कोटा, 29जनवरी/ 346 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, के संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहा। कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि 346 वे दिन धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड अशोकसिंह, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई रहीसा बानो, रेशमा देवी, राजू देवी आदि ने सम्बोधित किया। कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 794 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल है। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड उमाशंकर, ने कहा कि सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे आंदोलन को 12महीने होने जा रहे हैं जो मजदूर आंदोलन में कोटा के मजदूरों का संघर्ष इतिहास रचने जा रहा है फैक्ट्री बन्द होने के 28साल बाद भी मजदूरों का हौसला अपनी मेहनत का बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर बुलंद है जिससे सरकार और प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और भूमाफियाओ में हलचल बढ़ रही है मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तमाम मजदूरों को 28साल से फैक्ट्री कि तरफ बकाया वेतन सरकार द्वारा 18,%ब्याज जोड़कर जो 28 साल बाद अब 500करोड़ रुपयों से अधिक बनता है भुगतान नहीं करवा लेगे हमारा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहेगा सरकार से भुगतान करवाकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े तो करेगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है फिर राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने से किसके दबाव आ रही है उन्होंने कहा इन 28सालों में और धरने के दौरान हमारे कई मजदूर साथियों की बिना बकाया वेतन पाए मौत हो गई सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके जल्द से जल्द तमाम जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के 4200मजदूरों को राहत भत्ता और बकाया वेतन भुगतान करने का काम करे अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा लगातार सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया जा रहा है धरने को चलते हुए आज 346दिन बीत चुके आज भी सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए सरकार से भुगतान करवाने को लेकर प्रदर्शन किया है धरने में उपस्थित मजदूरों द्वारा बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आलाधिकारियों का घेराव करने पर रणनीति बनाई जा रही है अगर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को लागू करके जल्द मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया तो सीटू के नेतृत्व में कोटा जिले के मजदूरों को लामबंद करके जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद जहा भी मिलेगे घेरने का काम करेगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान धरने और प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर महिलाओं और सीटू कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय आमजन जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों के धरने में शामिल रहे। धरने का संचालन कामरेड हनुमान सिंह ने किया।
कोटा, 29जनवरी/ 346 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, के संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहा। कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि 346 वे दिन धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड अशोकसिंह, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई रहीसा बानो, रेशमा देवी, राजू देवी आदि ने सम्बोधित किया। कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 794 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल है। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड उमाशंकर, ने कहा कि सरकार
से बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे आंदोलन को 12महीने होने जा रहे हैं जो मजदूर आंदोलन में कोटा के मजदूरों का संघर्ष इतिहास रचने जा रहा है फैक्ट्री बन्द होने के 28साल बाद भी मजदूरों का हौसला अपनी मेहनत का बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर बुलंद है जिससे सरकार और प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और भूमाफियाओ में हलचल बढ़ रही है मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तमाम मजदूरों को 28साल से फैक्ट्री कि तरफ बकाया वेतन सरकार द्वारा 18,%ब्याज जोड़कर जो 28 साल बाद अब 500करोड़ रुपयों से अधिक बनता है भुगतान नहीं करवा लेगे हमारा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जिला कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहेगा सरकार से भुगतान करवाकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े तो करेगे क्योंकि सुप्रीम
कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है फिर राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने से किसके दबाव आ रही है उन्होंने कहा इन 28सालों में और धरने के दौरान हमारे कई मजदूर साथियों की बिना बकाया वेतन पाए मौत हो गई सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करके जल्द से जल्द तमाम जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के 4200मजदूरों को राहत भत्ता और बकाया वेतन भुगतान करने का काम करे अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा लगातार सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया जा रहा है धरने को चलते हुए आज 346दिन बीत
चुके आज भी सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए सरकार से भुगतान करवाने को लेकर प्रदर्शन किया है धरने में उपस्थित मजदूरों द्वारा बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आलाधिकारियों का घेराव करने पर रणनीति बनाई जा रही है अगर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को लागू करके जल्द मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया तो सीटू के नेतृत्व में कोटा जिले के मजदूरों को लामबंद करके जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद जहा भी मिलेगे घेरने का काम करेगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान धरने और प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर महिलाओं और सीटू कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय आमजन जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चल रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों के धरने में शामिल रहे। धरने का संचालन कामरेड हनुमान सिंह ने किया।
- Post by Ajit Meena3
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- इस नाली की सफाई होना चाहिए1
- sabanam nisha1
- ग्राम पंचायत उदपुरा मोरक स्टेशन के वार्ड नंबर 14 के वार्ड वासियों का बदबू एवं गंदगी से बुरा हाल कही वर्षों से परेशान इन सभी वार्ड वासियों ने कही बार ग्राम पंचायत में शिकायत की लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ ग्राम पंचायत सचिव व खैराबाद BDO सर एवं उप जिला कलेक्टर साहिबा से निवेदन करता हूं इस नाले की सफाई करवा कर ढकना करवाने की कृपा करें एवं मोरक स्टेशन के सभी पत्रकारगण भी अपने अखबार के माध्यम से उठाए 🙏1
- एसआईआर में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने शासन-प्रशासन को दी महापड़ाव की चेतावनी: वीडियो हुआ वायरल1
- ग्राम बेगाना में लेवा रोड से दंड का रास्ता अनुरोध हो रहा है इसमें कोई सुनवाई नहीं है2
- Post by Chauthmal Verma1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1