पन्ना विधानसभा देवरी में घटिया मटेरियल से सरपंच सेक्रेटरी इंजीनियर की मिली भगत से सड़क बना डाली जिसमें लाखों की रोड सरकार द्वारा हरगांव सड़क पक्की का वादा लेकिन सरपंच सेक्रेटरी लग रही सरकार की योजना पर लाचारी घटिया मटेरियल से सड़क का कर दिया निर्माण जो की प्रशासनिक करवाई होनी चाहिए लीपा पोती सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार मचा दिया है जो की सरकार की योजना ग्राम वासियों को केवल नाराज की ही गांव में दिखाई देती है दबंग सरपंच सचिव गांव वालों को इतना डराया हुए हैं कि कोई इनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता है जो भी बोलता है तो उसकी सारी सरकार की योजनाएं बंद हो जाती हैं इस पंचायत की हर गली और पूरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं देखा है सरपंच सचिव द्वारा अपने घर का विकास किया जा रहा है लेकिन गांव वालों को ना ही कोई योजना ना ही कोई पक्की सड़क दी जा रही है सड़क भी बना रहे हैं तो उसमें भी भ्रष्टाचार अपने चरम पर किए हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई करते हैं जिला सीईओ पन्ना मध्य प्रदेश
पन्ना विधानसभा देवरी में घटिया मटेरियल से सरपंच सेक्रेटरी इंजीनियर की मिली भगत से सड़क बना डाली जिसमें लाखों की रोड सरकार द्वारा हरगांव सड़क पक्की का वादा लेकिन सरपंच सेक्रेटरी लग रही सरकार की योजना पर लाचारी घटिया मटेरियल से सड़क का कर दिया निर्माण जो की प्रशासनिक करवाई होनी चाहिए लीपा पोती सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार
मचा दिया है जो की सरकार की योजना ग्राम वासियों को केवल नाराज की ही गांव में दिखाई देती है दबंग सरपंच सचिव गांव वालों को इतना डराया हुए हैं कि कोई इनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता है जो भी बोलता है तो उसकी सारी सरकार की योजनाएं बंद हो जाती हैं इस पंचायत की हर गली और पूरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार
के अलावा कुछ नहीं देखा है सरपंच सचिव द्वारा अपने घर का विकास किया जा रहा है लेकिन गांव वालों को ना ही कोई योजना ना ही कोई पक्की सड़क दी जा रही है सड़क भी बना रहे हैं तो उसमें भी भ्रष्टाचार अपने चरम पर किए हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई करते हैं जिला सीईओ पन्ना मध्य प्रदेश
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर2
- Post by Raj Trivedi1
- महोबा की खौफनाक वारदात महोबा1
- नगर के धार्मिक स्थलों में ही मनाए अंग्रेजी नया वर्ष समिति1
- पलेरा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत दादपुर प्राथमिक शाला का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल... #हाईलाइट1
- पलेरा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत दादपुर प्राथमिक शाला का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल... #हाईलाइट1
- खौफनाक हमला: एक फिर रीछ ने मुंह से काटकर किसान को किया घायल , जांघ पर गंभीर चोट! कुछ दिन पहले सियार ने किया था हमला अजयगढ़ (पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र), 29 दिसंबर: जंगल का आतंक फिर गांवों में! पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बीट झिंना से सटे ग्राम भापतपुर (कुर्मियान) में रीछ ने एक बार फिर खौफनाक हमला किया। खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय जमुना कोंदर पुत्र मोहन पर 28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे रीछ ने अचानक धावा बोल दिया। रीछ ने मुंह से जांघ पर जोरदार काटा, जिससे गहरी चोटें आईं और जमुना बुरी तरह घायल हो गए। घायल जमुना ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही जंगली शियार ने उन पर हमला किया था, जिसका इलाज अभी चल रहा था कि अब रीछ ने उन्हें निशाना बनाया। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई की और 29 दिसंबर को घायल को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग पर गुस्सा: ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले निरंतर बढ़ रहे हैं। रीछ और अन्य वन्यजीव गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं। "जंगली जानवर रहवासी इलाकों में क्यों घुस रहे हैं? इन हमलों पर रोकथाम क्यों नहीं हो रही?" - ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पन्ना टाइगर रिजर्व में रीछ (स्लॉथ बेयर) की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन जंगली जानवरों के द्वारा लगतार हमला करने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की यह घटना एक बार फिर सवाल उठा रही है कि आखिर सुरक्षित जीवन कब मिलेगा?4
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- Aaye Badal1