवेदनशील कदम उठाए जा रहे हैं।1