खौफनाक हमला: एक फिर रीछ ने मुंह से काटकर किसान को किया घायल , जांघ पर गंभीर चोट! कुछ दिन पहले सियार ने किया था हमला अजयगढ़ (पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र), 29 दिसंबर: जंगल का आतंक फिर गांवों में! पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बीट झिंना से सटे ग्राम भापतपुर (कुर्मियान) में रीछ ने एक बार फिर खौफनाक हमला किया। खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय जमुना कोंदर पुत्र मोहन पर 28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे रीछ ने अचानक धावा बोल दिया। रीछ ने मुंह से जांघ पर जोरदार काटा, जिससे गहरी चोटें आईं और जमुना बुरी तरह घायल हो गए। घायल जमुना ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही जंगली शियार ने उन पर हमला किया था, जिसका इलाज अभी चल रहा था कि अब रीछ ने उन्हें निशाना बनाया। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई की और 29 दिसंबर को घायल को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग पर गुस्सा: ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले निरंतर बढ़ रहे हैं। रीछ और अन्य वन्यजीव गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं। "जंगली जानवर रहवासी इलाकों में क्यों घुस रहे हैं? इन हमलों पर रोकथाम क्यों नहीं हो रही?" - ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पन्ना टाइगर रिजर्व में रीछ (स्लॉथ बेयर) की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन जंगली जानवरों के द्वारा लगतार हमला करने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की यह घटना एक बार फिर सवाल उठा रही है कि आखिर सुरक्षित जीवन कब मिलेगा?
खौफनाक हमला: एक फिर रीछ ने मुंह से काटकर किसान को किया घायल , जांघ पर गंभीर चोट! कुछ दिन पहले सियार ने किया था हमला अजयगढ़ (पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र), 29 दिसंबर: जंगल का आतंक फिर गांवों में! पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बीट झिंना से सटे ग्राम भापतपुर (कुर्मियान) में रीछ ने एक बार फिर खौफनाक हमला किया। खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय जमुना कोंदर पुत्र मोहन पर
28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे रीछ ने अचानक धावा बोल दिया। रीछ ने मुंह से जांघ पर जोरदार काटा, जिससे गहरी चोटें आईं और जमुना बुरी तरह घायल हो गए। घायल जमुना ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही जंगली शियार ने उन पर हमला किया था, जिसका इलाज अभी चल रहा था कि अब रीछ ने उन्हें निशाना बनाया। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल
कार्रवाई की और 29 दिसंबर को घायल को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग पर गुस्सा: ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले निरंतर बढ़ रहे हैं। रीछ और अन्य वन्यजीव गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी से भागते
नजर आ रहे हैं। "जंगली जानवर रहवासी इलाकों में क्यों घुस रहे हैं? इन हमलों पर रोकथाम क्यों नहीं हो रही?" - ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पन्ना टाइगर रिजर्व में रीछ (स्लॉथ बेयर) की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन जंगली जानवरों के द्वारा लगतार हमला करने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की यह घटना एक बार फिर सवाल उठा रही है कि आखिर सुरक्षित जीवन कब मिलेगा?
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर2
- Post by Raj Trivedi1
- Post by C News भारत1
- *साली को लेकर जीजा फरार-पत्नी पहुंची एसपी के पास* बाँदा।जनपद बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।एक महिला ने अपने पति पर अपनी सगी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक बांदा को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पति 10 दिसंबर को दोपहर को बांदा शहर से उसकी बहन को सिलाई के कपड़े देने के बहाने रास्ते में रोककर कहीं ले गया है। पीड़िता जो खुद एक गृहिणी हैं और तीन बच्चों की मां हैं, पुलिस अधीक्षक को आवेदन में लिखा है कि घटना के बाद से उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे और वह खुद दर-ब-दर भटक रहे हैं, भूखे-प्यासे दिन काट रहे हैं। पीड़िता को डर है कि उनका पति, जो बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है और सिलाई का काम करता है, बहन को बेच देगा या उसकी हत्या कर देगा। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी पति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए गायब बहन को तलाश कर घर वापस सही सलामत लाया जाए। पीड़ित महिला नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी है।2
- नारकीय हुआ सफर: परा पातर की टूटी सड़क से ग्रामीण बेहाल, सुधार का इंतजार1
- नगर के धार्मिक स्थलों में ही मनाए अंग्रेजी नया वर्ष समिति1
- खौफनाक हमला: एक फिर रीछ ने मुंह से काटकर किसान को किया घायल , जांघ पर गंभीर चोट! कुछ दिन पहले सियार ने किया था हमला अजयगढ़ (पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र), 29 दिसंबर: जंगल का आतंक फिर गांवों में! पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बीट झिंना से सटे ग्राम भापतपुर (कुर्मियान) में रीछ ने एक बार फिर खौफनाक हमला किया। खेत की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय जमुना कोंदर पुत्र मोहन पर 28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे रीछ ने अचानक धावा बोल दिया। रीछ ने मुंह से जांघ पर जोरदार काटा, जिससे गहरी चोटें आईं और जमुना बुरी तरह घायल हो गए। घायल जमुना ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही जंगली शियार ने उन पर हमला किया था, जिसका इलाज अभी चल रहा था कि अब रीछ ने उन्हें निशाना बनाया। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई की और 29 दिसंबर को घायल को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग पर गुस्सा: ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले निरंतर बढ़ रहे हैं। रीछ और अन्य वन्यजीव गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं। "जंगली जानवर रहवासी इलाकों में क्यों घुस रहे हैं? इन हमलों पर रोकथाम क्यों नहीं हो रही?" - ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पन्ना टाइगर रिजर्व में रीछ (स्लॉथ बेयर) की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन जंगली जानवरों के द्वारा लगतार हमला करने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मानव-वन्यजीव संघर्ष की यह घटना एक बार फिर सवाल उठा रही है कि आखिर सुरक्षित जीवन कब मिलेगा?4
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- Post by Raj Trivedi1