Shuru
Apke Nagar Ki App…
જય માઁ મહાકાળી જય માં મસાની
More news from राजस्थान and nearby areas
- बेणेश्वर धाम पर आयोजित हुआ श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह, 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित गनोड़ा। बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर रविवार को श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला का तेरहवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 श्री गौड़ समाज की प्रतिमाएं सम्मानित हुई। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभुलाल व्यास मुंगेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु त्रिवेदी काब्जा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल जोशी साकरिया, मणिलाल हरसोत, धूलजी हरसोत, गोकुल हरसोत, युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष लोकेश अलावत, नंदकिशोर जोशी, चंद्रकांत फ़फोत, गिरीश पंड्या परतापुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा तथा रमेश व्यास साकरिया रहे तथा संचालन सुरेश त्रिवेदी व हितेश खेरवासिया आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया तथा आभार गिरीश पंड्या परतापुर ने व्यक्त किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर प्रभुलाल विकास समाज जनों एवं प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नकारात्मकता समाज को पीछे धकेलती है इसलिए जीवन में सकारात्मक शैली अपनाओ। वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी ने उपस्थित समाज जनों से अनुरोध किया कि समाज की तरक्की में समाज के भामाशाह मजबूत कड़ी होते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी समाज की उन्नति में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा उनके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। प्रतिभाओं की तरक्की समाज को आगे ले जाती है प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभाओं के सम्मान में कहा कि प्रत्येक समाज की प्रतिभाओं की तरक्की से समाज को उन्नति मिलती है। आज जो प्रतिभाएं सम्मानित हो रही है यही प्रतिभाएं कल समाज को संबलन देकर सहयोग प्रदान करेंगी तथा भविष्य में इन्हीं के मार्गदर्शन में समाज आगे बढ़ेगा। सभी अतिथियों ने प्रतिभा प्राप्त इन होनहारों को उच्च पदों पर आसीन होकर समाज माता-पिता एवं गांव की सेवा करने का आग्रह किया। 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित भामाशाह आए आगे समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ में समान समारोह के दौरान 11000 हज़ार रुपए सहयोग राशि भेंट की गई जिसमें मोहनलाल जोशी साकरिया, केशव चन्द्र व्यास गनोड़ा एवं 5000 हज़ार की राशि हितेश जोशी धावड़ी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा मोहन प्रकोत माल के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 5000 सहयोग राशि प्रदान की। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले के 13वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 265 समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सरकारी सेवा 40, 10 वी में 68, 12वी में 51, बीएससी बीएड 40, एमएससी एमकॉम 20, खेल एवं विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में 38 प्रतिभाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी प्रतिभाओं को परितोषित पिंडावल की हरसोत पाती के भामाशाहों के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा भोजन के भामाशाह के रूप में साबला रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र ख़ेमोत के द्वारा सभी प्रतिभाओं एवं समाज जनों को भोजन कराया गया।4
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी कॉलेज इकाई रावतभाटा द्बारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय युवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी अध्यक्ष अजय धाकड़ ने बताया की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। युवा पखवाड़े के प्रथम दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश, उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल मैदान में अनुशासन, टीम वर्क तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत कल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर एवं पूर्व नगर मंत्री देव धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। ममता गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।1
- महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भाजपा का दामन छोड़ कर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- डूंगरपुर जिले के आसपुर तहसील ग्राम पंचायत पारड़ा ईटिवार के गांव गड़ा नाथ जी में सड़कों की हालत ऐसी बनी हुई है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है सड़कों के ऊपर झाड़ियां मंडरा चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यह सड़क डूंगरपुर जिला और सलूंबर जिले को जोड़ने वाला एक सिंगल पटरी सड़क है जो मेहरों का गुड़ा और गड़ाना जी को जोड़ता है1
- राजस्व विभाग के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन1
- प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले इसलिए श्री गौड़ ब्राह्मण समाज 13 वर्षों से आयोजित कर रहा प्रतिभा सम्मान समारोह तीन जिलों का तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह आज बेणेश्वर धाम पर, 265 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित गनोड़ा। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले का 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बेणेश्वर धाम ब्रह्मा जी मंदिर पर आयोजित होगा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले प्रत्येक गांव की इकाई पर वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी का, सचिन हितेश खेरवासिया सुरेश त्रिवेदी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भेजे गए थे। आवेदन पत्रों को प्रत्येक गांव में जो जो प्रतिभाएं सम्मानित होने वाली है उनके द्वारा भरकर वापस समाज की शीर्ष कार्यकारिणी को प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा इन आवेदन पत्रों की जांच की गई तथा अलग-अलग वर्गों में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर सूचियां बनाई गई हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, बीए व एमए में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त तथा राजकीय सेवा में चयनित तथा विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। 13 सालों से हो रहा आयोजन, प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन समाज के अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी काब्जा ने बताया कि समाज के द्वारा पिछले 13 वर्षों से पूरे चोखले के 29 गांवों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आमंत्रित किया जाता है तथा समाज के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं को मोटिवेशन भी दिया जाता है तथा उनके आगे पढ़ाई एवं अन्य कार्यों में समाज किस प्रकार मदद कर सकता है इसको लेकर चर्चा की जाती है। इसके अलावा सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी एवं विशिष्ट प्रतिभा रखने वाली प्रतिभाएं भी सम्मान समारोह के दौरान अपने-अपने विचार अध्ययन कर रही प्रतिभाओं के सामने रखते हैं तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी है इसके बारे में बताते हैं। स्वेच्छा से बनते हैं भोजन एवं पारितोषिक के भामाशाह श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला के इस प्रतिभा सम्मान समारोह की खास बात यह रहती है की प्रतिभा सम्मान समारोह में जितनी भी सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं तथा उनके साथ उनके माता-पिता एवं समाज के अन्य जो लोग इस समारोह में आते हैं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है । इसके अलावा प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों के हाथों उनके सम्मान के स्वरूप दिया जाता है। पिछले कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह में भोजन के भामाशाह तथा सम्मान में दिए जाने वाले परितोषिक के भामाशाह स्वेच्छा से आगे आते हैं तथा समाज को इस अच्छे कार्य में मदद करते हैं। इस वर्ष भोजन के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र मोतीराम खेमोत साबला के द्वारा प्रतिभाओं एवं अन्य समाज जनों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा पारितोषिक के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रोशन हरसोत स्वर्गीय जुगल हरसोत तथा स्वर्गीय हिनल हरसोत की स्मृति में हरसोत पाती पिंडावल की ओर से परितोषित देने की व्यवस्था की गई है। रविवार को बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह समाज में प्रभु लाल त्रिवेदी का, हितेश खेरवासिया गनोड़ा, पालोदा के मुखिया दुर्गाशंकर गामोट, हीरालाल गामोट पालोदा, देवेंद्र गामोट सुंदनी, मोहन प्रकोत माल, सुरेश धुलजी त्रिवेदी पालोदा, नारायण लाल पंचोली बरोड़िया, गिरीश पंड्या परतापुर, रमेश व्यास साकरिया, रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा आदि के द्वारा मेरिट सूची बनाने एवं अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान किया गया।1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- Ek kavita..... HINDI.1