नानपारा में चारों ओर लहराया तिरंगा उत्तर प्रदेश,बहराइच -नानपारा में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील नानपारा परिसर में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जोहरी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया इस मौके पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका नानपारा में अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से धवजारोहण किया इस मौके पर अन्य लोग मौजूद रहे, शहादत इंटर कॉलेज में प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ तहसीलदार रविकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 1947 में देश को विदेशी शासन से स्वतंत्रता मिली। आज़ादी को बनाए रखने के लिए हमें एक मजबूत आधार की आवश्यकता थी, जो हमें भारतीय संविधान के रूप में मिला। आज़ादी हमें एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में मिली है, जिसे निभाना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर नरेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद साह, ओम पोद्दार,वरिष्ठ पत्रकार डी के श्रीवास्तव, शकील अंसारी आदि थे, कोतवाली नानपारा में कोतवाल राजनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे l राहा जनता इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण प्रबंधक अरशद खान ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रकाश चौधरी, खालिद मुर्तज़ा, आबिद अली, फूलचंद्र भारती,जिला बनाओ समिति के केशव पांडे, काजी इरशाद, सब्बीर आदि थे, शाफ्ट पेटल एकेडमी में ऐ कांत श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण शैले मिश्रा द्वारा किया गया। जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया गया l श्री शंकर इंटर कॉलेज में अध्यक्ष ओमप्रकाश च्छापडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव मुक्तिनाथ साहू सुरेश शाह मदनलाल गोयल डॉक्टर अशोक आदि रहे,मदरसा अंजुमन इस्लामिया में मौलाना अफजल नदवी ने ध्वजारोहण किया किया,मजहरूल उलूम में मौलाना इलियास ने ध्वजारोहण किया l नगर के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी, रैली निकाली गई किसान यूनियन के किसानों ने करीब 100 ट्रैक्टरों की रैली निकाल गणतंत्र दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र रही l
नानपारा में चारों ओर लहराया तिरंगा उत्तर प्रदेश,बहराइच -नानपारा में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील नानपारा परिसर में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जोहरी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया इस मौके पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका नानपारा में अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से धवजारोहण
किया इस मौके पर अन्य लोग मौजूद रहे, शहादत इंटर कॉलेज में प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ तहसीलदार रविकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 1947 में देश को विदेशी शासन से स्वतंत्रता मिली। आज़ादी को बनाए रखने के लिए हमें एक मजबूत आधार की आवश्यकता थी, जो हमें भारतीय संविधान के रूप में मिला। आज़ादी हमें एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में मिली है, जिसे निभाना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर नरेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद साह, ओम पोद्दार,वरिष्ठ
पत्रकार डी के श्रीवास्तव, शकील अंसारी आदि थे, कोतवाली नानपारा में कोतवाल राजनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे l राहा जनता इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण प्रबंधक अरशद खान ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रकाश चौधरी, खालिद मुर्तज़ा, आबिद अली, फूलचंद्र भारती,जिला बनाओ समिति के केशव पांडे, काजी इरशाद, सब्बीर आदि थे, शाफ्ट पेटल एकेडमी में ऐ कांत श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण शैले मिश्रा द्वारा किया गया। जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने
ध्वजारोहण किया गया l श्री शंकर इंटर कॉलेज में अध्यक्ष ओमप्रकाश च्छापडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव मुक्तिनाथ साहू सुरेश शाह मदनलाल गोयल डॉक्टर अशोक आदि रहे,मदरसा अंजुमन इस्लामिया में मौलाना अफजल नदवी ने ध्वजारोहण किया किया,मजहरूल उलूम में मौलाना इलियास ने ध्वजारोहण किया l नगर के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी, रैली निकाली गई किसान यूनियन के किसानों ने करीब 100 ट्रैक्टरों की रैली निकाल गणतंत्र दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए जो आकर्षण का केंद्र रही l
- उत्तर प्रदेश बहराइच, नानपारा गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए (एसएसबी) ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रुपईडीहा बार्डर चेकपोस्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत दस स्कैनिंग सिस्टम लगाए गए हैं इससे सुरक्षा मानकों में वृद्धि होगी और सीमा पार करने वाले हजारों यात्रियों को लंबी लाइन में खडे होने से राहत मिलेगी। मालूम हो भारत - नेपाल के बीच खुली सीमा के कारण प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। रुपईडीहा एसएसबी सीमा चौकी प्रदेश की प्रमुख सीमा चौकियों में एक है, जहां यात्रियों की भारी भीड़ के कारण लंबी लाइन लग जाती थी। पहले सिर्फ दो ही सिस्टम लगे थे जिससे जांच के कारण देरी होती थी यात्रियों को इंतजार करना पड़ता था। अब एसएसबी ने समस्या का समाधान निकालते हुए चेकपोस्ट के दोनों और 10 अत्याधुनिक स्कैनिंग सिस्टम स्थापित किए है गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। रुपईडीहा सीमा चेकपोस्ट एसएसबी की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावात के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है।2
- सुनील कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सिरसिया जनपद श्रावस्ती की तरफ से गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं1
- बहराइच प्रधान प्रतिनिधि रामधीरज बरूही टेपरी की तरफ से गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।1
- Uttar Pradesh UP 40 Bahraich1
- आवास संबधित जरूरी सुचना, सुने 👇👇👇 #AzadiFromCybercrime #1930Helpline #ThinkBeforeClick #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- 26 January ka gana sunane ka kya1
- आवास संबधित जरूरी सुचना, सुने 👇👇👇 #AzadiFromCybercrime #1930Helpline #ThinkBeforeClick #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- जनपद सीतापुर के गोंडा देवरिया बाबा बालक राम इंटर कॉलेज में सोमवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को विद्यालय परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उन्हें उपहार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अमर बहादुर सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने पूरे सम्मान एवं गर्व के साथ सहभागिता की। समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमर बहादुर ने सभी बच्चों को उपहार वितरित किए। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर ग्राम के सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव समाजसेवी रवि अवस्थी अध्यापक नीरज यादव वीरेंद्र शुक्ला जे बी सिंह सहित कई वरिष्ठ लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।1
- डाक्टर अरूण कुमार पाठक डायरेक्टर देव आई हॉस्पिटल डुमरियागंज रोड उतरौला जनपद बलरामपुर3