Shuru
Apke Nagar Ki App…
Uttar Pradesh UP 40 Bahraich
AIMIM SHAFIk KHAN
Uttar Pradesh UP 40 Bahraich
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Uttar Pradesh UP 40 Bahraich1
- आवास संबधित जरूरी सुचना, सुने 👇👇👇 #AzadiFromCybercrime #1930Helpline #ThinkBeforeClick #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- मिहीपुरवा (बहराइच)। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से प्रवेक्षक डॉ. विपिन बिहारी ने नैनिहा, अमृतपुर बोझिया, सेमरहना, धर्मपुर, महाराज सिंह नगर, बेझा सहित अन्य गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) से मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उनकी कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में सेमरहना गांव में BLO विनय कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रवेक्षक ने BLO को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं। साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण को प्राथमिकता देने तथा मतदाता सूची में नाम, पता अथवा अन्य विवरणों में मौजूद त्रुटियों के संशोधन का कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. विपिन बिहारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची का होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी गंभीरता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। निरीक्षण के दौरान प्रवेक्षक ने स्थानीय स्तर पर उपस्थित कर्मचारियों से भी संवाद किया और मतदाता सूची सुधार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।1
- जिला बहराइच थाना मोतीपुर ब्लॉक बल्हा तहसील मिहींपुरवा ग्राम सभा खैरी समैसा में बानी पानी टंकी के अंदर जाकर देखा गया वहां पर गंदगी से भरा हुआ था दैनिक भास्कर से विनय सिंह की खबर1
- उत्तर प्रदेश बहराइच, नानपारा गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए (एसएसबी) ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रुपईडीहा बार्डर चेकपोस्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत दस स्कैनिंग सिस्टम लगाए गए हैं इससे सुरक्षा मानकों में वृद्धि होगी और सीमा पार करने वाले हजारों यात्रियों को लंबी लाइन में खडे होने से राहत मिलेगी। मालूम हो भारत - नेपाल के बीच खुली सीमा के कारण प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। रुपईडीहा एसएसबी सीमा चौकी प्रदेश की प्रमुख सीमा चौकियों में एक है, जहां यात्रियों की भारी भीड़ के कारण लंबी लाइन लग जाती थी। पहले सिर्फ दो ही सिस्टम लगे थे जिससे जांच के कारण देरी होती थी यात्रियों को इंतजार करना पड़ता था। अब एसएसबी ने समस्या का समाधान निकालते हुए चेकपोस्ट के दोनों और 10 अत्याधुनिक स्कैनिंग सिस्टम स्थापित किए है गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। रुपईडीहा सीमा चेकपोस्ट एसएसबी की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावात के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है।2
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- गणतंत्र दिवस को लेकर नापाक साजिश का मिला इनपुट, बॉर्डर पर हाई अलर्ट देश विरोधी तत्वों द्वारा राष्ट्रीय माहापर्व गणतंत्र दिवस पर नापाक साजिश का इनपुट मिलने के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दोनों देशों की सरहद पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान मैदानी इलाकों से लेकर भीषण जंगलों की खाक छान रहे हैं। इसी के साथ डॉग स्क्वायड की टीम संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर है। रुपईडीहा सीमा पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं वाहिनी की पूरी बटालियन हर आने जाने वालों के ऊपर बारीकी से निगाहें बनाये हुए है। नेपाल की तरफ से आने वाले हर एक नागरिक की सघनता से जाँच की जा रही है। यही नही सीमा क्षेत्र के आसपास जंगलों में भी सशस्त्र सीमा बल के जवान हाथ मे इंसास रायफल लेकर हर रास्ते हर पगडंडियों से आनेजाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देश मे किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की साजिश रचे जाने का इनपुट मिलने के बाद से सीमा पर गस्त की फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा से जुड़े हर वो क्षेत्र चाहे मैदानी इलाका हो या जंगल का क्षेत्र हो या फिर बॉर्डर का रिहायशी इलाका सभी जगहों पर एसएसबी के जवानों द्वारा कड़ी पहरेदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है लिहाजा हर साजिश को नाकाम करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।1
- आवास संबधित जरूरी सुचना, सुने 👇👇👇 #AzadiFromCybercrime #1930Helpline #ThinkBeforeClick #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1