Shuru
Apke Nagar Ki App…
बोधगया प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टरों बिना डिग्री के कर रहे ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग मौन !
SATISH KUMAR (पत्रकार)
बोधगया प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टरों बिना डिग्री के कर रहे ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग मौन !
More news from Jehanabad and nearby areas
- डीएम ने धराउत स्थित दो विद्यालयों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश शनिवार को जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने मखदुमपुर प्रखंड के धराउत पंचायत स्थित दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया तथा इसके साथ ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय 10+2 धराउत का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया। साथ ही पूरे विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन से संबंधित कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए। वहीं जिला पदाधिकारी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय 10+2 धराउत में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध खेल संरक्षण सामग्री का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने जिला पदाधिकारी को विद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराईं।1
- भू माफिया, दबंग और गुंडों की दिन दहाड़े की जा रही घुस पैठ जिसका विरोध करने पर इनलोगों के द्वारा मेरे घर के किसी भी सदस्य या सदस्यों की हत्या की जा सकती है जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या करने की मंशा से सैंकड़ो ग्रामीण के बीच आपराधिक घटना का अंजाम दिया गया था1
- कवर्धा में नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली थी। पुलिस हत्या का खुलासा कर दिया है। ससुर ने ही बहू को मारकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। आरोपी ने बहू को कीटनाशक दवा पिलाने के बाद गला दबाकर मारा था। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़की दूसरी जाति की होने से वह इस रिश्ते के खिलाफ था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।1
- Post by Alter ahir dabang 12241
- बिहार सरकार कृषि विभाग, भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के बरूही पंचायत में कृषि विभाग के द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल लगाया गया,1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-439🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- hero king2
- मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जाने के दौरान टेम्पू चालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल मखदुमपुर। शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे परीक्षा देकर एक छात्रा ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी जहां से अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके पहुचाने पर राजी हुआ ।छात्रा ने टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी। इसी बीच टेंपो चालक ने आधे रास्ते में ले जाकर सुनसान जगह देख टेम्पू रोका और छात्रा के साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया। दुष्कर्म करने के बाद टेंपो चालक ने छात्रा को मखदुमपुर बाईपास के समीप लाकर उतार दिया। वही पीड़ित छात्रा ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो का तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली और सीधे मखदुमपुर थाने में जाकर आपबीती बताई, घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मोबाइल पर खींची तस्वीर में जो टेंपो का नंबर था उसके आधार पर टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। टेंपो चालक की पहचान भीमपुरा गांव निवासी वृज कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जो वर्तमान में मखदुमपुर में घर बनाकर रह रहा है। पूरे घटना की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फौरन आरोपी युवक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। वही महज़ 7 बजे शाम में ही टेंपो चालक द्वारा परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ इस तरह की घटना को लेकर पूरे दिन मखदुमपुर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा, साथ ही अभिभावकों के मन में बच्ची को लेकर चिंता देखा गया।1
- [14/12, 09:02] INDRESH KUMAR BHATT: https://youtu.be/B6Zo_qbfJpQ?si=aKrxDllGlHH3Tndw [14/12, 09:02] INDRESH KUMAR BHATT: कलेर -थाना, जिला -अरवल के समक्ष ही भू माफिया, दबंग और बेईमान गुंडों ने की गुंडागर्दी की बात और दी फ़साने की धमकी, फिर भी कोई इनके खिलाफ करवाई नहीं1