Shuru
Apke Nagar Ki App…
देवास के काटाफोड थाना से 2 चोर पानी पीने के बहाने से फरार हो गए पुलिस ने 4घंटे में फरार चोरों को गिरफ्तार किया
राजेश माल्या
देवास के काटाफोड थाना से 2 चोर पानी पीने के बहाने से फरार हो गए पुलिस ने 4घंटे में फरार चोरों को गिरफ्तार किया
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- देवास के काटाफोड थाना से 2 चोर पानी पीने के बहाने से फरार हो गए पुलिस ने 4घंटे में फरार चोरों को गिरफ्तार किया1
- नेताजी सुभाष जयंती समारोह में 6 विभूतियों को नेताजी सुभाष अलंकरण से सम्मानित किया गया इंदौर नेताजी सुभाष मंच एवं श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के सं युक्त तत्वावधान में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 6 विभूतियों को नेताजी सुभाष अलंकरण से सम्मानित किया नेताजी सुभाष मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को आयोजित अलंकरण समारोह में डॉ. दिलीप वाघेला को पर्यावरण संरक्षण श्रीमती पूजा दवे को समाजसेवा बालक दास घोरेया को समाजसेवा आदित्य तिवारी को गायन एवं यातायात जागरूकता संदीप काले को समाजसेवा तथा आफताब आलम कुरैशी को समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए नेताजी सुभाष अलंकरण से सम्मानित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर दादू महाराज प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जनसिहं वर्मा अ.भा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल विरष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर धवन एवं चेतन चौधऱी उपस्थित रहे यह समारोह 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से इंडियन कॉफी हाउस, रीगल तिराहा रानी सराय में आयोजित किया गाया कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा वितरण 28 जनवरी को पौधारोपण तथा 30 जनवरी को देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। इस मौके पर भागीरथ छपरा में हुए दूषित पानी से लोगों की मौत पर 2 मिनट का मोन भी रखा गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- Post by PM NEWS1
- इंदौर में पुलिस की लापरवाही से 19 वर्षी युवक की जेल में हुई मृत्यु1
- तराना नगर में धारा 144 लागू है वहीं पुलिस बल तैनात । नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा जल बोल के साथ फ्लैग मार्च भी निकला गया पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांति स्वार्थ बनाने की अपील की1
- क्या ये सही है? 🖋️🖋️🖋️🖋️1
- अयोध्या की तर्ज पर शाजापुर में मनी श्रीराम दिवाली', भव्य शोभायात्रा और आतिशबाजी से गूंजा शहर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ: हजारों भक्तों ने लगाए जयकारे, देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु शाजापुर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुई प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक स्मृतियां गुरुवार को शाजापुर में एक बार फिर जीवंत हो उठीं। आराध्य के आगमन की द्वितीय वर्षगांठ को नगरवासियों ने 'राम दिवाली' के रूप में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। सुबह से लेकर देर रात तक शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया और फिजाओं में सिर्फ 'जय श्री राम' का उद्घोष गूंजता रहा। आकर्षक विद्युत सज्जा और भगवा ध्वज उत्सव के लिए पूरे नगर को विशेष रूप से सजाया गया था। गली-मोहल्लों और मुख्य बाजारों में लहराते भगवा ध्वज आस्था का प्रतीक बने हुए थे। नगर के प्रमुख राम और हनुमान मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भव्य शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र आयोजन का मुख्य आकर्षण शाम को निकाली गई भव्य शोभायात्रा रही। शाम करीब 7.30 बजे शुरू हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने शिरकत की। डीजे पर बजती रामधुन और भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया। नाचते-गाते और जयकारे लगाते भक्तों का हुजूम रात 10 बजे तक नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। आतिशबाजी से जगमगाया आसमान जिस तरह दीपावली पर आतिशबाजी की जाती है, ठीक उसी तर्ज पर गुरुवार को भी शहर में आतिशबाजी का दौर चला। शाम होते ही कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। मंदिरों में महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। दिन की शुरुआत भी श्रद्धालुओं ने देवालयों में दर्शन और पूजन के साथ की थी। देर रात तक गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड के आयोजनों ने चार चांद लगा दिए। शहर में कई स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए गए। विशेष रूप से खेड़ापति क्षेत्र में भजन गायक प्रकाश सूर्यवंशी और उनकी टीम द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। उनकी टीम ने देर रात तक भक्तिमय भजनों से समां बांधे रखा, जिससे पूरा नगर राममय हो गया।3
- भोजशाला मे शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन और हवन जारी वसंत पंचमी पर्व पर धार के भोजशाला परिसर में आज तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुँचकर मां वाग्देवी के दर्शन करने का सिलसिला जारी है। भोजशाला परिसर में हवन पूजन भी लगातार जारी है। जिला प्रशासन द्वारा भोजशाला परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है। भोजशाला परिसर के पास ही पुलिस कंट्रोल रूम, अस्थाई चिकित्सालय और मीडिया सेंटर जैसी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने इस दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोजशाला परिसर का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसंपर्क द्वारा जारी वीडियो1