बलरामपुर नगर में अस्पताल रोड के पास सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त। बलरामपुर। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर किए गए स्थायी निर्माण को हटाते हुए बाबा के चबूतरे को ध्वस्त किया गया। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि नगर की किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का स्थायी निर्माण अथवा आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाला अवरोध नहीं रहेगा।नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने अम्बेडकर तिराहे से मेजर चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया । कार्रवाई के समय नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से किए गए निर्माण यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं,जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वयं आगे आकर सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाएं,अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगर को सुचारू,स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आम जनमानस को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। #बलरामपुर #उतरौला #पचपेड़वा #तुलसीपुर #गोण्डा
बलरामपुर नगर में अस्पताल रोड के पास सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त। बलरामपुर। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर किए गए स्थायी निर्माण को हटाते हुए बाबा के चबूतरे को ध्वस्त किया गया। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि नगर की किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का स्थायी निर्माण अथवा आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाला अवरोध नहीं रहेगा।नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने अम्बेडकर तिराहे से मेजर चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया । कार्रवाई के समय नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से किए गए निर्माण यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं,जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वयं आगे आकर सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाएं,अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगर को सुचारू,स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आम जनमानस को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। #बलरामपुर #उतरौला #पचपेड़वा #तुलसीपुर #गोण्डा
- जांच रिपोर्ट में देशी घी व गाय के घी के सभी नमूने मिले अधोमानक व असुरक्षित जनपद में 20 दिसम्बर की रात्रि में की गई थी छापामारी की कार्रवाई बहराइच । सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. अमर सिंह वर्मा ने बताया कि 20 दिसम्बर 2025 की रात को मोहल्ला सालारपुर, निकट महम्दा रेलवे क्रासिंग, बहराइच स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर विभाग द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई में वेरोना प्रोडक्ट्स प्रा.लि. राजकोट गुजरात द्वारा ब्रजवासी ब्राण्ड के देशी घी एवं गाय के घी के जो नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किये गये थे उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि ब्रजवासी ब्राण्ड के बैच संख्या वीजी-010 देशी घी 500 मि.ली के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 देशी घी 15 कि.ग्रा. टिन पैक, बैच संख्या वीजी-012 गाय का घी 500 मि.ली. के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 गाय का घी 500 मि.ली. पैक में तथा बैच संख्या वीजी-012 देशी घी 500 मि.ली. पैक में भेजे गये थे। खाद्य विश्लेषक लखनऊ की जांच रिपोर्ट में सभी नमूने अधोमानक व असुरक्षित श्रेणी के पाये गये हैं। सहायक आयुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि उपरोक्त खाद्य पदार्थ को मानव उपभोग हेतु जनपद में तत्काल प्रभाव से विक्रय/निर्माण/पैकेजिंग को अगले आदेशों तक प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में उक्त खाद्य पदार्थ का विक्रय करते पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता/खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा-26 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।1
- आज नगर पंचायत रूपईडीहा मे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया #बांग्लादेश3
- युवक पर दबंग ने किया तलवार से हमला। बहराइच मटेरा थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा गांव में आज एक दबंग ने एक ग्रामीण पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवक के सर में तलवार लगने से जख्म हो गया दिनेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ जैन सिसवारा निवासी अपने चाचा के घर गया था तभी किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने पर दर्शन पुरवा निवासी टिंकू सिंह ने युवक के ऊपर तलवार से हमला करके घायल कर दिया जिसकी सूचना दिनेश कुमार ने मटेरा थाना प्रभारी को दी है इस संबंध में मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि सूचना मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है2
- “मेरे छोटे-छोटे बच्चे पूरी रात रोते और चीखते रहते हैं…” ग़ज़ा पट्टी में आए भीषण तूफ़ान के सामने फ़िलिस्तीनी परिवार बिल्कुल बेबस खड़े हैं। तेज़ ठंड, बारिश और आंधी के बीच माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने में असमर्थ हैं। खुले आसमान और फटे हुए तंबुओं में रह रहे मासूम बच्चों की हालत दिल दहला देने वाली है।1
- कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु समाजसेवी ने गांव कटारी में बांटे कम्बल।1
- हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान द्वारा आयोजित संगोष्ठी अयोध्या के श्रृंगार हाट स्थित वैद जी के मंदिर रघुनाथ भवन में हुआ सम्पन्न1
- प्रतिभा सम्मान समारोह। #BreakingNews #balrampurnews #BreakingNewsHindi1
- *बहराइच में सड़क हादसे में मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया* बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र के आसुआ मटेरा निवासी 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र उत्तम लाल बहराइच से बाइक से घर जा रहे थे। विश्ववरीया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि शिवकुमार किसी काम से बहराइच आए थे और वापस घर जा रहे थे। घटना से परिवार में मचा है हाहाकार। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।3
- महिलाओं व बच्चों को मटेरा थाने की पुलिस जागरूक करते हुए बहू बेटियों का सम्मेलन आयोजित किया बहराइच मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम गौरा धनौली थाना मटेरा में बहु बेटी सम्मेलन आयोजित किया गया तथा महिलाओं और बच्चियों को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे मे व सामाजिक कुप्रथाओं जैसे बाल विवाह ,घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया.महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर,1090,1098 ,1076, 112 ,181, 108, Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930की जानकारी उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए दी गयी तथा सरकारी योजनाएं *जैसे कन्या सुमंगला योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री,विधवा पेंशन योजना,उज्जवला योजना की भी जानकारी दी गई। बालिकाओं को पढ़ने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया ।मिशन शक्ति टीम थाना मटेरा उपनिरीक्षक विशाल जायसवाल महिला आरक्षी निधि पासवान1