Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bangladesh mein Hindu per atyachar
भारत कि सान
Bangladesh mein Hindu per atyachar
More news from Chittorgarh and nearby areas
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी कॉलेज इकाई रावतभाटा द्बारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय युवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी अध्यक्ष अजय धाकड़ ने बताया की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। युवा पखवाड़े के प्रथम दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश, उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल मैदान में अनुशासन, टीम वर्क तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत कल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर एवं पूर्व नगर मंत्री देव धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। ममता गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- #accident भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहे इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान की कल क्रैश लैंडिंग: हादसे में 7 यात्री घायल...1
- jee main 2026 में focus कैसे maintain करे ? 3-hour mindset guide1
- चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त रुख: पवन दुआ की पहल, कोटा में पक्षियों के लिए राहत अभियान जारी1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- वाय डी नगर मंदसौर थाना पुलिस ने ग्राम दौलतपुर स्थित 24 बीघा भूमि से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दाखीबाई पति हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी एवं राधेश्याम पिता हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी ने आपसी षड्यंत्र के तहत भूमि की फर्जी रचना कर दस्तावेज तैयार किए1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1