एनएमडीसी के झूठे वादे उजागर 15 दिन में ही बंद किया पानी छिड़काव, जनता के साथ खुला छल और दोहरी नीति दोहरी चरित्र जग जाहिर हो गया अब रिपोर्ट / रवि सरकार किरंदुल की आम जनता आज एनएमडीसी की दोहरी चरित्र और झूठे वादों को साफ़ देख रही है, जनता की गंभीर समस्या को देखते हुए किए गए वादे केवल दिखावा साबित हुए, मात्र 15 दिनों तक सड़क पर पानी का छिड़काव कर एनएमडीसी ने यह सिद्ध कर दिया कि उसे जनता की तकलीफ से कोई वास्तविक सरोकार नहीं है, हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की मांग पर 10 दिसंबर 2025 से किरंदुल चार नंबर चौक से बस स्टैंड तक सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया था, जिसे 25 दिसंबर 2025 को अचानक बंद कर दिया गया, 12 दिसंबर 2025 को एनएमडीसी के ईडी सर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें बताया गया कि सड़क पर उड़ती धूल से आम जनता, बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर कितनी परेशानी झेल रहे हैं,उस समय ईडी सर,अन्य सीनियर इंजीनियरों तथा सिविल विभाग के एचओडी पांडे सर द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि पानी का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा, लेकिन यह आश्वासन भी एनएमडीसी के अन्य वादों की तरह झूठा साबित हुआ, स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लक्ष्मी देवी जी के पुत्र अजय ठाकुर जी के असमय निधन के बाद एनएमडीसी की भूमिका को लेकर पत्रकार रवि सरकार द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया उनके खबर के आते ही एनएमडीसी प्रबंधन ने बच्चों जैसी नाराज़गी दिखाते हुए उसी दिन से जनता के इलाके में पानी का छिड़काव पूरी तरह बंद कर दिया, **आज हालात यह हैं कि एनएमडीसी के अपने क्षेत्र और कर्मचारियों के लिए नियमित पानी का छिड़काव जारी है** जबकि चार नंबर चौक से बंगाली कैंप होते हुए किरंदुल बस स्टैंड तक पूरी तरह छिड़काव बंद है, टैंकर चालकों को सुपरवाइजरों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता वाले क्षेत्रों में पानी न डाला जाए, यह कैसी दोहरी नीति है? क्या इसी सड़क से एनएमडीसी और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों की भारी गाड़ियां नहीं गुजरतीं? क्या उनसे धूल नहीं उड़ती? क्या यहां रहने वाली गरीब जनता इंसान नहीं है? **एनएमडीसी केवल अपने अधिकारियों और वर्करों के लिए चिंतित है, लेकिन आम जनता की सेहत और जीवन से उसे कोई मतलब नहीं। यही एनएमडीसी की असली मानसिकता को उजागर करता है** **खुली चेतावनी** हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड रवि सरकार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जनता को इसी तरह परेशान किया गया, तो हर संस्था, हर वर्ग और हर आम नागरिक को जागरूक कर सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा, कोई भी गाड़ी यहां से नहीं चलने दी जाएगी, यह लड़ाई लंबी होगी और जरूरत पड़ी तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, **साथ ही बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन को भी चेताया जाता है कि नगर के प्रति अपने दायित्व निभाएं, यदि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से उड़ने वाली धूल की जिम्मेदारी नहीं ली गई, तो जनता स्वयं सड़कों पर बैठेगी** **एनएमडीसी प्रबंधन को स्पष्ट संदेश है कि** जनता का सब्र अब टूटने की कगार पर है, यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस बार आर-पार की लड़ाई होगी और एनएमडीसी को जनता के सामने आईना दिखाया जाएगा, यह चेतावनी है हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की, जनता के साथ मिलकर इस बार निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी
एनएमडीसी के झूठे वादे उजागर 15 दिन में ही बंद किया पानी छिड़काव, जनता के साथ खुला छल और दोहरी नीति दोहरी चरित्र जग जाहिर हो गया अब रिपोर्ट / रवि सरकार किरंदुल की आम जनता आज एनएमडीसी की दोहरी चरित्र और झूठे वादों को साफ़ देख रही है, जनता की गंभीर समस्या को देखते हुए किए गए वादे केवल दिखावा साबित हुए, मात्र 15 दिनों तक सड़क पर पानी का छिड़काव कर एनएमडीसी ने यह सिद्ध कर दिया कि उसे जनता की तकलीफ से कोई वास्तविक सरोकार नहीं है, हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की मांग पर 10 दिसंबर 2025 से किरंदुल चार नंबर चौक से बस स्टैंड तक सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया था, जिसे 25 दिसंबर 2025 को अचानक बंद कर दिया गया, 12 दिसंबर 2025 को एनएमडीसी के ईडी सर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें बताया गया कि सड़क पर उड़ती धूल से आम जनता, बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर कितनी परेशानी झेल रहे हैं,उस समय ईडी सर,अन्य सीनियर इंजीनियरों तथा सिविल विभाग के एचओडी पांडे सर द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि पानी का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा, लेकिन यह आश्वासन भी एनएमडीसी के अन्य वादों की तरह झूठा साबित हुआ, स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लक्ष्मी देवी जी के पुत्र अजय ठाकुर जी के असमय निधन के बाद एनएमडीसी की भूमिका को लेकर पत्रकार रवि सरकार द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया उनके खबर के आते ही एनएमडीसी प्रबंधन ने बच्चों जैसी नाराज़गी दिखाते हुए उसी दिन से जनता के इलाके में पानी का छिड़काव पूरी तरह बंद कर दिया, **आज हालात यह हैं कि एनएमडीसी के अपने क्षेत्र और कर्मचारियों के लिए नियमित पानी का छिड़काव जारी है** जबकि चार नंबर चौक से बंगाली कैंप होते हुए किरंदुल बस स्टैंड तक पूरी तरह छिड़काव बंद है, टैंकर चालकों को सुपरवाइजरों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता वाले क्षेत्रों में पानी न डाला जाए, यह कैसी दोहरी नीति है? क्या इसी सड़क से एनएमडीसी और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों की भारी गाड़ियां नहीं गुजरतीं? क्या उनसे धूल नहीं उड़ती? क्या यहां रहने वाली गरीब जनता इंसान नहीं है? **एनएमडीसी केवल अपने अधिकारियों और वर्करों के लिए चिंतित है, लेकिन आम जनता की सेहत और जीवन से उसे कोई मतलब नहीं। यही एनएमडीसी की असली मानसिकता को उजागर करता है** **खुली चेतावनी** हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड रवि सरकार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जनता को इसी तरह परेशान किया गया, तो हर संस्था, हर वर्ग और हर आम नागरिक को जागरूक कर सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा, कोई भी गाड़ी यहां से नहीं चलने दी जाएगी, यह लड़ाई लंबी होगी और जरूरत पड़ी तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, **साथ ही बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन को भी चेताया जाता है कि नगर के प्रति अपने दायित्व निभाएं, यदि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से उड़ने वाली धूल की जिम्मेदारी नहीं ली गई, तो जनता स्वयं सड़कों पर बैठेगी** **एनएमडीसी प्रबंधन को स्पष्ट संदेश है कि** जनता का सब्र अब टूटने की कगार पर है, यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस बार आर-पार की लड़ाई होगी और एनएमडीसी को जनता के सामने आईना दिखाया जाएगा, यह चेतावनी है हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की, जनता के साथ मिलकर इस बार निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी
- एनएमडीसी के झूठे वादे उजागर 15 दिन में ही बंद किया पानी छिड़काव, जनता के साथ खुला छल और दोहरी नीति दोहरी चरित्र जग जाहिर हो गया अब रिपोर्ट / रवि सरकार किरंदुल की आम जनता आज एनएमडीसी की दोहरी चरित्र और झूठे वादों को साफ़ देख रही है, जनता की गंभीर समस्या को देखते हुए किए गए वादे केवल दिखावा साबित हुए, मात्र 15 दिनों तक सड़क पर पानी का छिड़काव कर एनएमडीसी ने यह सिद्ध कर दिया कि उसे जनता की तकलीफ से कोई वास्तविक सरोकार नहीं है, हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की मांग पर 10 दिसंबर 2025 से किरंदुल चार नंबर चौक से बस स्टैंड तक सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया था, जिसे 25 दिसंबर 2025 को अचानक बंद कर दिया गया, 12 दिसंबर 2025 को एनएमडीसी के ईडी सर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें बताया गया कि सड़क पर उड़ती धूल से आम जनता, बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर कितनी परेशानी झेल रहे हैं,उस समय ईडी सर,अन्य सीनियर इंजीनियरों तथा सिविल विभाग के एचओडी पांडे सर द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि पानी का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा, लेकिन यह आश्वासन भी एनएमडीसी के अन्य वादों की तरह झूठा साबित हुआ, स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लक्ष्मी देवी जी के पुत्र अजय ठाकुर जी के असमय निधन के बाद एनएमडीसी की भूमिका को लेकर पत्रकार रवि सरकार द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया उनके खबर के आते ही एनएमडीसी प्रबंधन ने बच्चों जैसी नाराज़गी दिखाते हुए उसी दिन से जनता के इलाके में पानी का छिड़काव पूरी तरह बंद कर दिया, **आज हालात यह हैं कि एनएमडीसी के अपने क्षेत्र और कर्मचारियों के लिए नियमित पानी का छिड़काव जारी है** जबकि चार नंबर चौक से बंगाली कैंप होते हुए किरंदुल बस स्टैंड तक पूरी तरह छिड़काव बंद है, टैंकर चालकों को सुपरवाइजरों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता वाले क्षेत्रों में पानी न डाला जाए, यह कैसी दोहरी नीति है? क्या इसी सड़क से एनएमडीसी और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों की भारी गाड़ियां नहीं गुजरतीं? क्या उनसे धूल नहीं उड़ती? क्या यहां रहने वाली गरीब जनता इंसान नहीं है? **एनएमडीसी केवल अपने अधिकारियों और वर्करों के लिए चिंतित है, लेकिन आम जनता की सेहत और जीवन से उसे कोई मतलब नहीं। यही एनएमडीसी की असली मानसिकता को उजागर करता है** **खुली चेतावनी** हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड रवि सरकार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जनता को इसी तरह परेशान किया गया, तो हर संस्था, हर वर्ग और हर आम नागरिक को जागरूक कर सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा, कोई भी गाड़ी यहां से नहीं चलने दी जाएगी, यह लड़ाई लंबी होगी और जरूरत पड़ी तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, **साथ ही बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन को भी चेताया जाता है कि नगर के प्रति अपने दायित्व निभाएं, यदि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से उड़ने वाली धूल की जिम्मेदारी नहीं ली गई, तो जनता स्वयं सड़कों पर बैठेगी** **एनएमडीसी प्रबंधन को स्पष्ट संदेश है कि** जनता का सब्र अब टूटने की कगार पर है, यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस बार आर-पार की लड़ाई होगी और एनएमडीसी को जनता के सामने आईना दिखाया जाएगा, यह चेतावनी है हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड, बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर के संयोजक रवि सरकार की, जनता के साथ मिलकर इस बार निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी1
- बस्तर एसपी ने कहा नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं, बस्तर एसपी ने सजा की जानकारी वर्ष 2025 में एनडीपीएस के 83 मामलों में 127 आरोपी गिरफ्तार1
- जंगल कटे, सड़क टूटी — कब जागेंगे छत्तीसगढ़िया ? जंगल बचाओ, सड़क बनवाओ! विकास नहीं, विनाश हो रहा है!1
- मोमोज़ के साथ खाई जाने वाली मेयोनेज़ का सच सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया कि मेयोनेज़ असल में ज़्यादातर तेल होती है। फूड साइंस के अनुसार, इसमें कम से कम 65% वेजिटेबल ऑयल होता है। यानी हल्के दिखने वाले मोमोज़, मेयोनेज़ के साथ ऑयल-बॉम्ब बन जाते हैं। #Momos #Mayonnaise #FoodTruth #ViralReel #StreetFood #DidYouKnow #FoodFacts #HealthAlert1
- हैप्पी बर्थडे1
- Post by User33591
- अभनपुर ब्रेकिंग इंस्टाग्राम से बहला-फुसलाकर 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म https://youtube.com/shorts/sxgDOjb43vI?si=YXdP-Fugop5t0r_k1
- क्रिसमस ट्रॉफी 2025 नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य शामिल हुए ..1